UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

41. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं ?
(A) देवदार
(B) यूकेलिप्टस
(C) चीड़
(D) स्पूस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. मराठा साम्राज्य का प्रथम पेशवा कौन था ?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) अम्बाजी
(C) बाजीराव प्रथम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. बेराइट्स खनिज उत्तराखण्ड के किस जनपद में पाया जाता है ?
(A) देहरादून मे
(B) उत्तरकाशी में
(C) नैनीताल में
(D) पौड़ी गढ़वाल में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यदि 5 x 4 = 15, 7 x 8 = 49, 6 x 5 = 24, हो तो 8 x 4 का मान होगा :
(A) 26
(B) 24
(C) 28
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. डोकरियानी हिमनद स्थित है :
(A) टोंस बेसिन में
(B) मंदाकिनी बेसिन में
(C) अलकनंदा बेसिन में
(D) भागीरथी बेसिन में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्नलिखित में से ‘पर्यावरण की सुरक्षा’ का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में है?
(A) समवर्ती सूची में
(B) संघ सूची में
(C) राज्य सूची में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. वर्ष 2019 का फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार उत्तराखण्ड की किस नर्स को दिया गया
(A) सिस्टर सुनीता रावत गोयल
(B) शकुन्तला डी०बी०
(C) एल्लिमा कोरा
(D) आर० सुकुमारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. हार्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) नागालैण्ड
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. 1962 ई० में नरेन्द्र महाविद्यालय (टिहरी गढ़वाल) की स्थापना की थी :
(A) मंगला देवी उपाध्याय ने
(B) चन्द्रा पंवार ने
(C) कमलेंदुमति शाह ने
(D) राजेश्वरी सजवाण ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर संख्या आयेगी :
2, 8, 14, 26, 38, 56, ?
(A) 78
(B) 74
(C) 80
(D) 75

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. 1871 ई० में अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किया :
(A) गौरादत्त जोशी ने
(B) सानन्द मेलवान ने
(C) इख्तियार अली ने
(D) बुद्धिबल्लभ पंत ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. बैलाडीला खान प्रसिद्ध है :
(A) लौह अयस्क के लिए
(B) सोने के लिए
(C) बॉक्साइट के लिए
(D) ताँबे के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. उत्तराखण्ड में प्रमुख शब्द ‘ढाकर’ सम्बन्धित था :
(A) पर्यटन यात्रा से
(B) साहसिक यात्रा से
(C) धार्मिक यात्रा से
(D) व्यापार यात्रा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. किस वंश के शासन काल में ‘अवन्ति’ राज्य मगध साम्राज्य का हिस्सा बन गया ?
(A) हर्यक वंश में
(B) शिशुनाग वंश में
(C) नंद वंश में
(D) मौर्य वंश में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्नलिखित में से बद्री दत्त पाण्डेय किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गये थे?
(A) चम्पावत – सन् 1955 ई०
(B) नैनीताल – सन् 1956 ई०
(C) पिथौरागढ़ – सन् 1955 ई०
(D) अल्मोड़ा – सन् 1955 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. वह मेमोरी, जिसमें डाटा को पराबैंगनी प्रकाश से मिटाया या नष्ट किया जा सकता है, कहलाती है :
(A) PROM
(B) Flash ROM
(C) EEPROM
(D) EPROM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. ‘कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा’ की स्थापना की :
(A) देवी दत्त पंत ने
(B) चन्द्र सिंह ने
(C) पी०सी० जोशी ने
(D) गोविन्द सिंह मेहरा ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 2 अक्टूबर को
(B) 5 दिसम्बर को
(C) 24 दिसम्बर को
(D) 24 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. दानपुरिया बोली निम्नलिखित में से किस जनपद में बोली जाती है ?
(A) बागेश्वर में
(B) चमोली में
(C) उत्तरकाशी में
(D) चम्पावत में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. कोंकण रेलवे निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) महाराष्ट्र – गोवा – कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र – कर्नाटक – केरल
(C) महाराष्ट्र – केरल – गोवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12 Comments

    • नवां भूमि बंदोबस्त (1842 – 46) तक बेटन द्वारा कराया गया था,
      यह 1840 आयोग के अनुसार अधिकारिक उत्तरकुंजी के अनुसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!