Part – C : Commerce
61. पूँजी ढ़ाँचे का कौन-सा सिद्धान्त कहता है कि, पूँजी ढ़ाँचे का सम्बन्ध ‘फर्म के मूल्य’ से होता है ?
(A) शुद्ध आय का सिद्धान्त
(B) शुद्ध परिचालन आय सिद्धान्त
(C) प्रबन्धकीय सिद्धान्त
(D) मोदीग्लियानी-मिलर सिद्धान्त
Show Answer/Hide
62. ‘इम्प्रेस्ट प्रणाली’ शब्दावली किससे संबंधित है ?
(A) क्रय बही
(B) बिक्री बही
(C) नकदी बही
(D) खुदरा रोकड़ बही
Show Answer/Hide
63. प्रेरित करना, नेतृत्व करना और संवाद करना मुख्यतः प्रबंधन के किस कार्य का हिस्सा हैं ?
(A) नियन्त्रण करना
(B) योजना बनाना
(C) निर्देशन करना
(D) बजट तैयार करना
Show Answer/Hide
64. अंशों की प्राप्ति की लागत का समता मूल्य पर आधिक्य कहा जाता है
(A) पूँजीगत संचिति
(B) पूँजीगत लाभ
(C) नियंत्रण की लागत या ख्याति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
कथन – I : उपभोक्ता संरक्षण केवल उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के विषय में शिक्षित करने तक सीमित है, लेकिन यह उनकी शिकायतों के निवारण में मदद नहीं करता है ।
कथन – II : किसी भी व्यवसाय का नैतिक कर्त्तव्य है कि वह उपभोक्ता के हितों का ध्यान रखें और उनके शोषण के किसी भी रूप से बचें ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न ही कथन II
Show Answer/Hide
66. भारत में वस्तु और सेवा कर अधिनियम (जी.एस.टी.) किस तिथि से प्रभावी हुआ ?
(A) 01 अप्रैल 2015
(B) 01 अप्रैल 2016
(C) 01 जुलाई 2017
(D) 01 जुलाई 2018
Show Answer/Hide
67. खाता बही को ____ भी कहा जाता है ।
(A) दैनिक बही
(B) संगत बही
(C) प्रधान बही
(D) सहायक बही
Show Answer/Hide
68. एक शर्त को आश्वासन कब माना जाता है ?
(A) शर्त में स्वेच्छा से छूट देने पर
(B) जब माल पृथक करने योग्य न हो
(C) स्वेच्छा से चयन पर
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन I : राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (एन.ए.आर.सी.एल.) का गठन वर्ष 2021 में किया गया था ।
कथन II : एन.ए.आर.सी.एल. को कंपनी अधिनियम के तहत शामिल किया गया था ।
कथन III : एन.ए.आर.सी.एल. ऋणदाताओं की तनावग्रस्त संपत्तियों को अपने नियंत्रण में लेने वाला एक ‘बैड बैंक’ है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
कूट :
(A) केवल I
(B) केवल II तथा III
(C) सभी I, II तथा III
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. संचार के “शैनॉन-वीवर” मॉडल को अन्य नाम से जाना जाता है
(A) सामाजिक मॉडल
(B) हार्वर्ड मॉडल
(C) गणितीय मॉडल
(D) भारतीय मॉडल
Show Answer/Hide
