UKSSSC 28 June 2019 Second Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 63.1 and 91.1 Exam Paper With Answer Key

June 28, 2019

81. गतिज ऊर्जा का विमीय सूत्र है :
(A) [MLT-2]
(B) 1/2 [ML2T-2]
(C) [ML2T]
(D) [ML2T-2]

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. किसी लीप वर्ष में 53 रविवार होने की प्रायिकता होगी :
(A) 53/365
(B) 7/53
(C) 1/7
(D) 2/7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. समाकलन का मान होगा :
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) ½

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. निम्न में से कौन सा हैलोजन अम्ल प्रबलतम अपचायक है।
(A) HI
(B) HBr
(C) HCl
(D) HF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. NOT गेट का प्रतीक है :

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. के प्रसार में x32 का गुणांक है :
(A) 1365
(B) 1265
(C) 1165
(D) 1065

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. हेनरी नियतांक का मान :
(A) ताप बढ़ने के साथ बढ़ता है
(B) ताप बढ़ने के साथ घटता है
(C) नियत रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. जड़त्व के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) किसी कण की विरामावस्था या एक समान गति की अवस्था से परिवर्तन का विरोध
(B) अधिक द्रव्यमान के कण का त्वरण कम होना
(C) अधिक द्रव्यमान के कण का जड़त्व अधिक होना
(D) कम द्रव्यमान के कण का जड़त्व अधिक होना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. दो अशून्य सदिश और समान्तर होंगे यदि :
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. sp2 संकरण में कौन-सा कोण होगा ?
(A) 90°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 109° 28΄

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. फैराडे के नियम को अवकलन रूप को दिखाया जा सकता है :

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. निम्न फलन f(x) = 1- |x-2| का परास होगा :
(A) (∞, 1)
(B) (-∞, 1)
(C) (∞,-1)
(D) (-1,∞)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. नाभिकीय रियक्टर में अवमन्दक के रूप में प्रयोग किया जाता है :
(A) कैडमियम
(B) बोरॉन
(C) भारी जल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. 10C8 का मान है :
(A) 30
(B) 40
(C) 45
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. फ्रेडरिक वोहलर ने सर्वप्रथम यूरिया संश्लेषित किया :
(A) अमोनियम सायनेट से
(B) अमोनियम कार्बोनेट से
(C) अमोनियम क्लोराइड से
(D) अमोनियम नाइट्रेट से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. रूद्धोष्म प्रक्रम हेतु P-V समीकरण है :
(A) PVγ-1 = नियतांक
(B) PVγ = नियतांक
(C) PγV= नियतांक
(D) PV = नियतांक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. यदि आव्यूह और  के लिए AB का मान होगा :
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. कार्बोहाइड्रेट का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n+1O
(B) CnH2nO
(C) Cn(H2O)n
(D) Cn(H2O)2n

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. m द्रव्यमान के कण का विस्थापन–समय समीकरण इस प्रकार है , कण पर लगने वाला बल है :
(A) mg
(B) mgt
(C) mu
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर मुड़ जाती है, यह घटना कहलाती है :
(A) व्यतिकरण
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) अपवर्तन
(D) परावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop