UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

11. उत्तराखण्ड में राज्यसभा की सीटों की संख्या क्या है ?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06

Show Answer/Hide

Answer – (A)
उत्तराखण्ड से राज्यसभा में कुल 3 सदस्य निर्वाचित होते हैं। राज्यसभा की सदस्य संख्या किसी राज्य की जनसंख्या पर आधारित होती है।

12. उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता किन क्षेत्रों में समान कानून लागू करता है ?
(a) विवाह और तलाक
(b) गोद लेना और उत्तराधिकार
(c) भरण पोषण और सम्पत्ति अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लागू की गई समान नागरिक संहिता (UCC) विवाह, तलाक, गोद लेना, उत्तराधिकार, भरण-पोषण और संपत्ति अधिकार जैसे सभी नागरिक मामलों में समान कानून लागू करती है, चाहे व्यक्ति का धर्म कुछ भी हो।

13. उत्तराखण्ड यु.सी.सी. लिव-इन रिलेशनशिप को कैसे प्रभावित करता है ?
(a) लिव-इन रिलेशनशिप को अवैध घोषित करता है ।
(b) जोडों को अपने लिव-इन रिलेशनशिप को पंजीकृत करना अनिवार्य बनाता है।
(c) बिना पंजीकरण के कानूनी मान्यता प्रदान करता है।
(d) केवल अन्तर-धार्मिक लिव-इन रिलेशनशिप की अनुमति देता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
उत्तराखण्ड की समान नागरिक संहिता के तहत, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों को पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता और कानूनी सुरक्षा देना है।

14. ‘प्रसाद का सिद्धान्त’ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 239
(b) अनुच्छेद 343
(c) अनुच्छेद 344
(d) अनुच्छेद 310

Show Answer/Hide

Answer – (D)
अनुच्छेद 310 के अंतर्गत केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारी “President’s pleasure” या “Governor’s pleasure” के तहत नियुक्त होते हैं। इसे ही “Doctrine of Pleasure” (प्रसाद का सिद्धांत) कहा जाता है।

15. 106वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2023 संबंधित है
(a) महिला आरक्षण
(b) पर्यावरण
(c) भाषाएँ
(d) समवर्ती सूची

Show Answer/Hide

Answer – (A)
106वाँ संविधान संशोधन, 2023 में पारित हुआ, जिसके अंतर्गत महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33% आरक्षण प्रदान किया गया है।

16. भारत के संविधान के अंतर्गत समवर्ती सूची के तहत आने वाले सही विकल्प चुनें ।
(a) मत्स्य पालन
(b) गैस तथा गैस-संबंधी कार्य
(c) जनगणना
(d) आर्थिक और सामाजिक योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)
समवर्ती सूची (Concurrent List) के अंतर्गत राज्य और केंद्र दोनों को कानून बनाने का अधिकार होता है। “आर्थिक और सामाजिक योजना” इसमें शामिल विषय है। (बाकी विकल्प जैसे मत्स्य पालन – राज्य सूची, जनगणना – संघ सूची में आते हैं।)

17. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243G के तहत निम्न में से किस विषय को पंचायतों को नहीं सौंपा गया है ?
(a) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(b) परिवार कल्याण
(c) पुस्तकालय
(d) अग्निशमन सेवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)
अनुच्छेद 243G पंचायतों को 29 विषयों पर योजनाएँ तैयार करने और कार्यान्वयन का अधिकार देता है। अग्निशमन सेवाएँ (Fire Services) आमतौर पर नगरपालिका (urban local bodies) के कार्यक्षेत्र में आती हैं, पंचायतों के नहीं।

18. भारत का संविधान राष्ट्रीय आपातकाल के लिए अनुच्छेद 352 के अंतर्गत कारण/आधार की बात करता है, निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण/आधार नहीं है ?
(a) बुद्ध के दौरान भारत की सुरक्षा को खतरा
(b) बाहरी आक्रमण से भारत की सुरक्षा को खतरा
(c) सशस्त्र विद्रोह
(d) आन्तरिक शांतिपूर्ण आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा तीन कारणों पर की जा सकती है:
बाहरी आक्रमण, सशस्त्र विद्रोह, युद्ध आन्तरिक शांतिपूर्ण आंदोलन कोई आपातकाल का आधार नहीं है।

19. आधिकारिक भाषा पर संसदीय आयोग और समिति बनाने के लिए कौन अधिकृत हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) भारत के उपराष्ट्रपति
(d) भारत के प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)
अनुच्छेद 344 के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति आधिकारिक भाषा के विषय में आयोग और समिति की नियुक्ति करते हैं।

20. भारतीय संविधान की दूसरी अनुसूची संबंधित है
(a) राष्ट्रपति, राज्यपाल जैसे उच्च उच्च पदाधिकारियों के वेतन से
(b) शपथ से
(c) सीटों के बंटवारे से
(d) जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)
द्वितीय अनुसूची (Second Schedule) में राष्ट्रपति, राज्यपाल, न्यायाधीश, लोक सेवा आयोग के सदस्य आदि के वेतन, भत्ते और अन्य लाभ संबंधित प्रावधान हैं।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop