UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Official Answer Key)

81. इनमें से कौन सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के मूल रिसोर्सिज़ को नियंत्रित करता है ?
(a) हार्ड ड्राइव
(b) मदरबोर्ड
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) सीपीयू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. OSI मॉडल में, निम्न में से कौन सा कार्य नेटवर्क लेयर का नहीं है
(a) कंजेशन कंट्रोल
(b) राऊटिंग
(c) ऐरर कंट्रोल
(d) IP एड्रेसिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. इंटरनेट एक्स्प्लोरर एवं गूगल क्रोम उदाहरण हैं
(a) सर्च इंजन
(b) इंटरनेट ब्राऊजर
(c) फायरवाल
(d) उपरोक्त में से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. इनमें से कौन सा सही IP एड्रेस है ?
(a) 32.156.263.49
(b) 63.1.49.251
(c) 32.32.512.73
(d) 31.32.282.64

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. MS Word फाइल का सही फॉर्मेट/एक्सटेंशन है :
(a) .word
(b) .png
(c) .jpeg
(d) .docx

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. मिलिन्दपन्हो है
(a) एक संस्कृत नाटक
(b) एक जैन ग्रन्थ
(c) एक पाली ग्रन्थ
(d) एक फारसी महाकाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. महायान दर्शन मत “योगाचार” के संस्थापक कौन थे?”
(a) वसुबंधु
(b) नागार्जुन
(c) कपिल
(d) मैत्रैयनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. निम्नलिखित में से कौन से चैत्य दक्कन के पश्चिमी भाग पर अवस्थित हैं ?
I. नासिक
II. कार्ले
III. जुन्नार
IV. बराबर
(a) केवल I एवं II
(b) केवल II एवं III
(c) केवल I, II एवं III
(d) सभी I, II, III एवं IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. “दान स्तुति” मंत्र किस वेद के भाग हैं ?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. सर्वप्रथम सीमेंट की खोज किसने की ?
(a) जोसेफ एस्पडिन
(b) जोसेफ रुडोल्फ
(c) जोसेफ फ्रेंकलिन
(d) जोसेफ वालिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. मनुष्य का पश्च मस्तिष्क बना होता है।
(a) 2 केन्द्रों से
(b) 3 केन्द्रों से
(c) 4 केन्द्रों से
(d) 6 केन्द्रों से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आई यू सी एन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) ग्लेंड, स्विट्जरलैंड में
(b) नैरोबी, केन्या में
(c) रोम, इटली में
(d) नई दिल्ली, भारत में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. सूची-I और सूची -II का सुमेल कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I  सूची-II
I. राखीगढ़ी  A. गुजरात
II. धौलावीरा  B. राजस्थान
III. कालीबंगा  C. हरियाणा
IV. आलमगीरपुर  D. उत्तर प्रदेश

.   I, II, III, IV
(a) B, C, D, A
(b) C, A, B, D
(c) B, D, C, A
(d) C, A, D, B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. (A) अभिलेखीय और पुरालेखीय अध्ययन के आधार पर इस बात का संकेत मिलता है कि हड़प्पाई लिपि सिर्फ प्रतीक नहीं था। यह दोनों चित्रात्मक और चित्राक्षर था ।
(B) इसलिए हड़प्पाई लिपि आगे चलकर शब्दाक्षर के रूप में माना गया ।
(a) कथन (A) सही है, लेकिन कथन (B) गलत है।
(b) कथन (A) गलत है, लेकिन कथन (B) सही है।
(c) कथन (A) सही है, लेकिन कथन (B) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) कथन (A) एवं कधन (B) दोनों सही हैं और कथन (B) कथन (A) की सही व्याख्या भी है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में 16 बड़े क्षेत्रीय राजव्यवस्था (16 महाजनपद) सूचीबद्ध हैं ?
(a) दीघनिकाय
(b) मज्झमनिकाय
(c) अंगुत्तरनिका
(d) खुदकनिकाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से कौन से प्राचीन भारतीय ग्रंथ नाटककार भास द्वारा रचित हैं ?
I. पंचरात्र, II. दूतवाक्य, III. मुद्राराक्षस, IV. स्वप्नवासवदत्तम
(a) केवल I एवं II
(b) केवल 1, II एवं III
(c) केवल II एवं IV
(d) केवल I, II एवं IV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. निम्नलिखित में से कौन जैनधर्म के त्रिरत्न का भाग है ?
I. सम्यक दर्शन, II. सम्यक ज्ञान, III. सम्यक चरित्र, IV. सम्यक वाणी
(a) केवल I, II एवं III
(b) केवल I, II एवं IV
(c) केवल II, III एवं IV
(d) सभी I, II, III एवं IV

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित में से किस मुगलकालीन ग्रंथ में सूती कपड़ों की छपाई की तकनीक का विस्तृत विवरण मिलता है ?
(a) किताबुल-हिन्द
(b) मीरात-ए-अहमदी
(c) नुस्खा-खुत्स्तुल-मुजारेंबात
(d) जवाबित-ए-आलमगीरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. संगीत पर संस्कृत ग्रन्थ ‘संगीतरत्नाकर’ के लेखक कौन हैं ?
(a) मानसिंह
(b) सारंगदेव
(c) चरणदास
(d) तानसेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म का सही मिलान है ?
I. आर्य आक्रमण का सिद्धांत – मार्टीमर व्हीलर
II. मेसोपोटामिया के साथ व्यापार में गिरावट – शिरीन रत्नाकर
III. शुष्क पर्यावरण का आगमन – गुरदीप सिंह
IV. बाढ़ का सिद्धांत – बी. बी. लाल
(a) केवल I एवं II
(b) केवल II एवं III
(c) केवल I II एवं III
(d) सभी I, II, III एवं IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!