UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

July 14, 2024

41. भारत के संविधान के निर्माताओं का मस्तिष्क निम्नलिखित में से किसमें परिलक्षित होता है ?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(d) मौलिक कर्तव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

42. निम्नलिखित में से कौन भारत के यूनेस्को रचनात्मक शहरों में से एक नहीं है ?
(a) वाराणसी (संगीत)
(b) कोजीकोड (साहित्य)
(c) चेन्नई (संगीत)
(d) पुणे (साहित्य)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निम्नलिखित में से किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है ?
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) महाभियोग द्वारा
(d) मंत्रि-परिषद् द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) राज्य का यह कर्तव्य है कि कानून निर्माण में इन सिद्धांतों को लागू करें।
(b) यह देश के सुशासन में मौलिक हैं।
(c) यह राज्य पर एक कानूनी कर्त्तव्य लागू करते हैं ।
(d) यह विधायिका और कार्यपालिका के लिए केवल निर्देश हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड का प्रथम मुख्यमंत्री था ?
(a) श्री सतपाल महाराज
(b) श्री नित्यानंद स्वामी
(c) श्री नारायण दत्त तिवारी
(d) श्री भगत सिंह कोश्यारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. उत्तराखण्ड की पहली विधान सभा में निम्न में से महिला विधायकों की कितनी संख्या थी ?
(a) 8 (आठ)
(b) 7 (सात)
(c) 6 (छः)
(d) 4 (चार)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. लोक सभा के अध्यक्ष के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) अध्यक्ष पद ग्रहण के समय से छः महीने के भीतर सदन का सदस्य बनना चाहिए ।
(b) जब तक वह सदन का सदस्य है तब तक अध्यक्ष रहता है।
(c) अध्यक्ष लोक सभा के भंग होने पर भी अपने पद पर बना रहता है।
(d) अध्यक्ष को लोक सभा के सदस्यों द्वारा हटाया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. उत्तराखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन सी लोक सभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है ?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) पौड़ी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. केन्द्र सरकार में उत्तराखण्ड से निम्न में से कौन वर्ष 2019 में मानव संसाधन विकास/शिक्षा मंत्री थे ?
(a) अजय टम्टा
(c) के.सी. पंत
(b) बी. सी. खंडूरी
(d) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) शुरू किया गया था
(a) 2007-08 में
(b) 2006-07 में
(c) 2008-09 में
(d) 2009-10 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop