UKSSSC VDO 2016

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा वर्ष 2016 Solved Paper

81. असंगत शब्द चुनिये?
(A) बैट
(B) रन
(C) कैच
(D) पंच

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

82. इन्सूलिन हारमोन निम्न द्वारा स्त्रावित होता है?
(A) आमाशय
(B) आँत
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

83. रिक्त स्थान भरे
1, 4, 9, 16, 25, __ ,49
(A) 30
(B) 35
(C) 36
(D) 37

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

84. निम्नलिखित में लुप्त अक्षर होगा
A C A E A G A I A ?
(A) I
(B) J
(C) K
(D) L

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

85. चित्र में प्रश्नवाचक चिन्ह स्थान पर कौन सा अंक आयेगा?
uksssc vdo
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

86. एक परीक्षा में आभा ने रिया से ज्यादा अंक पाये और राहुल ने आभा से कम अंक प्राप्त किये तो सबसे कम अंक किसने पाये?
(A) आभा
(B) रिया
(C) राहुल
(D) जानकारी पर्याप्त नहीं हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

87. यदि M का अर्थ +, N का अर्थ – और P का अर्थ × हो तो:
15 N 10 P 3 M 5 P 4 = ?
(A) 15
(B) 5
(C) 10
(D) 60

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

88. 3 के प्रथम पाँच गुणकों का योग होता है?
(A) 45
(B) 65
(C) 75
(D) 90

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

89. सुनीता एक घण्टे में 2700 शब्द टाईप कर सकती हैं। 3 मिनट में वह कितने शब्द टाईप करेगी?
(A) 125 शब्द
(B) 200 शब्द
(C) 180 शब्द
(D) 135 शब्द

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

90. छात्रों की औसत आयु 17 वर्ष हैं। यदि इसमें हम अध्यापक की आयु भी जोड़ दे तो यह औसत एक वर्ष बढ़ जाता हैं, तो अध्यापक की उम्र कितने वर्ष होगी?
(A) 43
(B) 35
(C) 40
(D) 45

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

91. एक टोकरे में 400 अण्डे हैं। इसमें से 8 दर्जन सड़ गये। टोकरे में सही अण्डों का प्रतिशत निकालिये?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 68 प्रतिशत
(C) 76 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

92. निम्न में से कौन मौलिक मात्रा है?
(A) आयतन
(B) गति
(C) क्षेत्रफल
(D) लम्बाई

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

93. किस ताल को भाई बहन ताल भी कहा जाता है?
(A) मासर ताल
(B) यम ताल
(C) सिद्ध ताल
(D) नरसिंह ताल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

94. तीन अलग-अलग चैराहों पर ट्रेफिक की बत्तियाँ क्रमशः प्रत्येग 48 सेकण्ड, 72 सेकण्ड तथा 108 सेकण्ड पर बदली है। यदि वे सुबह 7 बजे एक साथ बदलती है, तो इसके पश्चात् वे फिर एक साथ कब बदलेंगी?
(A) 8 मिनट 22 सेकण्ड
(B) 10 मिनट 50 सेकण्ड
(C) 7 मिनट 12 सेकण्ड
(D) 6 मिनट 22 सेकण्ड

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

95. दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द चुनिये?
बिस्मिल्ल खान – शहनाई: रविशंकर – ?
(A) सरोद
(B) सितार
(C) बाँसुरी
(D) संतूर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

96. यदि March का कोड LZQBG हो, तो April का कोड क्या होगा?
(A) ZOQHK
(B) ZQOHK
(C) ZQOJK
(D) ZOHOK

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

97. लुधियाना को प्रत्येक चार घण्टे में एक बस जाती हैं। बस के लुधियाना रवाना होने के 20 मिनट पश्चात् इसकी घोषणा की जाती है। अगली बस 4:30 PM पर जायेगी, तो इसकी घोषणा किस समय की जायेगी?
(A) 12:40 PM
(B) 12:50 PM
(C) 12:30 PM
(D) 1:00 PM

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

98. एक 80 पैरों वाले भैसों के झुण्ड में आधी भैसों का एक सींग था एवं शेष आधी के दो सींग थे। तो इस झुण्ड में कुल कितने सींग थे?
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 30

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

99. निम्नलिखित श्रेणी में अगला अक्षर कौन सा होगा ?
Z Y X W T S R Q N M L K
(A) I
(B) H
(C) G
(D) J

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

100. एक मैदान की लम्बाई 90 मीटर तथा चैड़ाई 70 मीटर हैं। एक व्यक्ति उसके किनारे पर 4 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से चलता है। उसे 5 चक्कर लगाने में कितना समय लगेगा?
(A) 20 मिनट
(B) 24 मिनट
(C) 28 मिनट
(D) 32 मिनट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

 

Read Also … 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!