Q121. शिवालिक श्रेणी मुख्यत किस प्रकार की सामग्री से निर्मित है ?
(a) आग्नेय चट्टानें
(b) संपिंडित चट्टानें
(c) असंपिंडित अवसाद
(d) कायांतरित चट्टानें
Show Answer/Hide
शिवालिक श्रेणियाँ मुख्यतः कंकड़, बजरी, बालू, मिट्टी जैसे असंपिंडित या कमजोर रूप से संकुचित अवसादी (sedimentary) पदार्थों से बनी हैं। इसलिए यहाँ बार-बार भूस्खलन भी होते हैं।
Q122. ‘गढ़वाल-चित्रकला’ शैली के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. पृथ्वीपति शाह के दरबार में मई 1658 ई. में ‘श्यामदास’ और ‘हरदास’ श्रीनगर आये ।
2. कलाप्रेमी गढ़वाल नरेशों के दरबार में उन्हें ‘तस्बीरदार’ का पद मिला ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Q123. ‘ट्रेल’ द्वारा 1833 ई. में किस स्थान पर ‘देशी चिकित्सकों’ की नियुक्ति की गई थी ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर
Show Answer/Hide
1833 में गॉर्डन ट्रेल ने कुमाऊँ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अल्मोड़ा में देशी चिकित्सकों की नियुक्ति की।
Q124. भारत में निम्न में से कौन सा पेट्रो रसायन उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
(a) ट्राम्बे
(b) जामनगर
(c) रत्नागिरि
(d) वडोदरा
Show Answer/Hide
गुजरात का जामनगर रिलायंस रिफाइनरी के कारण विश्व का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल एवं रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स है।
Q125. निम्न में से कौन सा बंदरगाह पश्चिमी तटीय रेखा के सहारे स्थित है ?
(a) नवाशेवा
(b) विशाखापट्टनम
(c) चेन्नई
(d) तूतीकोरीन
Show Answer/Hide
Q126. निम्नलिखित में से भारत की मुख्य भूमि का सही अक्षांशीय विस्तार कौन सा है ?
(a) 6° 45′ उत्तर से 37°6′ उत्तर
(b) 6°4′ उत्तर से 36°7′ उत्तर
(c) 8° 4′ उत्तर से 36° 12′ उत्तर
(d) 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर
Show Answer/Hide
भारत के मुख्य भूमि का अक्षांशीय विस्तार दक्षिण में कन्याकुमारी (8°4′) से उत्तर में कश्मीर (37°6′) तक है।
Q127. ट्रांस हिमालय का सबसे बड़ा हिमनद कौन सा है ?
(a) बिआफो
(b) सियाचिन
(c) बालटोरो
(d) हिसपार
Show Answer/Hide
सियाचिन ग्लेशियर ट्रांस हिमालय क्षेत्र में सबसे बड़ा हिमनद है (लगभग 76 किमी लंबा)।
Q128. निम्न में से कौन सा वृक्ष सदाबहार वन प्रकार का नहीं है ?
(a) देवदार
(b) सिल्वर फर
(c) साल
(d) ब्लू पाइन
Show Answer/Hide
Q129. निम्नलिखित देशों में किसका रेलवे नेटवर्क घनत्व सबसे अधिक है ?
(a) कनाडा
(b) यू.एस.ए.
(c) रूस
(d) भारत
Show Answer/Hide
संयुक्त राज्य अमेरिका में रेलवे नेटवर्क का घनत्व सबसे अधिक है।
Q130. निम्नलिखित में से झीलों का उनकी साइज के घटते क्रम में सही क्रम कौन सा है ?
(a) विक्टोरिया, सुपीरियर, चिल्का, मिशीगन
(b) सुपीरियर, विक्टोरिया, मिशीगन, चिल्का
(c) मिशीगन, सुपीरियर, विक्टोरिया, चिल्का
(d) चिल्का, मिशीगन, सुपीरियर, विक्टोरिया
Show Answer/Hide
सुपीरियर झील सबसे बड़ी है, फिर विक्टोरिया, मिशीगन, और अंत में भारत की चिल्का झील।