41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
. सूची-I – सूची -II
a. रक्षाबंधन – 1. सप्तकुण्ड
b. देवांगन – 2. राजजात
c. नन्दादेवी – 3. चौखम्बा
d. श्रीमुख पर्वत – 4. ऋषि तर्पणी
कूट :
. a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 4 1 2 3
(C) 1 3 4 2
(D) 2 4 3 1
Show Answer/Hide
42. अद्वैत आश्रम, मायावती का सम्बन्ध निम्न में से किस स्थान से है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) लोहाघाट
(C) ऋषिकेश
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
43. निम्न में से कौन-सी फसल का उत्पादन उत्तराखण्ड में सबसे अधिक है ?
(A) मक्का
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) फल एवं सब्जियाँ
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन-सा मंदिर उत्तराखण्ड के पंचकेदार का हिस्सा नहीं है ? (The Exam Pillar.com)
(A) तुंगनाथ
(B) केदारनाथ
(C) बूढ़ा केदार
(D) रुद्रनाथ
Show Answer/Hide
45. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
. सूची-I – सूची-II
a. नर नारायण आश्रम – 1. अर्जुन
b. उलूपी – 2. समुद्र मंथन
c. वासुकी – 3. सेम मुखेम
d. कालिया – 4. श्री बदरीनाथ
कूट :
. a b c d
(A) 4 1 2 3
(B) 3 2 1 4
(C) 1 3 4 2
(D) 2 4 3 1
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) गंगनाथ – शुद्रों का प्रसिद्ध देवता
(B) क्षेत्रपाल – खेतों का छोटा देवता
(C) चौमू – पशुओं की रक्षा व नाश करने वाला
(D) हारु – शिकार का देवता
Show Answer/Hide
47. भारत सरकार द्वारा मार्च, 2022 में जारी ‘एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2021 रिपोर्ट’ में उत्तराखण्ड राज्य का हिमालयी राज्यों की श्रेणी में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तीसरा
(D) चतुर्थ
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) काशीपुर – गोविषाण
(B) देवप्रयाग – देवनगर
(C) अल्मोड़ा – खगमराकोट
(D) गोपेश्वर – गोथला
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 : चावल, गेहूँ, दालें, मोटा अनाज एवं तिलहन उत्तराखण्ड के प्रमुख अनाजों में हैं ।
कथन 2 : सेब, नाशपाती एवं लीची उत्तराखण्ड में होने वाले प्रमुख फल है ।
कथन 3 : कपास उत्तराखण्ड की प्रमुख नकदी फसल है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) सभी 1, 2 और 3
(D) सभी 1, 2 और 3 गलत है
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में आवंटन – व्यय का मद
1. 16.6% कुल व्यय – शिक्षा
2. 7.6% कुल व्यय – कृषि
3. 1.8% कुल व्यय – ऊर्जा
4. 10.9% कुल व्यय – पानी की आपूर्ति एवं स्वच्छता
उपर्युक्त में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित है/हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 3
Show Answer/Hide