UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q71. सामान्य कोशिकाओं का कैंसरी नवद्रव्यीय कोशिकाओं में रूपान्तरण को प्रेरित करने वाले भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक कारक कहलाते हैं :
(a) कैंसरजन
(b) मेटास्टेसिस
(c) एलर्जी
(d) एड्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)
ये भौतिक, रासायनिक या जैविक एजेंट होते हैं, जो कैंसर उत्पन्न कर सकते हैं।

Q72. जमैका में किस ऐतिहासिक स्थल को तटीय कटाव और तूफानी लहरों से खतरा है, जिसके कारण यूनेस्को को 2025 की शुरुआत में एक संरक्षण परियोजना शुरू करने की पहल करनी पड़ी ?
(a) पोर्ट रॉयल नेवल हॉस्पिटल
(b) रोज हॉल ग्रेट हाऊस
(c) ब्लू एंड जॉन क्रो माउण्टेन
(d) डेवोन हाऊस

Show Answer/Hide

Answer – (A)
तटीय कटाव और तूफानों से खतरे के कारण यूनेस्को ने संरक्षण की पहल की।

Q73. सिंगापुर के किस विद्यार्थी ने मैकेनोजेनेटिक सेलुलर इंजीनियरिंग में अपने काम के लिए अप्रैल, 2025 में ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज पुरस्कार जीता था ?
(a) जैस्मीन इयाल
(b) अमांडा चेन
(c) प्रिया नटराजन
(d) ली वेई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q74. निम्नलिखित में से कौन से देश ब्रिक्स के सदस्य हैं ?
1. भारत
2. इंडोनेशिया
3. ईरान
4. मिस्र
5. इथियोपिया
सही उत्तर चुनें :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q75. जनवरी, 2025 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने दुनिया भर में मानवाधिकार कार्यों को समर्थन देने के लिए, कितनी धनराशि की अपील की ?
(a) 300 मिलियन डॉलर
(b) 400 मिलियन डॉलर
(c) 500 मिलियन डॉलर
(d) 600 मिलियन डॉलर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
मानवाधिकार कार्यों को समर्थन के लिए इतनी राशि की अपील की गई थी।

Q76. ‘डिजिलॉकर’ सेवा का क्या उद्देश्य है ?
(a) व्यक्तिगत दस्तावेजों के लिए क्लाउड स्टोरेज प्रदान करना
(b) ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करना
(c) ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा प्रदान करना
(d) सरकारी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सक्षम करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)
डिजिलॉकर का उद्देश्य नागरिकों को प्रमाणपत्र, आधार, मार्कशीट जैसे दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देना है।

Q77. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को किस वैज्ञानिक क्षेत्र के अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में नामित किया है ?
(a) कृत्रिम बुद्धिमत्ता
(b) क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(c) जैव-प्रौद्योगिकी
(d) नवीकरणीय ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
संयुक्त राष्ट्र ने क्वांटम विज्ञान और टेक्नोलॉजी को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है।

Q78. निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग रोगी की आनुवंशिक संरचना के आधार पर व्यक्तिगत दवा बनाने के लिए किया जाता है ?
(a) सीआरआईएसपीआर
(b) नैनोटेक्नोलॉजी
(c) रोबोटिक्स
(d) बायोप्रिंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)
CRISPR जीन एडिटिंग तकनीक के माध्यम से व्यक्ति की आनुवंशिकी को देखकर टेलर-मेड दवाएँ विकसित की जा सकती हैं।

Q79. आई.आई.टी. रुड़की द्वारा स्थापित सेमीकंडक्टर अनुसंधान के लिये उत्तराखण्ड की पहली नेनो- फैब्रिकेशन सुविधा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) यह सरकार के सेमीकंडक्टर मिशन का पूरक है।
(b) यह सरकार के समुद्रयान मिशन का पूरक है ।
(c) यह सरकार के नैनो मिशन का पूरक है ।
(d) यह क्वांटम मिशन में अनुसंधान का सहयोग करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
यह नैनो-मिशन, क्वांटम मिशन और सेमीकंडक्टर मिशन के लिए है, समुद्रयान मिशन से इसका सीधा संबंध नहीं है।

Q80. भारतीय सेना और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयोजित ‘सूर्य देव भूमि चुनौती’ कार्यक्रम के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) सेना और नागरिकों के लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया ।
(b) इसमें 210 किलोमीटर की ऊँचाई पर साइकिलिंग शामिल थी ।
(c) इसमें 37 किलोमीटर की गहन ट्रेल रन शामिल थी ।
(d) इसके बाद 8 किलोमीटर की सड़क दौड़ थी ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
दूरी 210 किलोमीटर की थी, ऊँचाई नहीं; यहाँ कथन में ऊँचाई लिखा है, जो गलत है।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop