UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q31. भारत में गरीबी रेखा का अनुमान लगाने के लिए “जेल में रहने की लागत” की अवधारणा का उपयोग किसने किया था ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) महात्मा गांधी
(c) सी. डी. देशमुख
(d) वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)
दादाभाई नौरोजी ने अपने “पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया” (1901) में ‘जेल में रहने की लागत’ के आधार पर न्यूनतम जीवनयापन की लागत से गरीबी रेखा का अनुमान लगाया था।

Q32. नीति आयोग की वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक – 2025 की रैंकिंग में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा ?
(a) ओडिशा
(b) गोवा
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)
नीति आयोग के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक-2025 में ओडिशा शीर्ष पर रहा।

Q33. निम्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
i. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.)
ii. ग्रामीण रोज़गार सृजन कार्यक्रम (आर.ई.जी.पी.)
iii. प्रधानमंत्री रोज़गार योजना (पी.एम.आर.वाय.)
iv. ग्रामीण भूमिहीन रोज़गार गारण्टी कार्यक्रम (आर.एल.ई.जी.पी.)
(a) ii, i, iv, iii
(b) i, iv, iii, ii
(c) iii, ii, i, iv
(d) iv, iii, ii, i

Show Answer/Hide

Answer – (B)
i. IRDP (1978)
iv. RLEGP (1983)
iii. PMRY (1993)
ii. REGP (1995)

Q34. भारत के राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक में, निम्नलिखित में से कौन सा सूचक जीवन स्तर निर्धारण के आयाम में नहीं है ?
(a) पकाने के ईंधन
(b) पीने का पानी
(c) स्कूली शिक्षा के वर्ष
(d) स्वच्छता

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जीवन स्तर में शामिल होते हैं: पकाने का ईंधन, स्वच्छता, पीने का पानी, आवास, संपत्ति, बिजली; शिक्षा का आयाम अलग है जिसमें स्कूली शिक्षा के वर्ष शामिल हैं।

Q35. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलनों के संदर्भ में उस स्थान का मिलान करें, जहाँ पार्टियों के सम्मेलन (COP) के सत्र आयोजित हुए/होने हैं :
सत्र                         स्थान
1. COP 27           A. बेलेम
2. COP 28           B. बाकू
3. COP 29           C. दुबई
4. COP 30           D. शर्म एल-शेख
(a) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
(b) 1-B, 2-C, 3-D, 4-A
(d) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A
(c) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • COP27 – शर्म अल-शेख (D)
  • COP28 – दुबई (C)
  • COP29 – बाकू (B)
  • COP30 – बेलेम (A)

Q36. वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF) के बारे में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. प्रारंभिक जी.ई.एफ. स्थापित करने पर सहमति 1990 में की गई थी ।

2. यू.एन.डी.पी., यू.एन.ई.पी. और विश्व बैंक, जी. ई. एफ. परियोजनाओं को लागू करने वाले प्रारंभिक भागीदार थे ।
3. भारत जी.ई.एफ. का दाता एवं प्राप्तकर्ता दोनों है ।
(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त सभी कथन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • 1990 में सहमति हुई;
  • प्रारंभ में UNDP, UNEP, World Bank प्रमुख कार्यान्वयन भागीदार थे;
  • भारत दाता भी है और प्राप्तकर्ता भी।

Q37. उत्तराखण्ड राज्य के बजट 2025-26 के अनुसार, चारधाम सड़क नेटवर्क सुधार के लिए ______ राशि आवंटित की गई है।
(a) ₹20 करोड़
(b) ₹10 करोड़
(c) ₹15 करोड़
(d) ₹25 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)
चार धाम सड़क नेटवर्क के सुधार के लिए ₹10 करोड़ शामिल हैं।

Q38. उत्तराखण्ड जनगणना – 2011 के अनुसार, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग जिले की जनसंख्या सबसे कम है ।
2. उत्तराखण्ड राज्य में नैनीताल का स्थान जनसंख्या में तीसरा है ।
3. उत्तराखण्ड में लिंगानुपात 963 है ।
4. उत्तराखण्ड में जनसंख्या घनत्व 189 है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 2 सही है ।
(b) केवल 1, 2 और 3 सही हैं ।
(c) केवल 1, 3 और 4 सही हैं ।
(d) केवल 3 सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q39. उत्तराखण्ड के आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, वर्ष 2024-25 में उत्तराखण्ड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (स्थिर कीमतों पर) की अनुमानित वृद्धि दर क्या थी ?
(a) 6.31%
(b) 8.52%
(c) 6.61%
(d) 4.22%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q40. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर हिन्दुस्तान मशीन टूल्स की इकाई स्थित है ?
(a) रानीबाग
(b) रानीपुर
(c) काशीपुर
(d) रानीखे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop