81. गतिज ऊर्जा का विमीय सूत्र है :
(A) [MLT-2]
(B) 1/2 [ML2T-2]
(C) [ML2T]
(D) [ML2T-2]
Show Answer/Hide
82. किसी लीप वर्ष में 53 रविवार होने की प्रायिकता होगी :
(A) 53/365
(B) 7/53
(C) 1/7
(D) 2/7
Show Answer/Hide
83. समाकलन का मान होगा :
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) ½
Show Answer/Hide
84. निम्न में से कौन सा हैलोजन अम्ल प्रबलतम अपचायक है।
(A) HI
(B) HBr
(C) HCl
(D) HF
Show Answer/Hide
85. NOT गेट का प्रतीक है :
Show Answer/Hide
86. के प्रसार में x32 का गुणांक है :
(A) 1365
(B) 1265
(C) 1165
(D) 1065
Show Answer/Hide
87. हेनरी नियतांक का मान :
(A) ताप बढ़ने के साथ बढ़ता है
(B) ताप बढ़ने के साथ घटता है
(C) नियत रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
Show Answer/Hide
88. जड़त्व के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) किसी कण की विरामावस्था या एक समान गति की अवस्था से परिवर्तन का विरोध
(B) अधिक द्रव्यमान के कण का त्वरण कम होना
(C) अधिक द्रव्यमान के कण का जड़त्व अधिक होना
(D) कम द्रव्यमान के कण का जड़त्व अधिक होना।
Show Answer/Hide
89. दो अशून्य सदिश और समान्तर होंगे यदि :
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
90. sp2 संकरण में कौन-सा कोण होगा ?
(A) 90°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 109° 28΄
Show Answer/Hide
91. फैराडे के नियम को अवकलन रूप को दिखाया जा सकता है :
Show Answer/Hide
92. निम्न फलन f(x) = 1- |x-2| का परास होगा :
(A) (∞, 1)
(B) (-∞, 1)
(C) (∞,-1)
(D) (-1,∞)
Show Answer/Hide
93. नाभिकीय रियक्टर में अवमन्दक के रूप में प्रयोग किया जाता है :
(A) कैडमियम
(B) बोरॉन
(C) भारी जल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. 10C8 का मान है :
(A) 30
(B) 40
(C) 45
(D) 10
Show Answer/Hide
95. फ्रेडरिक वोहलर ने सर्वप्रथम यूरिया संश्लेषित किया :
(A) अमोनियम सायनेट से
(B) अमोनियम कार्बोनेट से
(C) अमोनियम क्लोराइड से
(D) अमोनियम नाइट्रेट से
Show Answer/Hide
96. रूद्धोष्म प्रक्रम हेतु P-V समीकरण है :
(A) PVγ-1 = नियतांक
(B) PVγ = नियतांक
(C) PγV= नियतांक
(D) PV = नियतांक
Show Answer/Hide
97. यदि आव्यूह और के लिए AB का मान होगा :
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
98. कार्बोहाइड्रेट का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n+1O
(B) CnH2nO
(C) Cn(H2O)n
(D) Cn(H2O)2n
Show Answer/Hide
99. m द्रव्यमान के कण का विस्थापन–समय समीकरण इस प्रकार है , कण पर लगने वाला बल है :
(A) mg
(B) mgt
(C) mu
(D)
Show Answer/Hide
100. प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर मुड़ जाती है, यह घटना कहलाती है :
(A) व्यतिकरण
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) अपवर्तन
(D) परावर्तन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|