UKSSSC 28 June 2019 Second Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 63.1 and 91.1 Exam Paper With Answer Key

June 28, 2019

41. नायलॉन–6,6 एक उदाहरण है :
(A) पॉलीस्टॉयरीन का
(B) पॉलीआइसोप्रिन का
(C) पॉलीप्रोपाइलीन का
(D) पॉलीएमाइड का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. यदि कोई काँच का लेन्स द्रव में डुबोया जाता है, तो लेन्स की शक्ति :
(A) कम हो जायेगी
(B) अधिक हो जायेगी
(C) समान रहेगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. यदि वृत्त के क्षेत्रफल के परिवर्तन की दर उसके व्यास के परिवर्तन की दर के बराबर है, तो वृत्त की त्रिज्या होगी :
(A) 2/π इकाई
(B) 1/π इकाई
(C) π/2 इकाई
(D) π इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. मोललता की इकाई है :
(A) मोल/लीटर
(B) मोल/किलोग्राम
(C) किलोग्राम/मोल
(D) मिलीमोल/ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. संलयन की प्रक्रिया में हाइड्रोजन से हीलियम में बदलने की प्रक्रिया तब होती है, जब :
(A) कम तापमान और उच्च दाब हो
(B) उच्च तापमान और उच्च दाब हो
(C) कम तापमान और कम दाब हो
(D) उच्च तापमान और कम दाब हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. INDEPENDENCE शब्द के सभी अक्षरों से बनने वाले शब्द क्रमचयों की संख्या है :
(A) 1532000
(B) 1435100
(C) 1720000
(D) 1663200

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. दाँतों में पाया जाने वाला इनेमल है :
(A) CaF2
(B) Ca3(PO4)2
(C) 3 Ca3(PO4)2 CaF2
(D) CaSO4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली में विशिष्ट ऊष्मा का मात्रक है :
(A) J kg-1 S-1 K-1
(B) J kg-1 K-1
(C) J kg-1
(D) J

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. यदि   तो x का मान होगा :
(A) 8
(B) 42
(C) 56
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. निम्न अभिक्रिया का उत्पाद है :

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. 1 किलोवॉट घंटा वैद्युत ऊर्जा के समतुल्य है :
(A) 746 वॉट के
(B) 3.6×106 जूल के
(C) 3600 जूल के
(D) 1000 वॉट के

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. वक्र y = 2x2 + 3 sin x के x=0 पर अभिलम्ब की प्रवणता है :
(A) 3
(B) 1/3
(C) -3
(D) -1/3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. हैलाइड क्षारों की कठोरता का क्रम है :
(A) F > Cl > Br > I
(B) F < Cl < Br < I
(C) F < Br > I> Cl
(D) F > I > Br < Cl

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. कैंसर के उपचार में किस तत्व के समस्थानिक का उपयोग होता है ?
(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) आयोडीन
(D) कोबाल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. बर्फ के गलन तथा पानी के वाष्पन के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) उच्च दाब पर गलनांक कम हो जाता है
(B) उच्च दाब पर क्वथनांक कम हो जाता है
(C) उच्च दाब पर गलनांक बढ़ जाता है
(D) निम्न दाब पर क्वथनांक बढ़ जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यदि nPr = 720 तथा nCr = 120 तो r का मान होगा :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्न में से हिंसबर्ग अभिकर्मक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है :
(A) C6H5SO2CI
(B) C6H5SO3H
(C) C6H5NHCH3
(D) C6H5COCH3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ध्रुवण तल तथा कम्पन तल के बीच कोण होता है :
(A) 0°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. एक प्रकाश वर्ष तुल्य है :
(A) 9.46 × 1016 दिन के
(B) 9.46 × 1016 घण्टे के
(C) 9.46 × 1015 मीटर के
(D) 9.46 × 1015 किलोमीटर के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. दीर्घवृत्त 4x2 +9y2 = 36 की उत्केन्द्रता होगी :
(A) √5/3
(B) 1/√3
(C) 1/2√3
(D) √5/3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop