UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam 2020 (Answer Key)

UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam – 29 Nov 2020 (Official Answer Key)

41. अंश हरण (जब्त) खाते के शेष को चिट्ठे में पता किया जाता है:
(A) चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अंतर्गत
(B) संचय एवं अधिशेष मद के अंतर्गत
(C) अंश पूँजी खाता के अंतर्गत
(D) आरक्षित ऋण के अंतर्गत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. निम्नलिखित अनुपातों में से कौन अनुपात अच्छी स्थिति को प्रदर्शित करता है, यदि वह नीचा हो?
(A) संचालन अनुपात
(B) संचालन से लाभ अनुपात
(C) स्थायी सम्पत्ति आर्वत अनुपात
(D) चालू अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्न में से किसके द्वारा भारत में सबसे पहले आयकर लगाया गया?
(A) सर जेम्स विल्सन
(B) सर जेम्स
(C) सर न्यूटन
(D) सर ल्यूकस पेसिओलो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. ज्ञापन संयुक्त उद्यम लेखा है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) संयुक्त खाता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. एक कम्पनी का समापन होना और इसे ऐसी दूसरी कम्पनी को बेचना जिसका निर्माण इसे क्रय करने के लिए ही किया गया हो, कहलाता है :
(A) एकीकरण
(B) संविलयन
(C) वाह्य पुनर्निर्माण
(D) आन्तरिक पुनर्निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब
(A) परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई बढ़े
(B) परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई घटे
(C) उत्पादन की मात्रा बढ़े
(D) उत्पादन की मात्रा घटे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. तलपट के न मिलने की राशि को अस्थाई रूप से रखा जाता है।
(A) स्टॉक खाते में
(B) देनदार खाते में
(C) लेनदार खाते में
(D) उचन्त खाते में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. ऊँचा ऋण समता अनुपात [ऋण/समता ] परिणाम में होता है:
(A) निम्न वित्तीय जोखिम
(B) उच्च स्तरीय संचालन जोखिम
(C) उच्च स्तरीय वित्तीय जोखिम
(D) उच्च स्तरीय प्रति अंश आय (ई०पी०एस०)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. लेखांकन की रूढ़िवादिता की अवधारणा के अनुसार व्यापारिक स्कन्ध का मूल्यांकन किया जाता है :
(A) लागत मूल्य पर
(B) बाजार मूल्य पर
(C) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो अधिक हो
(D) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो कम हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. प्रधान कार्यालय द्वारा शाखा को माल भेजा गया, किंतु शाखा द्वारा खाते बंद करने की तिथि तक यह प्राप्त नहीं किया जा सका। ऐसी परिस्थितियों में प्रधान कार्यालय क्रेडिट करेगा:
(A) मार्ग में माल खाता
(B) व्यापार खाता
(C) शाखा को माल भेजने का खाता
(D) शाखा खाता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. पट्टाधारी द्वारा देय अधिकार शुल्क को आहरित किया जाता है :
(A) अधिकार शुल्क खाते में
(B) भू-स्वामी के खाते में
(C) लाभ-हानि खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. व्यापारिक खाता के नाम पक्ष के व्ययों को कहते हैं :
(A) स्थापना व्यय
(B) क्रय सम्बन्धी व्यय
(C) उत्पादक व्यय
(D) विक्रय व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. निम्न में से कौन-सी अशुद्धियाँ तलपट द्वारा प्रकट नहीं होती है
(A) क्षतिपूरक अशुद्धियाँ
(B) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(C) भूल सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नांकित सूचनाओं में से बेचे गये माल की लागत होगी:
प्रारम्भिक स्कन्ध ₹ 3,700, क्रय ₹ 1,20,000, अन्तिम स्कन्ध ₹2,500
(A) ₹23,300
(B) ₹20,800
(C) ₹22,000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. अन्तिम खातों में स्टॉक की असाधारण क्षति लिखी जाती है:
(A) केवल व्यापार खाते में
(B) केवल लाभ-हानि खाते में
(C) दोनों (A) और (B)
(D) चिढ़े में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. निम्नलिखित में कौन रोकड़ का स्रोत नहीं है?
(A) स्थायी सम्पत्तियों का क्रय
(B) संचालन से कोष
(C) ऋण पत्र का निर्गमन
(D) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. यदि देय रॉयल्टी ₹ 18,000, लघुकार्य राशि ₹ 9,000 हो, तो न्यूनतम किराया होगा :
(A) शून्य
(B) ₹9,000
(C) ₹ 18,000
(D) ₹ 27,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. किराया क्रय पद्धति में किराया क्रेता को या हस्तांतरित होता है ?
(A) सम्पत्ति का स्वामित्व
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) सम्पत्ति का स्वामित्व तथा अधिकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. प्रत्येक मद के लिए रखा गया पृथक अभिलेख जो वित्तीय विवरण में प्रदर्शित होता है, वह कहलाता है ।
(A) खाता-बही
(B) खाता
(C) खाते का चार्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. नारायण मूर्ति द्वारा प्रवर्तक सॉफ्टवेयर कम्पनी है :
(A) विप्रो
(B) इनफोसिस
(C) सत्यम
(D) एच०सी०एल०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!