UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

Click Here To Read This Paper in English Language

21. 20 मिनट में घण्टे की सुई कितने अंश चलती है ?
(A) 5°
(B) 10°
(C) 15°
(D) 20°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. 2300 वर्ग किमी० से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है :
(A) काबेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(D) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. मुद्रा स्फीति धन के वितरण को बनाती है :
(A) समान
(B) असमान
(C) स्थिर
(D) अप्रभावित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. कुमाऊँ कमिश्नरी का मुख्यालय अल्मोड़ा स नैनीताल स्थानान्तरित किया गया था :
(A) 1842 ई० में
(B) 1857 ई० में
(C) 1911 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव नियुक्त किया जाता है :
(A) सुरक्षा परिषद द्वारा
(B) महासभा द्वारा
(C) सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा
(D) महासभा की सिफारिश पर सुरक्षा परिषद द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. चम्पावत तहसील को पिथौरागढ़ जनपद में सम्मिलित किया गया था :
(A) 18 जून 1965 ई० को
(B) 13 मई 1972 ई० को
(C) 24 फरवरी 1960 ई० को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. निम्न में से लवण रहित झील है :
(A) वॉन झील
(B) साँभर झील
(C) डल झील
(D) सोमुरीरी झील

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक बैरिस्टर मुकुन्दीलाल द्वारा लिखित नहीं है?
(A) गढ़वाल पेंटिंग्स
(B) गढ़वाल चित्रशैली – एक सर्वेक्षण
(C) सम नोट्स ऑन मोलाराम
(D) गढ़वाल स्कूल ऑफ पेंटिंग्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. एक पंक्ति में सुरेश दायें से 15वां एवं बायें से 16वां है, तो कितने व्यक्ति और शामिल किये जायें कि उस पंक्ति में कुल 50 व्यक्ति हो जायें ?
(A) 19
(B) 21
(C) 20
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. बैटन द्वारा नौवीं भू-व्यवस्था कब लागू की गयी थी ?
(A) 1825 ई०
(B) 1850 ई०
(C) 1860 ई०
(D) 1840 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. आयातक निर्यातक कोड (आई०ई०सी०) को ऑनलाइन सरलीकृत व्यवस्था में शुरु किया गया था :
(A) जनवरी 2014 ई० में
(B) फरवरी 2015 ई० में
(C) मार्च 2016 ई० में
(D) अप्रैल 2017 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित में से ‘श्रृंगकंठ दर्रा’ किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
(A) पिथौरागढ़ – तिब्बत
(B) चमोली – पिथौरागढ़
(C) उत्तरकाशी – हिमाचल प्रदेश
(D) बागेश्वर – पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. बंगाल में पाल वंश का संस्थापक था :
(A) महिपाल
(B) गोपाल
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्न ग्रिड में प्रश्न चिह्न के स्थान पर संख्या आयेगी :

9 3 7
12 2 9
13 5 ?
1404 30 504

(A) 5
(B) 8
(C) 15
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नलिखित में से किस टिहरी नरेश ने पृथक उत्तराखण्ड राज्य के लिए आंदोलन छेड़ा था ?
(A) मनुजेन्द्र शाह
(B) नरेन्द्र शाह
(C) मानवेन्द्र शाह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. यदि बीते हुए कल से पहले का दिन शनिवार था, तो आगामी कल के बाद सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) वृहस्पतिवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. कुमाऊँ और गढ़वाल दो पृथक जिले कब बनाये गये थे ?
(A) सन् 1839 ई० में
(B) सन् 1829 ई० में
(C) सन् 1849 ई० में
(D) सन् 1825 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. जब न्यायालय को लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसे पद पर नियुक्त हो गया है, जिस पर उसका कोई कानूनी हक नहीं है, तब न्यायालय उसे उस पद पर कार्य करने से रोक देता है :
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण द्वारा
(B) परमादेश द्वारा
(C) निषेध आदेश द्वारा
(D) अधिकार पृच्छा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. 1812 ई० में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भूमि खरीदी थी :
(A) मसूरी में
(B) बागेश्वर में
(C) नैनीताल मे
(D) चमोली में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्न में से कौन-सा कथन अर्थ आब्जर्वेशन सैटेलाइट कार्टोसैट-3 के संदर्भ में गलत है?
(A) यह ध्रुवीय उपग्रह है।
(B) इसे श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया
(C) यह कार्टोसैट श्रृंखला का दूसरा उपग्रह है
(D) यह तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है जो कि उच्च रिजोल्यूशन वाला है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12 Comments

    • नवां भूमि बंदोबस्त (1842 – 46) तक बेटन द्वारा कराया गया था,
      यह 1840 आयोग के अनुसार अधिकारिक उत्तरकुंजी के अनुसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!