UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

21. दुरमीताल उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. जनपदों को महिला साक्षरता दर के अनुसार आरोही क्रम में सुव्यवस्थित किया गया है। सही विकल्प का चयन करें:
(a) उत्तरकाशी, उ. सिं. नगर, चमोली, नैनीताल
(c) नैनीताल, चमोली, उ. सिं. नगर, उत्तरकाशी
(b) उ. सिं. नगर, हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी
(d) उत्तरकाशी, उ. सिं. नगर, नैनीताल, चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

23. निम्नलिखित सरिताओं में से कौन सी गिरथी नदी की सहायक नदी है ?
(a) कियोगाढ़
(b) कलसा नदी
(c) बौर नदी
(d) रानी धारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. पौधारोपण हेतु “मैती आन्दोलन” किसने प्रारम्भ किया था ?
(a) भगत सिंह रावत
(b) कल्याण सिंह रावत
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) मोहन सिंह नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. दूधातोली पर्वत श्रेणी द्वारा पृथक किये गये नदी बेसिनों के सही युग्म का चुनाव करें।
(a) भागीरथी और भिलंगना बेसिन (नदी घाटी)
(b) नयार और अगलार बेसिन (नदी घाटी)
(c) पिण्डर और रामगंगा बेसिन (नदी घाटी)
(d) भिलंगना और मन्दाकिनी बेसिन (नदी घाटी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. वन सर्वेक्षण रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस जनपद का वनाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक (जनपद के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का वनों के अंतर्गत प्रतिशत) है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) देहरादून
(d) टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)
(A) अल्मोड़ा – 54.7
(B) रुद्रप्रयाग – 57.58
(C) देहरादून – 52.19
(D) टिहरी गढ़वाल – 56.68

27. भारतीय संविधान के अनुसार निम्न में से कौन राज्य का प्रमुख होता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) गृहमंत्री
(d) उप-राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा भाग केन्द्र और राज्य के मध्य सम्बंधों से संबंधित है ?
(a) भाग-3
(b) भाग-4
(c) भाग-6
(d) भाग-11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. लोक लेखा समिति का मुख्य कार्य क्या है ?
(a) नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) के वार्षिक प्रतिवेदनों की जाँच करना ।
(b) सरकार की दैनिक गतिविधियों में हस्तक्षेप करना ।
(c) प्रधानमंत्री को सुझाव देना ।
(d) आदेश पारित करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित में से किस शहर में ‘दक्षिण-पूर्व एशियाई सहयोग संगठन (आसियान) का मुख्यालय अवस्थित है ?
(a) जकार्ता
(b) बाली
(c) मनीला
(d) हनोई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!