121. किसने गोली मारकर कर्नल विलियम कर्जन वायली की हत्या की ?
(a) खुदीराम बोस
(b) चापेकर बन्धु
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) मदनलाल ढींगरा
Show Answer/Hide
122. 1918 में अहमदाबाद टेक्सटाइल मजदूर संघ की स्थापना की
(a) सरदार पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) वी.डी. सावरकर
(d) लाला लाजपत राय
Show Answer/Hide
123. प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ हुआ ?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित युग्म में कौन सा गलत है ?
(a) जलियाँवाला बाग नरसंहार – 1919
(b) खिलाफत व असहयोग आन्दोलन – 1921
(c) लखनऊ समझौता – 1916
(d) होमरुल लीग का गठन – 1917
Show Answer/Hide
125. तेभागा आंदोलन संबंधित था
(a) जनजाति
(b) मजदूर
(c) किसान
(d) छुआछूत
Show Answer/Hide
126. कांग्रेस ने अहिंसात्मक असहयोग आन्दोलन की नीति का अनुमोदन ______ अधिवेशन में किया था ।
(a) पूना
(b) कलकत्ता
(c) नागपुर
(d) बम्बई
Show Answer/Hide
127. कब और कहाँ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ?
(a) बॉम्बे 1933
(b) बॉम्बे 1934
(c) कलकत्ता 1933
(d) कलकत्ता 1934
Show Answer/Hide
128. अपने प्रधानमंत्रित्व की लम्बी अवधि में। नेहरू ने सदैव कौन सा विभाग अपने पास रखा ?
(a) विदेश सम्बन्ध
(b) वित्त
(c) गृह
(d) प्रतिरक्षा
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन वापस लेने के निर्णय का आलोचक नहीं था ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एन.सी. केलकर
(c) जमनालाल बजाज
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Show Answer/Hide
130. बारीसाल सम्मेलन में किसने कहा था, “पिछले 50 से 100 सालों के दौरान हम जो हासिल नहीं कर सके वो हमने 6 महीनों में हासिल कर लिया” ?
(a) अब्दुल गनी
(b) एस. अब्दुल रसूल
(c) एस. मोहम्मद शफी
(d) अब्दुल कलीम
Show Answer/Hide
131. भारत में ‘स्वर्ण क्रान्ति’ निम्नलिखित में से किस उत्पाद से संबंधित है ?
(a) खाद्यान्न
(b) शहद व फल-शाक / बागबानी
(c) तिलहन
(d) केसर
Show Answer/Hide
132. उत्तराखण्ड के किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गांधी के निर्देश पर देघाट में ‘उद्योग मंदिर आश्रम’ की स्थापना की थी ?
(a) जयानंद भारती
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) ज्योतिराम काण्डपाल
(d) शांतिलाल त्रिवेदी
Show Answer/Hide
133. कौटिल्य के अनुसार ‘कंटकशोधन’ था
(a) दीवानी न्यायालय
(b) फौजदारी न्यायालय
(c) राजस्व न्यायालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
134. अलाउद्दीन खिलजी के बाजार सराय-ए-अदल में कितने मूल्य तक की वस्तु लायी जाती थी ?
(a) 1 टंका से 10,000 टंका
(b) 1 टंका से 5,000 टंका
(c) 10 टंका से 1,00,000 टंका
(d) 10 टंका से 50,000 टंका
Show Answer/Hide
135. किस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष’ घोषित किया था ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2023
(d) 2022
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति अंडमान व निकोबार द्वीप समूह की मूल निवासी नहीं है ?
(a) रेंगमा
(b) हॉलचू
(c) ओंगे
(d) शोम्पेन
Show Answer/Hide
137. ‘मृगवनी राष्ट्रीय उद्यान’ भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) मिजोरम
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) मेघालय
Show Answer/Hide
138. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस केन्द्रशासित प्रदेश में लिंग अनुपात न्यूनतम था ?
(a) चंडीगढ़
(b) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) पुदुचेरी
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
139. भारत की 2011 जनगणना के अनुसार, राज्यों की जनसंख्या घनत्व के सन्दर्भ में कौन सा अवरोही क्रम सही है ?
(a) उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल
(b) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल
(c) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहा
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से कौन सी फसल खरीफ काल का उदाहरण है ?
(a) चना
(b) मटर
(c) कपास
(d) गेहूं
Show Answer/Hide