31. निम्न में से कौन सी सन्धि उसके लागू होने के वर्ष से मेल नहीं खाती ?
(a) परमाणु अप्रसार सन्धि- 1970
(b) सामरिक शस्त्र परिसीमन वार्ताएँ (2) समझौता -1967
(c) आंशिक परमाणु परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि-1963
(d) न्यूक्लीय मुक्त समुद्र तल सन्धि- 1972
Show Answer/Hide
32. निम्न में से क्या भारतीय संविधान का दर्शन नहीं है ?
(a) साम्यवादी राज्य
(b) कल्याणकारी राज्य
(c) समाजवादी राज्य
(d) राजनीतिक समानता
Show Answer/Hide
33. 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से कौन से शब्द सम्मिलित नहीं थे ?
(1) गणतंत्र
(2) विश्वसनीय
(3) समाजवादी
(4) गैर-धार्मिक
(a) (1), (2), (3)
(b) (2), (3), (4)
(c) (1), (2), (4)
(d) (3), (4)
Show Answer/Hide
34. राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश लाए जाने की शक्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह संसद की विधायी शक्तियों से जुड़ा हुआ है।
(b) अनुच्छेद 123 में इसका उल्लेख है।
(c) संसद के सत्र के दोबारा शुरू होने के 6 सप्ताह बाद यह निष्प्रभावी हो जाएगा ।
(d) राष्ट्रपति द्वारा इसे कभी वापिस नहीं लिया जा सकता ।
Show Answer/Hide
35. नदियों एवं उन पर बनी हुई जलविद्युत परियोजनाओं को सुमेलित करें :
परियोजना का नाम – नदी
A. कोटेश्वर – 1. आसन
B. कुल्हल – 2. अलकनन्दा
C. तपोवन विष्णुगाड़ – 3. भागीरथी
D. विष्णुप्रयाग – 4. धौली
. A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 4 1 3
(d) 3 1 4 2
Show Answer/Hide
36. निम्न में से कौन अब अस्तित्व में नहीं है ?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) अल्पसंख्यक आयोग
(c) योजना आयोग
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Show Answer/Hide
37. निम्न में से किस लोक सभा ने अपना पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं किया ?
(a) आठवीं लोक सभा
(b) तेरहवीं लोक सभा
(c) दूसरी लोक सभा
(d) सोलहवीं लोक सभा
Show Answer/Hide
38. संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अंतर्राज्यीय परिषद की स्थापना की गई है ?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 263
(c) अनुच्छेद 365
(d) अनुच्छेद 368
Show Answer/Hide
39. भारत में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक को निम्न में से कौन सा अधिकार प्राप्त नहीं है ?
(a) व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतन्त्रता
(b) विधि के समक्ष समानता
(c) प्राण एवं दैहिक स्वतन्त्रता
(d) धार्मिक स्वतन्त्रता (विश्वास)
Show Answer/Hide
40. राष्ट्रपति के पास निम्न में से किन पर विनियम बनाने की शक्ति है ?
1. दादरा एवं नगर हवेली
2. दमन व दीव
3. गोवा, दमन व दीव
4. पुडुचेरी
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 3
(c) 1, 3, 4
(d) 1, 2, 4
Show Answer/Hide
thank you so much sir.