171. किस आयोग ने प्रान्तों में दोहरा शासन समाप्त करने की सिफारिश की थी ?
(a) हण्टर आयोग
(b) साइमन आयोग
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
172. सूफी संत अलाउद्दीन अली साबिर की दरगाह किस स्थान पर स्थित है ?
(a) पीरन कलियर
(b) हजरतबल
(c) बरेली
(d) बाराबंकी
Show Answer/Hide
173. सिक्ख तीर्थस्थान नानक मत्ता पूर्व में निम्नांकित में से किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित था ?
(a) अघोरी
(b) नाथ पंथी
(c) रामानन्दी
(d) राधा स्वामी
Show Answer/Hide
174. पूर्वी और पश्चिमी नयार नदियाँ निम्नलिखित में से किस स्थान में मिलती हैं ?
(a) फूलचट्टी
(b) सतपुली
(c) पैठानी
(d) बिरोंखाल
Show Answer/Hide
175. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के अनुसार, उत्तराखण्ड का कितना भौगोलिक क्षेत्रफल वनों से आच्छादित है ?
(a) 55.80%
(b) 45.44%
(c) 48.30%
(d) 52.50%
Show Answer/Hide
176. मलारी लघु जल-विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?
(a) पनार
(b) पश्चिम रामगंगा
(c) धौली गंगा
(d) रिस्पना
Show Answer/Hide
177. ख़गमरा किले का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस नगर के साथ है ?
(a) चम्पावत
(b) बागेश्वर
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार
Show Answer/Hide
178. चण्डाक मैग्नेसाइट खान का सम्बन्ध से है।
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) लोहाघाट
(d) चमोली
Show Answer/Hide
179. निम्नलिखित में से कौन सा घाटी नगर का उदाहरण है
(a) चकराता
(b) लैण्डॉर
(c) श्रीनगर
(d) लैंड्सडाउन
Show Answer/Hide
180. भागीरथी नदी में गंगोत्री पर मिलने वाली सहायक नदी का नाम क्या है ?
(a) केदार गंगा
(b) जाड़ गंगा
(c) बिरही गंगा
(d) सप्त गंगा
Show Answer/Hide