41. भारत में भण्डारण निगम अधिनियम पारित हुआ था भारत में भंडारण निगमों की स्थापना व विनियमन के लिए Warehousing Corporations Act, 1962 पारित किया गया था। यह अधिनियम 1962 (Act No. 58 of 1962) के रूप में अधिसूचित हुआ, जिससे केन्द्रीय तथा राज्य भंडारण निगमों की कानूनी रूपरेखा बनी, इसलिए सही विकल्प 1962 है।
(A) 1955 में
(B) 1962 में
(C) 1957 में
(D) 1965 में
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. नीति आयोग केवल एक सलाहकार प्रबुद्ध – मंडल है । इसके पास धन आवंटित करने का कोई अधिकार नहीं है ।
2. SATH-E परियोजना दो मुख्य क्षेत्रों – पर्यावरण और उद्यमिता पर केन्द्रित है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों कथन सही हैं।
(D) न तो कथन 1 न ही 2 सही है
Show Answer/Hide
43. किस वर्ष भारत की केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य केन्द्र और राज्य स्तर पर एकत्रित विभिन्न प्रकार की सांख्यिकीय सूचनाओं में समन्वय स्थापित करना था ?
(A) मई, 1950
(B) दिसम्बर, 1950
(C) मई, 1951
(D) दिसम्बर, 1951
Show Answer/Hide
44. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
| सूची-I | सूची-II |
| a. निवेश निर्णय | 1. यह इस बात का निर्धारण करता है कि व्यवसाय के लिए आवश्यक कुल धनराशि विभिन्न दीर्घकालिक स्रोतों से कैसे प्राप्त की जाएगी |
| b. वित्तीय निर्णय | 2. यह निर्धारित करता है कि लाभ का कितना प्रतिशत लाभांश के रूप में वितरित किया जाना चाहिए और व्यवसाय की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कितना प्रतिशत बनाए रखा जाना चाहिए |
| c. लाभांश निर्णय | 3. यह उन परिसंपत्तियों के चयन को संदर्भित करता है जिनमें व्यवसाय द्वारा धन का निवेश किया जाएगा |
कूट :
a b c
(A) 1 2 3
(B) 3 1 2
(C) 2 3 1
(D) 2 1 3
Show Answer/Hide
45. श्रेणी (रेंज) एक विश्वसनीय मापक नहीं है
(A) माध्य
(B) विचलन
(C) माध्यिका
(D) बहुलक
Show Answer/Hide
46. ‘सारणीयन’ के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) संमंकों को सरल बनाना
(B) सांख्यिकीय विश्लेषण में सहायक
(C) सन्दर्भ में सहायक
(D) कारण-और- प्रभाव संबंध निर्धारित करना
Show Answer/Hide
47. ‘लॉरेंज़ वक्र’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. यह आय वितरण की असमानता को दर्शाता है ।
2. यह पूर्ण समानता की रेखा से ऊपर नहीं उठ सकता ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) न तो कथन 1 न ही 2 सही है
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन I : यू. पी. आई. 123पे ( UPI 123Pay) डिजिटल लेनदेन के लिए सुरक्षित तत्काल भुगतान प्रणाली है।
कथन II : यू. पी. आई. 123पे (UPI 123Pay) में इंटरनेट कनेक्टिविटी या स्मार्ट फोन के बिना भुगतान किया जा सकता है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत हैं
(D) कथन I और II दोनों सही हैं
Show Answer/Hide
49. भारत में प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी ? प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना (PMRPY – Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana) की घोषणा बजट 2016-17 में की गई और इसे 9 अगस्त 2016 से लागू किया गया। इसका उद्देश्य नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देकर औपचारिक क्षेत्र में नए रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना है, जिसके तहत सरकार EPF/EPS में नियोक्ता अंशदान वहन करती है; अतः सही वर्ष 2016 है।
(A) 2016
(B) 2017
(C) 2014
(D) 2015
Show Answer/Hide
50. सूची-I (भूमि जोत के प्रकार) को सूची-II (भूमि जोत के आकार) (भारत सरकार के अनुसार ) से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
| सूची -I | सूची -II |
| a. छोटे जोत | 1. <1 हेक्टेयर |
| b. सीमान्त जोत | 2. 4-10 हेक्टेयर |
| c. बड़े जो | 3. 1-2 हेक्टेयर |
| d. मध्यम जोत | 4. > 10 हेक्टेय |
कूट : भारत सरकार की भूमि जोत वर्गीकरण के अनुसार:
a b c d
(A) 1 4 2 3
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 4 2
(D) 3 2 4 1
Show Answer/Hide
