UKPSC ROARO Pre Exam Paper - 17 Dec 2023 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Pre Exam Paper – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

141. संख्या 31424 में 4 के स्थानीय मानों में कितने का अन्तर है ?
(a) 0
(b) 398
(c) 396
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, (36, 216) से किसी नियमानुसार समानता रखता है ?
(a) (4, 12)
(b) (16, 32)
(c) (25, 100)
(d) (9, 27)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. शब्द ARISTOTLE के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया गया है । कितने अक्षर अपनी स्थिति नहीं बदलेंगे ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. एक घड़ी को दर्पण में देखने पर पौने नौ का समय दिखाई देता है। सही समय क्या होगा ?
(a) 3 : 15
(b) 6 : 15
(c) 8 : 45
(d) 12 : 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस माह में मंगलवारों एवं शनिवारों की संख्याओं का योग होगा :
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. निम्नलिखित अव्यवस्थित अक्षरों को व्यवस्थित करके किसी शहर का नाम बनाया जाता है। शहर के नाम के मध्य में कौन सा अक्षर आयेगा ?
DNODHROEA
(a) A
(b) E
(c) O
(d) D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. यदि बस, कार से सम्बन्धित है, तो इसी प्रकार नदी सम्बन्धित होगी :
(a) तालाब से
(b) झील से
(c) तरण-ताल से
(d) धारा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. यदि किसी कूट भाषा में, TEAM को YN तथा MEAT को RU लिखा जाता है, उस भाषा में BOOK को कैसे लिखेंगे ?
(a) SV
(b) PX
(c) QZ
(d) TK

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. X, Y की बहन है; Y Z का भाई है; Z, P का पति है और O, Y का पिता है । P, O से किस प्रकार से सम्बन्धित है ?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) चाची / मामी
(d) पुत्रवधू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. चित्र- I और II किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं । इसी प्रकार III और IV भी सम्बन्धित हैं। कौन सा विकल्प प्रश्न सूचक चिह्न ‘?’ को प्रतिस्थापित करेगा ?
UKPSC ROARO Pre Exam Paper - 17 Dec 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!