41. नायलॉन–6,6 एक उदाहरण है :
(A) पॉलीस्टॉयरीन का
(B) पॉलीआइसोप्रिन का
(C) पॉलीप्रोपाइलीन का
(D) पॉलीएमाइड का
Show Answer/Hide
42. यदि कोई काँच का लेन्स द्रव में डुबोया जाता है, तो लेन्स की शक्ति :
(A) कम हो जायेगी
(B) अधिक हो जायेगी
(C) समान रहेगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. यदि वृत्त के क्षेत्रफल के परिवर्तन की दर उसके व्यास के परिवर्तन की दर के बराबर है, तो वृत्त की त्रिज्या होगी :
(A) 2/π इकाई
(B) 1/π इकाई
(C) π/2 इकाई
(D) π इकाई
Show Answer/Hide
44. मोललता की इकाई है :
(A) मोल/लीटर
(B) मोल/किलोग्राम
(C) किलोग्राम/मोल
(D) मिलीमोल/ग्राम
Show Answer/Hide
45. संलयन की प्रक्रिया में हाइड्रोजन से हीलियम में बदलने की प्रक्रिया तब होती है, जब :
(A) कम तापमान और उच्च दाब हो
(B) उच्च तापमान और उच्च दाब हो
(C) कम तापमान और कम दाब हो
(D) उच्च तापमान और कम दाब हो
Show Answer/Hide
46. INDEPENDENCE शब्द के सभी अक्षरों से बनने वाले शब्द क्रमचयों की संख्या है :
(A) 1532000
(B) 1435100
(C) 1720000
(D) 1663200
Show Answer/Hide
47. दाँतों में पाया जाने वाला इनेमल है :
(A) CaF2
(B) Ca3(PO4)2
(C) 3 Ca3(PO4)2 CaF2
(D) CaSO4
Show Answer/Hide
48. अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली में विशिष्ट ऊष्मा का मात्रक है :
(A) J kg-1 S-1 K-1
(B) J kg-1 K-1
(C) J kg-1
(D) J
Show Answer/Hide
49. यदि तो x का मान होगा :
(A) 8
(B) 42
(C) 56
(D) 64
Show Answer/Hide
50. निम्न अभिक्रिया का उत्पाद है :
Show Answer/Hide
51. 1 किलोवॉट घंटा वैद्युत ऊर्जा के समतुल्य है :
(A) 746 वॉट के
(B) 3.6×106 जूल के
(C) 3600 जूल के
(D) 1000 वॉट के
Show Answer/Hide
52. वक्र y = 2x2 + 3 sin x के x=0 पर अभिलम्ब की प्रवणता है :
(A) 3
(B) 1/3
(C) -3
(D) -1/3
Show Answer/Hide
53. हैलाइड क्षारों की कठोरता का क्रम है :
(A) F– > Cl– > Br– > I–
(B) F– < Cl– < Br– < I–
(C) F– < Br– > I–> Cl–
(D) F– > I– > Br– < Cl–
Show Answer/Hide
54. कैंसर के उपचार में किस तत्व के समस्थानिक का उपयोग होता है ?
(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) आयोडीन
(D) कोबाल्ट
Show Answer/Hide
55. बर्फ के गलन तथा पानी के वाष्पन के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) उच्च दाब पर गलनांक कम हो जाता है
(B) उच्च दाब पर क्वथनांक कम हो जाता है
(C) उच्च दाब पर गलनांक बढ़ जाता है
(D) निम्न दाब पर क्वथनांक बढ़ जाता है
Show Answer/Hide
56. यदि nPr = 720 तथा nCr = 120 तो r का मान होगा :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
57. निम्न में से हिंसबर्ग अभिकर्मक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है :
(A) C6H5SO2CI
(B) C6H5SO3H
(C) C6H5NHCH3
(D) C6H5COCH3
Show Answer/Hide
58. ध्रुवण तल तथा कम्पन तल के बीच कोण होता है :
(A) 0°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 90°
Show Answer/Hide
59. एक प्रकाश वर्ष तुल्य है :
(A) 9.46 × 1016 दिन के
(B) 9.46 × 1016 घण्टे के
(C) 9.46 × 1015 मीटर के
(D) 9.46 × 1015 किलोमीटर के
Show Answer/Hide
60. दीर्घवृत्त 4x2 +9y2 = 36 की उत्केन्द्रता होगी :
(A) √5/3
(B) 1/√3
(C) 1/2√3
(D) √5/3
Show Answer/Hide