UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

41. भारत में भण्डारण निगम अधिनियम पारित हुआ था
(A) 1955 में
(B) 1962 में
(C) 1957 में
(D) 1965 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

भारत में भंडारण निगमों की स्थापना व विनियमन के लिए Warehousing Corporations Act, 1962 पारित किया गया था। यह अधिनियम 1962 (Act No. 58 of 1962) के रूप में अधिसूचित हुआ, जिससे केन्द्रीय तथा राज्य भंडारण निगमों की कानूनी रूपरेखा बनी, इसलिए सही विकल्प 1962 है।

42. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. नीति आयोग केवल एक सलाहकार प्रबुद्ध – मंडल है । इसके पास धन आवंटित करने का कोई अधिकार नहीं है ।
2. SATH-E परियोजना दो मुख्य क्षेत्रों – पर्यावरण और उद्यमिता पर केन्द्रित है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों कथन सही हैं।
(D) न तो कथन 1 न ही 2 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • नीति आयोग एक think-tank एवं सलाहकार निकाय है; इसके पास योजना आयोग की तरह बजटीय संसाधन आवंटित करने की शक्ति नहीं है, अतः कथन 1 सही है।
  • SATH-E परियोजना (Sustainable Action for Transforming Human Capital – Education) मुख्यतः शिक्षा क्षेत्र (स्कूल शिक्षा) पर केंद्रित है, न कि दो क्षेत्रों– पर्यावरण और उद्यमिता पर; अतः कथन 2 गलत है।

43. किस वर्ष भारत की केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य केन्द्र और राज्य स्तर पर एकत्रित विभिन्न प्रकार की सांख्यिकीय सूचनाओं में समन्वय स्थापित करना था ?
(A) मई, 1950
(B) दिसम्बर, 1950
(C) मई, 1951
(D) दिसम्बर, 1951

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO, बाद में Central Statistics Office) की स्थापना मई 1951 में कैबिनेट सचिवालय के अंतर्गत की गई थी, ताकि केन्द्र और राज्यों की विभिन्न सांख्यिकीय गतिविधियों में समन्वय स्थापित हो सके।​
  • इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय आय, औद्योगिक सर्वेक्षण, राष्ट्रीय खातों इत्यादि के लिए मानकीकृत आंकड़ा प्रणाली और सांख्यिकीय मानकों का विकास था; अतः “मई 1951” सही विकल्प है।​

44. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची-I सूची-II
a. निवेश निर्णय 1. यह इस बात का निर्धारण करता है कि व्यवसाय के लिए आवश्यक कुल धनराशि विभिन्न दीर्घकालिक स्रोतों से कैसे प्राप्त की जाएगी
b. वित्तीय निर्णय 2. यह निर्धारित करता है कि लाभ का कितना प्रतिशत लाभांश के रूप में वितरित किया जाना चाहिए और व्यवसाय की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कितना प्रतिशत बनाए रखा जाना चाहिए
c. लाभांश निर्णय 3. यह उन परिसंपत्तियों के चयन को संदर्भित करता है जिनमें व्यवसाय द्वारा धन का निवेश किया जाएगा

कूट :
              a             b            c            

(A)         1             2             3
(B)          3             1             2
(C)         2             3             1
(D)         2             1             3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

  • निवेश निर्णय (Investment decision) इस बात से संबंधित होता है कि व्यवसाय किन परिसंपत्तियों/प्रोजेक्ट्स में धन का निवेश करेगा; अतः “परिसंपत्तियों के चयन” वाला कथन 3 निवेश निर्णय से मेल खाता है।​
  • वित्तीय निर्णय (Financing decision) का आशय यह है कि आवश्यक पूँजी विभिन्न दीर्घकालिक स्रोतों (शेयर, डिबेंचर, ऋण आदि) से कैसे जुटाई जाएगी, इसलिए कथन 1 वित्तीय निर्णय है।​
  • लाभांश निर्णय (Dividend decision) यह तय करता है कि लाभ का कितना हिस्सा लाभांश के रूप में वितरित होगा और कितना व्यवसाय में पुनर्निवेश के लिए रखा जाएगा, जो कथन 2 से मेल खाता है; अतः संयोजन a–3, b–1, c–2 सही है।

45. श्रेणी (रेंज) एक विश्वसनीय मापक नहीं है
(A) माध्य
(B) विचलन
(C) माध्यिका
(D) बहुलक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • श्रेणी (Range) केवल अधिकतम और न्यूनतम मान के अन्तर पर आधारित होती है, इसलिए यह प्रसरण का अत्यन्त सरल व अस्थिर मापक है, और इससे प्राप्त निष्कर्ष माध्य (Mean) पर आधारित विश्लेषण को विश्वसनीय रूप से समर्थन नहीं दे पाते।​
  • एक छोटा-सा चरम मान (extreme value) भी रेंज को बहुत बदल सकता है, इसलिए इसे प्रसरण/विचलन का अविश्वसनीय मापक माना जाता है, पर प्रश्न में दिए विकल्पों में “विश्वसनीय मापक नहीं है” के रूप में प्रसंग माध्य के संदर्भ में लिया गया है; अतः सही विकल्प माध्य है।

46. ‘सारणीयन’ के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) संमंकों को सरल बनाना
(B) सांख्यिकीय विश्लेषण में सहायक
(C) सन्दर्भ में सहायक
(D) कारण-और- प्रभाव संबंध निर्धारित करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • ‘सारणीयन’/‘टैबुलेशन’ का अर्थ आँकड़ों को सारणी (टेबल) के रूप में व्यवस्थित करना है, जिससे संख्याएँ सरल, सुव्यवस्थित और सांख्यिकीय विश्लेषण के लिए उपयोगी हो जाती हैं, इसलिए विकल्प (A), (B) और (C) – तीनों सही विशेषताएँ हैं।​
  • मात्र सारणीकरण से कारण–और–प्रभाव (cause–effect) संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता; यह अधिक उन्नत विश्लेषण (जैसे रिग्रेशन, प्रायोगिक डिजाइन) का विषय है, इसलिए विकल्प (D) कथन गलत है।

47. ‘लॉरेंज़ वक्र’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. यह आय वितरण की असमानता को दर्शाता है ।
2. यह पूर्ण समानता की रेखा से ऊपर नहीं उठ सकता ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) न तो कथन 1 न ही 2 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • लॉरेंज़ वक्र किसी समाज में आय या संपत्ति वितरण की असमानता को ग्राफिक रूप से दर्शाता है; क्षैतिज अक्ष पर जनसंख्या का संचयी प्रतिशत और ऊर्ध्वाधर अक्ष पर आय का संचयी प्रतिशत लिया जाता है, अतः कथन 1 सही है।​
  • पूर्ण समानता की रेखा (45 डिग्री लाइन) वह स्थिति दिखाती है जहाँ प्रत्येक प्रतिशत जनसंख्या के पास उसी प्रतिशत की आय हो; लॉरेंज़ वक्र इस रेखा से नीचे ही रहता है और ऊपर नहीं जा सकता, क्योंकि वह “अधिक समानता” (सुपर-इक्वालिटी) का अवास्तविक संकेत होगा; अतः कथन 2 भी सही है।

48. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन I : यू. पी. आई. 123पे ( UPI 123Pay) डिजिटल लेनदेन के लिए सुरक्षित तत्काल भुगतान प्रणाली है।
कथन II : यू. पी. आई. 123पे (UPI 123Pay) में इंटरनेट कनेक्टिविटी या स्मार्ट फोन के बिना भुगतान किया जा सकता है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत हैं
(D) कथन I और II दोनों सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • UPI 123Pay भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुरू की गई ऐसी प्रणाली है, जो फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए भी सुरक्षित, तत्काल डिजिटल भुगतान का विकल्प देती है; यह UPI की ही एक रूपरेखा है, इसलिए कथन I सही है।​
  • इसमें इंटरऐक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR), मिस्ड कॉल आधारित भुगतान, ऐप जैसी कार्यप्रणालियाँ दी गई हैं, जिनके माध्यम से बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी UPI भुगतान संभव है; अतः कथन II भी सही है।

49. भारत में प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(A) 2016
(B) 2017
(C) 2014
(D) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (A)

प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना (PMRPY – Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana) की घोषणा बजट 2016-17 में की गई और इसे 9 अगस्त 2016 से लागू किया गया।​ इसका उद्देश्य नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देकर औपचारिक क्षेत्र में नए रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना है, जिसके तहत सरकार EPF/EPS में नियोक्ता अंशदान वहन करती है; अतः सही वर्ष 2016 है।

50. सूची-I (भूमि जोत के प्रकार) को सूची-II (भूमि जोत के आकार) (भारत सरकार के अनुसार ) से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची -I सूची -II
a. छोटे जोत 1. <1 हेक्टेयर
b. सीमान्त जोत 2. 4-10 हेक्टेयर
c. बड़े जो 3. 1-2 हेक्टेयर
d. मध्यम जोत 4. > 10 हेक्टेय

कूट :
              a             b            c             d

(A)         1             4            2             3
(B)          2             1             4            3
(C)         3             1             4            2
(D)         3             2             4            1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

भारत सरकार की भूमि जोत वर्गीकरण के अनुसार:

  • सीमांत जोत (Marginal) – 1 हेक्टेयर से कम।
  • छोटे जोत (Small) – 1 से 2 हेक्टेयर।
  • मध्यम जोत (Medium) – 4 से 10 हेक्टेयर।
  • बड़े जोत (Large) – 10 हेक्टेयर से अधिक।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop