91. निम्न में से कौन वृद्धि सन्धि का उदाहरण है ?
(A) महौषधि
(C) सुधीन्द्र
(B) हिमालय
(D) गुर्वादेश
Show Answer/Hide
92. ‘नौलि ब्वारिक घुड़ट देखो’ उक्त लोकोक्ति में नौलि शब्द का हिन्दी अर्थ क्या है ?
(A) बधू
(B) नाई
(C) नवेली
(D) देखना
Show Answer/Hide
93. “भ्रमरगीत” निम्न में से किसका सबसे महत्वपूर्ण एवं काव्यात्मक अंश है ?
(A) साहित्य लहरी
(B) कवितावली
(C) सूरसागर
(D) दोहावली
Show Answer/Hide
94. ‘की बोर्ड’ और ‘माउस’ निम्न में से क्या हैं ?
(A) आउटपुट इकाई
(B) इनपुट इकाई
(C) मेमोरी इकाई
(D) कंट्रोल इकाई
Show Answer/Hide
95. निम्न में से ‘जागर’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) मनोरंजन गीत
(B) युद्ध गीत
(C) देवी-देवताओं का आह्वान कर मानव माध्यम पर अवतरित करने की प्रक्रिया
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘हिम’ सम्बन्धी नहीं है ?
(A) हिमाल
(B) हूँ
(C) हौल
(D) हूँ मुन
Show Answer/Hide
97. ‘कबीर और गाँधी’ की विधा क्या है ?
(A) खण्डकाव्य
(B) कहानी
(C) आत्मकथा
(D) निबंध
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
“जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोई बारे उजियारो करे, बढ़े अँधेरो होई ।”
(A) उत्प्रेक्षा
(B) यमक
(C) उपमा
(D) श्लेष
Show Answer/Hide
99. शब्दों के निम्न में से कौन दो प्रमुख भेद होते हैं ?
(A) विकारी – अविकारी
(B) तत्सम – तद्भव
(C) उपसर्ग – प्रत्यय
(D) कर्ता – क्रिया
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) अधिशाषी
(B) अधिसाशी
(C) अधिशासी
(D) अधिषाशी
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|