UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 18 July 2021 (1st Shift) official Answer Key

21. वह बिंदु क्या कहलाता है जिस पर एक आदर्श लीवर (नगण्य द्रव्यमान की एक हल्की छड़) अपनी लंबाई के बराबर-बराबर कीलकित (पिवट) होता है?
(A) धारिता
(B) संवेग
(C) प्रेरकत्व
(D) आलंब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से विषमपोषी का उदाहरण कौन सा नहीं है?
(A) अपरदाहारी
(B) उत्पादक
(C) सर्वभक्षी
(D) मांसभक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल सबसे प्रबल है?
(A) H3AsO4
(B) H3AsO3
(C) H3PO3
(D) CH3COOH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. “वन्यजीव संरक्षण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार” के तहत किसका नाम दिया गया है?
(A) सलीम अली
(B) जाधव पायेंग
(C) राजेंद्र सिंह
(D) अमृता देवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. कोडेक्स एलिमेंटेरियस संयुक्त रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ/WHO) और __________ द्वारा शासित है।
(A) खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ/FAO)
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ/IMF)
(C) विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ/WMO)
(D) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ/WTO)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. जलवायु परिवर्तन के कारणों को कम करने के लिए 1997 में निम्नलिखित में से कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संधि अपनाई गई थी?
(A) नागोया प्रोटोकॉल
(B) क्योटो प्रोटोकोल
(C) रामसर सम्मेलन
(D) स्टॉकहोम सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. दूर दृष्टि-दोष वाला एक व्यक्ति पठन सामग्री को आराम से पढ़ने के लिए आँखों से कितनी दूर रख सकता है?
(A) 20 cm से 25 cm
(B) 25 cm से अधिक दूर
(C) 12 cm से 25 cm
(D) 12 cm से कम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. कार्बन चक्र में जीवाणुओं की क्या भूमिका होती है?
(A) नाइट्रोजन यौगिक का समावेश
(B) कार्बनिक यौगिकों का भंजन
(C) रसोसंश्लेषण
(D) प्रकाश संश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ऐल्डिहाइड और कीटोन से जुड़कर हाइड्रोजन साइनाइड संगत _______ बनाता है।
(A) साइनाइड
(B) ऑक्सिम
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) सायनोहाइड्रिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. वायुजीवी जीव क्या हैं?
(A) ऑक्सीजन-युक्त वातावरण में जीवित रहने और विकसित होने वाले जीव
(B) नाइट्रोजन-युक्त वातावरण में जीवित रहने और विकसित होने वाले जीव
(C) ऑक्सीजन-रहित वातावरण में जीवित रहने और विकसित होने वाले जीव
(D) फॉस्फोरिक वातावरण में जीवित रहने और विकसित होने वाले जीव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. एक रेफ्रिजरेटर में गैस के विस्तार के कारण शीतलन होता है क्योंकि ______।
(A) गैस द्वारा किया गया कार्य ऊष्मा में परिवर्तित हो जाता है
(B) ऊष्मा अधिक स्थान में फैली होती है
(C) जैसे-जैसे गैस द्वारा कार्य किया जाता है, गैस की ऊष्मा समाप्त हो जाती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. प्रथक गूँज सुनने के लिए, ध्वनि के स्रोत से अवरोध की न्यूनतम दूरी ______ होनी चाहिए।
(A) 14.9 m
(B) 15.9 m
(C) 16.8 m
(D) 17.2 m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति घोंसले बनाने के लिए ओडिशा के गहिरमाथा समुद्र तट पर प्रतिवर्ष आती है?
(A) नीलगाय
(B) ओलिव रिडली
(C) हैमरहेड शार्क
(D) चिंकारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. वे ठोस जिनकी चालकता 104 से 107 ohm-1m-1 के बीच होती है, _______ कहलाते हैं।
(A) अचालक
(B) विसंवाहक
(C) चालक
(D) अर्धचालक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. ‘सुनामी’ नाम का अर्थ हार्बर वेव (बंदरगाह तरंग) है, इसे किस भाषा से लिया गया है?
(A) संस्कृत
(B) यूनानी
(C) अरबी
(D) जापानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. दो पिंडों के बीच संघट्टन में, पिंडों पर कुल आवेग _________ होता है।
(A) समान और उसी दिशा में
(B) समान और विपरीत दिशा में
(C) असमान और विपरीत दिशा में
(D) असमान और उसी दिशा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. प्राकृतिक समर्थन सेवाओं को मूल्य टैग किसने प्रदान किया?
(A) हर्बर्ट स्पेन्सर
(B) अर्न्स्ट हेकल
(C) रॉबर्ट कोस्टान्ज़ा
(D) विक्टर हेन्सेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. निम्नलिखित में से किस राशि में दिशा और परिमाण दोनों होते हैं?
(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) चाल
(D) घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. निम्नलिखित में से किस जीव का आकार लगभग 0.02-0.2 माइक्रोमीटर होता है?
(A) विषाणु
(B) प्लुरोन्यूमोनिया जैसे जीव
(C) विशिष्ट जीवाणु
(D) विशिष्ट सुकेंद्रिक कोशिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित में से कौन सी किरण की प्रकृति उदासीन होती है?
(A) बीटा किरणें
(B) अल्फ़ा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) कैथोड किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!