61. रूपकुण्ड ताल कहाँ है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) रुद्रप्रयाग
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
62. हाल ही में विस्तार के बाद फिर खोली गई पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
(A) प्रशांत महासागर – हिन्द महासागर
(B) अटलांटिक महासागर – हिन्द महासागर
(C) प्रशांत महासागर – अटलांटिक महासागर
(D) हिन्द महासागर – आर्कटिक महासागर
Show Answer/Hide
63. हरित क्रान्ति शब्द के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) वर्गीज कुरिअन
(B) नॉर्मन बोरलॉग
(C) विलियम गॉड
(D) एम0एस0 स्वामीनाथन
Show Answer/Hide
64. प्राचीन ग्रंथों और पुराणों के अनुसार – ‘गुड़गांव का नाम बदलकर, क्या रखा गया ?
(A) गुरुओं का गांव
(B) गुड़ग्राम
(C) गुरुगांव
(D) गुरुग्राम
Show Answer/Hide
65. मृणालिनी साराभाई किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?
(A) नृत्य
(B) गायन
(C) काव्य लेखन
(D) चित्रकला
Show Answer/Hide
66. स्वर्ण मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया ?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु हरगोविन्द
Show Answer/Hide
67. जलोद पंख कहाँ निर्मित होते हैं ?
(A) डेल्टा में
(B) बाढ़ मैदान में
(C) उच्च पर्वतों में
(D) गिरिपाद में
Show Answer/Hide
68. हिमालय पर्वत माला उदाहरण है –
(A) ज्वालामुखी पर्वतमाला का
(B) अपभ्रंश पर्वतमाला का
(C) अपशिष्ट पर्वतमाला का
(D) बलित पर्वतमाला का
Show Answer/Hide
69. यदि भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों त्यागपत्र दे दें, तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के रूप में कौन कार्य करेगा ?
(A) लोक सभा स्पीकर
(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृह मंत्री
Show Answer/Hide
70. भारत में छपने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था ?
(A) कलकत्ता गजट
(B) बंगाल जर्नल
(C) बंगाल गजट
(D) कलकत्ता क्रोनिकल
Show Answer/Hide
71. ‘कबड्डी’ खेल के एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है –
(A) 05
(B) 11
(C) 09
(D) 07
Show Answer/Hide
72. आर0बी0आई0 का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Show Answer/Hide
73. हम शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन करते हैं –
(A) पेलिओग्राफी के अंतर्गत
(B) आर्कियोलॉजी के अंतर्गत
(C) एपिग्रॉफी के अंतर्गत
(D) एथनोग्रॉफी के अंतर्गत
Show Answer/Hide
74. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1883
(B) 1884
(C) 1885
(D) 1886
Show Answer/Hide
75. निम्न में से किस खेल को ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) बॉलीवाल
Show Answer/Hide
76. आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी कहाँ है ?
(A) विशाखापटनम्
(B) अमरावती
(C) चित्तूर
(D) नेल्लौर
Show Answer/Hide
77. जैव कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न में से किस राज्य ने अपने को ‘जैव राज्य घोषित किया है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) हिमांचल
(C) अरुणांचल
(D) राजस्थान
Show Answer/Hide
78. ‘ऑरकर’ पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा के लिए दिया जाता है ?
(A) फिल्म/सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) विज्ञान
Show Answer/Hide
79. हिन्दी सिनेमा के किस अभिनेता की मोम की मूर्ति सबसे पहले मैडम तुसाद संग्रहालय में लगी ?
(A) राज कपूर
(B) शाहरूख खान
(C) दिलीप कुमार
(D) अमिताभ बच्चन
Show Answer/Hide
80. कोयले की सबसे उत्तम कोटि कौन-सी है ?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिगनाइट
(D) पीट
Show Answer/Hide