UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper - 25 February 2024 (Answer Key)

UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper – 25 February 2024 (Answer Key)

41. किसी पुरुष की ओर इशारा करते हुए, एक महिला कहती है, “उसकी माँ, मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।” महिला, पुरुष से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) माँ
(b) पुत्री
(c) बहन
(d) दादी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. निम्नलिखित में से कौन सी दूसरी पीढ़ी की कम्प्यूटर भाषा नहीं है ?
(a) फोरट्रॉन
(b) एलगोल
(c) सी#
(d) कोबोल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. एक पतले तार की मोटाई किसके द्वारा मापी जा सकती है ?
(a) वर्नियर कैलिपर्स से
(b) पेंच मापी से
(c) अनुनाद नली से
(d) स्फेरोमीटर से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. मानव खोपड़ी कितनी हड्डियों से बनी होती है ?
(a) 08 हड्डियों से
(b) 14 हड्डियों से
(c) 22 हड्डियों से
(d) 24 हड्डियों से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. किशमिशों को पानी में रखने पर कुछ समय में फूल जाती हैं, यह प्रक्रिया कौन सी है ?
(a) विसरण
(b) अन्त: परासरण
(c) बहिःपरासरण
(d) अन्त: शोषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. कौटिल्य ने मौर्यकाल में कितने प्रकार के दासों का वर्णन किया है ?
(a) 4
(b) 7
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. मुगलकाल में ‘मुजरियान’ शब्द का प्रयोग हुआ है-
(a) कृषकों के लिये
(b) दासों के लिये
(c) गुप्तचरों के लिये
(d) व्यापारियों के लिये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्न में से किसे ‘बंगाल आर्मी की पौधशाला’ कहा जाता था ?
(a) मुर्शिदाबाद
(b) मुँगेर
(c) दिल्ली
(d) अवध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के प्रतिनिधियों को एक उद्यान भोज में आमंत्रित किया था ?
(a) ह्यूम
(b) मिन्टो
(c) डफरिन
(d) चेम्सफोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. प्रारूप समिति के विचारार्थ संविधान का प्रथम प्रारूप प्रस्तुत करने का श्रेय निम्नलिखित में से किसे प्राप्त है ?
(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) बी.एन. राव
(c) एच.वी. कामथ
(d) के.एम. मुंशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!