UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam - 25 Feb 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper - 25 February 2024 (Answer Key)

UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper – 25 February 2024 (Answer Key)

21. सितम्बर 2023 में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा जारी किये गये इंडिया एजिंग रिपोर्ट – 2023 के अनुसार, वर्ष 2050 तक भारत की निम्न में से कितनी प्रतिशत जनसंख्या के बुजुर्ग होने की संभावना है ?
(a) 25 प्रतिशत से अधिक
(b) 20 प्रतिशत से अधिक
(c) 30 प्रतिशत से अधिक
(d) 27 प्रतिशत से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2050 तक भारत की आबादी में 20.8% हिस्सेदारी बुजुर्गों की होगी

22. निम्न में से कौन सा देश विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली लेज़र ‘वल्कन 20-20’ विकसित कर रहा है ?
(a) दक्षिण कोरिया
(c) ताइवान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) यूनाइटेड किंगडम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. ‘नाक कट्टी रानी’ के रूप में गढ़वाल की कौन सी रानी प्रसिद्ध हुई है ?
(a) रानी दुर्गावती
(b) रानी पद्मावती
(c) रानी लीलावती
(d) रानी कर्णावती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. किस चन्द कालीन शासक ने रेशम उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया ?
(a) आत्मचंद
(b) पूर्णचंद
(c) संसारचंद
(d) इन्द्रचंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. रवाई काण्ड टिहरी रियासत के किस शासक के काल की प्रमुख घटना थी ?
(a) प्रताप शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) मानवेन्द्र शाह
(d) नरेन्द्र शाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. किस स्थान पर अकबर से चन्द राजा रुद्रचन्द ने 1588 में व्यक्तिगत रूप से भेंट की थी ?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) अजमेर
(d) लाहौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड की प्रणय गाथा नहीं है ?
(a) हरुहीत
(b) मोतिया सेन
(c) रामी बौराणी
(d) गढ़ सुम्याल

Show Answer/Hide

Answer – (*)

28. ‘रॉक आर्ट इन कुमाऊँ हिमालय’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) शिव प्रसाद डबराल
(b) यशोधर मठपाल
(c) ब्रजवासी लाल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. उत्तराखण्ड की जाड़ जनजाति द्वारा ‘लोहसर’ त्योहार मनाया जाता है-
(a) बसन्त पंचमी के दिन
(b) दिवाली के दिन
(c) होली के दिन
(d) दशहरा के दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. जनगणना, 2011 के अनुसार, निम्न में से किस जनपद में सबसे कम साक्षरता दर है ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) उधमसिंह नगर
(c) उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्न में से किस नदी पर कोटेश्वर बाँध निर्मित है ?
(a) अलकनन्दा
(b) मंदाकिनी
(c) पिण्डर
(d) भागीरथी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. उत्तराखण्ड के किन जनपदों में 2001-2011 के दौरान ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ?
(a) पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जनपदों में
(b) पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जनपदों में
(c) अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल जनपदों में
(d) अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना संबंधित है :
(a) महिलाओं की आजीविका से
(b) बालिकाओं की छात्रवृत्ति से
(c) सुरक्षित मातृत्व से
(d) महिला छात्रावास से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. उत्तराखंड ने 2023-24 में अपने कुल व्यय का कितना प्रतिशत शिक्षा के लिए आबंटित किया है ?
(a) 14.1 प्रतिशत
(b) 16.6 प्रतिशत
(c) 17.5 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नलिखित में से कौन सी एक जनजाति सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से उत्तराखण्ड की एक सबसे पिछड़ी जनजाति है ?
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) राजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. उत्तराखंड में ‘मेरा गाँव, मेरा धन’ योजना की शुरूआत कब की गई ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. नीचे दिए गये कथनों से तार्किक रूप से कौन सा निष्कर्ष निकलता है :
कथन :
कुछ राजा, रानियाँ हैं ।

सभी रानियाँ सुन्दर हैं ।
निष्कर्ष :
I. सभी राजा सुन्दर हैं।
II. सभी रानियाँ, राजा हैं ।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है ।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) दोनों निष्कर्ष I व II निकलते हैं।
(d) न निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II निकलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. नीचे दी गई संख्या श्रृंखला में, कौन सी संख्या सम्बन्धित नहीं है ?
2, 8, 20, 44, 92, 184, 380
(a) 44
(b) 92
(c) 184
(d) 380

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. नीचे कुछ संख्याएँ दी गई हैं :
517, 325, 639, 841, 792
प्रत्येक संख्या के अंकों का स्थान उल्टा करने के बाद प्राप्त संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर ऊपर से तीसरी संख्या का इकाई का अंक क्या होगा ?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. 60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, जहाँ लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से दोगुनी है, कमल का स्थान ऊपर से सत्रहवाँ है । यदि नौ लड़कियाँ कमल से आगे हैं, तो कमल के बाद कितने लड़के हैं ?
(a) 3
(b) 7
(c) 12
(d) 13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!