UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

21. संभाव्यता सीमा का मान होता है।
(A) – 1 से + 1
(B) 0 से ∞
(C) 0 से 1
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

किसी भी घटना की संभाव्यता का मान सैद्धान्तिक रूप से 0 और 1 के बीच (दोनों सहित) ही होता है, अर्थात 0 ≤ P(A) ≤ 1 । 0 का अर्थ असंभव घटना तथा 1 का अर्थ निश्चित घटना है, इसलिए सही विकल्प 0 से 1 है।

22. भारत में फंड अंतरण के सन्दर्भ में IMPS में ‘I’ का क्या अर्थ हैं ?
(A) इंट्रा
(B) इंटर
(C) इंटरफेस
(D) इमीडिएट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service है, जो कि तत्काल अन्तर-बैंक फंड ट्रांसफर की सुविधा देने वाली प्रणाली है।​ अतः यहाँ ‘I’ का अर्थ Immediate (इमीडिएट) होता है, न कि इंट्रा या इंटर।

23. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सरकारी ई-मार्केट प्लेस (GeM) के साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन के लिए सरकारी ई-मार्केट प्लेस (GeM) में स्टोर फ्रंट के रूप में निम्नलिखित में से किसे बनाया है ?
(A) समर्थ (SAMARTH) संग्रह
(B) सरस (SARAS ) संग्रह
(C) समृद्ध (SAMRIDH) संग्रह
(D) उद्योग (UDDYOG ) संग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने Government e-Marketplace (GeM) के साथ मिलकर स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के उत्पादों के विपणन के लिए GeM पोर्टल पर “SARAS Collection” नाम से एक स्टोर फ्रंट बनाया है।

24. डब्ल्यू. टी. ओ. के ‘ग्रीन- बॉक्स’ के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी सब्सिडी आती है/हैं ?
I. खाद्य सुरक्षा सब्सिडी
II. पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के लिए सब्सिडी
III. अनुसंधान एवं विकास
IV. रोग नियंत्रण
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(A) केवल I और II
(B) केवल I, II और III
(C) केवल I और III
(D) सभी I, II, III और IV

Show Answer/Hide

Answer – (D)
W

TO की भाषा में Green Box सब्सिडी वे हैं जो व्यापार-विकृति (trade distortion) बहुत कम या नगण्य स्तर पर करती हैं, और इन पर कटौती की बाध्यता नहीं होती।​

खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, अनुसंधान एवं विकास तथा रोग नियंत्रण जैसी सरकारी सेवाएँ/समर्थन Green Box में शामिल मानी जाती हैं, इसलिए I, II, III और IV सभी इस श्रेणी के उदाहरण हैं।

25. निम्नलिखित में से कौन-से वाणिज्यिक बैंकों के ‘एजेंसी’ कार्य हैं ?
1. भुगतान संग्रहण
2. अंशों का क्रय एवं विक्रय
3. भुगतान करना
4. विदेशी मुद्रा लेनदेन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(A) 1, 2 एवं 3 सही हैं
(B) केवल 1 एवं 2 सही हैं
(C) 1, 2, 3 एवं 4 सही हैं
(D) केवल 2 एवं 3 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • वाणिज्यिक बैंकों के ‘एजेंसी’ कार्यों में ग्राहकों की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्य करना शामिल है, जैसे बिलों/चेकों का भुगतान-संग्रह (collection), डिविडेंड/ब्याज की वसूली, आदि।​
  • अंशों (शेयरों) का क्रय-विक्रय, ग्राहकों के लिए भुगतान करना तथा विदेशी मुद्रा लेन-देन में एजेंट के रूप में कार्य करना भी बैंक के प्रमुख एजेंसी कार्य हैं, इसलिए दिए गए चारों बिंदु सही हैं।

26. सूची – 1 (प्राथमिक क्षेत्र के उप-क्षेत्र) को सूची-II (उत्तराखण्ड में वर्ष 2024-25 में वर्तमान भावों पर प्राथमिक क्षेत्र में उप-क्षेत्रों का प्रतिशत योगदान) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I सूची-II
a. खनन एवं उत्खनन 1. 36.48
b. वानिकी एवं लट्ठा बनाना 2. 25.04
c. कृषि 3. 25.56
d. पशुधन एवं मत्स्यपालन 4. 12.93

कूट :
               a             b            c             d
(A)         1             2             3             4           
(B)          4            2             1             3
(C)         3             2             1             4
(D)         2             4            3             1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • उत्तराखण्ड के आर्थिक सर्वेक्षण/राज्य-आकलनों के अनुसार, वर्ष 2024-25 में प्राथमिक क्षेत्र के भीतर उप-क्षेत्रों के प्रतिशत योगदान का क्रम लगभग इस प्रकार है: कृषि सबसे बड़ा, फिर वानिकी, तत्पश्चात खनन एवं उत्खनन, और अंत में पशुधन व मत्स्यपालन।​
  • दिए गए विकल्पों के अनुसार यदि कृषि को 36.48, वानिकी को 25.04, खनन एवं उत्खनन को 25.56 तथा पशुधन एवं मत्स्यपालन को 12.93 से मिलाएँ तो पैटर्न वास्तविक संरचना से सर्वाधिक मेल खाता है; यह संयोजन विकल्प (C) में है:
    • a. खनन एवं उत्खनन – 3 (25.56)
    • b. वानिकी एवं लट्ठा बनाना – 2 (25.04)
    • c. कृषि – 1 (36.48)
    • d. पशुधन एवं मत्स्यपालन – 4 (12.93)

27. निम्न में से कौन – सा MS Excel 2010 में वैध फंक्शन नहीं है ?
(A) SUM
(B) AVERAGE
(C) SUBTRACT
(D) MAX

Show Answer/Hide

Answer – (C)

MS Excel 2010 में SUM, AVERAGE, MAX आदि अंतर्निर्मित फंक्शन हैं जो जोड़, औसत तथा अधिकतम मान निकालने के लिए प्रयोग होते हैं। SUBTRACT नाम का कोई बिल्ट-इन फंक्शन नहीं है; घटाव सामान्यतः =A1 – A2 जैसे ऑपरेटर द्वारा किया जाता है, इसलिए SUBTRACT अवैध फंक्शन है।

28. ZED (ज़ीरो डिफेक्ट ज़ीरो इफेक्ट) का उद्देश्य है
(A) एम. एस. एम. ई. उत्पादों को अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और टिकाऊ बनाना
(B) अनियमित विनिर्माण को प्रोत्साहित करना
(C) एम. एस. एम. ई. उत्पादों की लागत बढ़ाना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

ZED – Zero Defect Zero Effect योजना/प्रमाणीकरण का उद्देश्य MSME इकाइयों को ऐसे मानकों पर लाना है कि उनके उत्पाद गुणवत्ता की दृष्टि से Zero Defect (दोष-रहित) और पर्यावरण पर Zero Effect (न्यूनतम/शून्य प्रतिकूल प्रभाव) वाले हों। इसका लक्ष्य एम.एस.एम.ई. उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक, पर्यावरण-अनुकूल तथा टिकाऊ बनाना है; लागत बढ़ाना या अनियमित विनिर्माण को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य नहीं है।

29. गूगल डॉक्स में, ________ एक पूर्व- डिज़ाइन की गई फाइल है, जिसका उपयोग आप एक नए दस्तावेज़ बनाने के लिए कर सकते हैं ।
(A) टेबल
(B) इमेज़
(C) टेम्पलेट
(D) फाइल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

गूगल डॉक्स में Template एक पूर्व-डिज़ाइन की गई फाइल/फॉर्मैट होता है, जिसका उपयोग रिज्यूमे, लेटर, रिपोर्ट आदि जैसे नए दस्तावेज़ बहुत तेजी से बनाने के लिए किया जाता है। टेबल, इमेज या फाइल अपने-आप में दस्तावेज़ की संरचना नहीं होते, जबकि टेम्पलेट पूरा लेआउट पहले से तय करके देता है, इसलिए सही उत्तर टेम्पलेट है।

30. निम्नलिखित में से कौन हरित क्रांति से संबंधित है ?
(A) चिदंबरम सुब्रमण्यम
(B) गैरी रूवकुन
(C) नन्दन नीलकेनी
(D) जॉन जे. हॉपफील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

भारत में हरित क्रांति से संबंधित प्रमुख राजनेता के रूप में चिदंबरम सुब्रमण्यम का नाम महत्वपूर्ण है; इन्होंने कृषि मंत्री के रूप में उच्च उपज किस्मों, उर्वरक, सिंचाई और समर्थ मूल्य नीतियों को आगे बढ़ाने में केंद्रीय भूमिका निभाई।​ वैज्ञानिक पक्ष से प्रायः एम.एस. स्वामीनाथन का नाम जुड़ता है, किंतु दिए गए विकल्पों में से हरित क्रांति से सीधे जुड़ा नाम चिदंबरम सुब्रमण्यम ही है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop