UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q121. शिवालिक श्रेणी मुख्यत किस प्रकार की सामग्री से निर्मित है ?
(a) आग्नेय चट्टानें
(b) संपिंडित चट्टानें
(c) असंपिंडित अवसाद
(d) कायांतरित चट्टानें

Show Answer/Hide

Answer – (C)
शिवालिक श्रेणियाँ मुख्यतः कंकड़, बजरी, बालू, मिट्टी जैसे असंपिंडित या कमजोर रूप से संकुचित अवसादी (sedimentary) पदार्थों से बनी हैं। इसलिए यहाँ बार-बार भूस्खलन भी होते हैं।

Q122. ‘गढ़वाल-चित्रकला’ शैली के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. पृथ्वीपति शाह के दरबार में मई 1658 ई. में ‘श्यामदास’ और ‘हरदास’ श्रीनगर आये ।
2. कलाप्रेमी गढ़वाल नरेशों के दरबार में उन्हें ‘तस्बीरदार’ का पद मिला ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • 1658 ई. में चित्रकार श्यामदास और हरदास पृथ्वीपति शाह के दरबार, श्रीनगर (गढ़वाल) आए।
  • इन्हें ‘तस्बीरदार’ का पद मिला और गढ़वाल चित्रकला परंपरा को समृद्ध किया।

Q123. ‘ट्रेल’ द्वारा 1833 ई. में किस स्थान पर ‘देशी चिकित्सकों’ की नियुक्ति की गई थी ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1833 में गॉर्डन ट्रेल ने कुमाऊँ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अल्मोड़ा में देशी चिकित्सकों की नियुक्ति की।

Q124. भारत में निम्न में से कौन सा पेट्रो रसायन उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
(a) ट्राम्बे
(b) जामनगर
(c) रत्नागिरि
(d) वडोदरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
गुजरात का जामनगर रिलायंस रिफाइनरी के कारण विश्व का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल एवं रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स है।

Q125. निम्न में से कौन सा बंदरगाह पश्चिमी तटीय रेखा के सहारे स्थित है ?
(a) नवाशेवा
(b) विशाखापट्टनम
(c) चेन्नई
(d) तूतीकोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • नवाशेवा (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) महाराष्ट्र में पश्चिमी तट पर है।
  • अन्य विकल्प (विशाखापट्टनम, चेन्नई, तूतीकोरीन) पूर्वी तट पर हैं।

Q126. निम्नलिखित में से भारत की मुख्य भूमि का सही अक्षांशीय विस्तार कौन सा है ?
(a) 6° 45′ उत्तर से 37°6′ उत्तर
(b) 6°4′ उत्तर से 36°7′ उत्तर
(c) 8° 4′ उत्तर से 36° 12′ उत्तर
(d) 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भारत के मुख्य भूमि का अक्षांशीय विस्तार दक्षिण में कन्याकुमारी (8°4′) से उत्तर में कश्मीर (37°6′) तक है।

Q127. ट्रांस हिमालय का सबसे बड़ा हिमनद कौन सा है ?
(a) बिआफो
(b) सियाचिन
(c) बालटोरो
(d) हिसपार

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सियाचिन ग्लेशियर ट्रांस हिमालय क्षेत्र में सबसे बड़ा हिमनद है (लगभग 76 किमी लंबा)।

Q128. निम्न में से कौन सा वृक्ष सदाबहार वन प्रकार का नहीं है ?
(a) देवदार
(b) सिल्वर फर
(c) साल
(d) ब्लू पाइन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • साल (Shorea robusta) नम पर्णपाती वन में पाया जाता है, सदाबहार वनों में नहीं।
  • देवदार, सिल्वर फर, ब्लू पाइन सदाबहार (coniferous evergreen) वृक्ष हैं।

Q129. निम्नलिखित देशों में किसका रेलवे नेटवर्क घनत्व सबसे अधिक है ?
(a) कनाडा
(b) यू.एस.ए.
(c) रूस
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (B)
संयुक्त राज्य अमेरिका में रेलवे नेटवर्क का घनत्व सबसे अधिक है।

Q130. निम्नलिखित में से झीलों का उनकी साइज के घटते क्रम में सही क्रम कौन सा है ?
(a) विक्टोरिया, सुपीरियर, चिल्का, मिशीगन
(b) सुपीरियर, विक्टोरिया, मिशीगन, चिल्का
(c) मिशीगन, सुपीरियर, विक्टोरिया, चिल्का
(d) चिल्का, मिशीगन, सुपीरियर, विक्टोरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सुपीरियर झील सबसे बड़ी है, फिर विक्टोरिया, मिशीगन, और अंत में भारत की चिल्का झील।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop