UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

111. जनगणना 2011 के आधार पर निम्नलिखित राज्यों को उनके लिंगानुपात के सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
(a) तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, मणिपुर
(b) केरल, तमिलनाडु, मणिपुर, पश्चिम बंगाल
(c) केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मणिपुर
(d) मणिपुर, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (संरक्षित जैवमण्डल) सूची-II (राज्य)
A. शेषाचलम 1. असम
B. अगस्त्यमलई 2. मेघालय
C. नोकरेक 3. केरल
D. मानस 4. आन्ध्र प्रदेश

कूट:
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-1, B-4, C-3, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्कन लावा का विस्तार सर्वाधिक है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)
महाराष्ट्र में दक्कन ट्रैप या लावा का सर्वाधिक विस्तार है, विशेषतः नासिक, पुणे, औरंगाबाद क्षेत्रों में। basaltic lava की यह मोटी परतें भूगर्भीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

114. कितने देश चीन के साथ स्थल सीमा साझा करते हैं?
(a) 15
(b) 14
(c) 13
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
चीन की 14 देशों के साथ सीमा लगती है: भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया, उत्तर कोरिया, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, नेपाल, भूटान।

115. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे लम्बी है?
(a) एंडीज
(b) रॉकी
(c) आल्पस
(d) हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)
एंडीज़ (Andes) दक्षिण अमेरिका में स्थित है और यह विश्व की सबसे लंबी स्थल-आधारित पर्वत श्रृंखला है, जिसकी लंबाई लगभग 7000 किमी है।

116. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (जनजाति) सूची-II (क्षेत्र)
A. बोकोटा 1. मेक्सिको
B. चोचो 2. उत्तर-पूर्वी भारत
C. यमाटो 3. पनामा
D. बोडो 4. जापान

कूट:
(a) A-3, B-1, C-4, D-2
(b) A-2, B-4, C-3, D-1
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-4, B-2, C-1, D-3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. निम्नलिखित में से कौन एक स्थल-रुद्ध बन्दरगाह है?
(a) पारादीप
(b) हल्दिया
(c) मुंबई
(d) विशाखापट्टनम

Show Answer/Hide

Answer – (B)
हल्दिया बंदरगाह, पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के अंदर स्थित है, जो समुद्र से सीधे नहीं जुड़ा होता। इसे स्थल-रुद्ध (inland or riverine port) माना जाता है।

118. भारत में परमाणु ऊर्जा स्टेशन ने सबसे पहले किस वर्ष बिजली उत्पादन शुरू किया?
(a) 1973
(b) 1971
(c) 1969
(d) 1967

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन (TAPS) था, जिसने 1969 में बिजली उत्पादन शुरू किया था।

119. निम्नलिखित में से कानूनी शब्द “अभियुक्त” का सही अर्थ क्या है?
(a) वह व्यक्ति जो पहली बार अपराध करता है।
(b) वह व्यक्ति जो अपराध के घटित होने से परिचित न हो।
(c) वह व्यक्ति जिस पर अपराध करने का आरोप लगाया गया हो।
(d) वह व्यक्ति जो अपराध में रुचि नहीं रखता।

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अभियुक्त (Accused) वह व्यक्ति होता है जिस पर न्यायालय में किसी अपराध का आरोप लगाया गया हो और मुकदमा चल रहा हो।

120. निम्नलिखित में से कानूनी शब्द “सह अपराधी” का सही अर्थ क्या है?
(a) वह व्यक्ति जो मुख्य अपराधी है।
(b) वह व्यक्ति जो किसी अन्य व्यक्ति को अपराध करने में सहायता करता है।
(c) वह व्यक्ति जो अपराध के घटित होने से परिचित नहीं है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सह-अपराधी (Co-accused या Accomplice) वह व्यक्ति होता है जिसने मुख्य अपराधी के साथ मिलकर या उसकी सहायता कर अपराध किया हो।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop