11. निम्न में से कौन सा एक वन समूह भारत के सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तृत है ?
(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार
(b) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(c) उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती
(d) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार
Show Answer/Hide
12. काबिनी नदी एक सहायक नदी है
(a) कावेरी की
(b) नर्मदा की
(c) तापी की
(d) गोदावरी
Show Answer/Hide
13. जब कोरियॉलिस प्रभाव दाब प्रवणता बल द्वारा प्रतिभारित हो जाता है, तो परिणामस्वरूप उत्पन्न पवन को जाना जाता है
(a) ध्रुवीय पवनें
(b) प्रचलित पवनें
(c) भूस्थैतिक पवनें
(d) व्यापारिक पवनें
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल जाड़गंगा एवं भागीरथी नदी का संगम स्थल है ?
(a) भैरोंघाटी
(b) धरासू
(c) चीरवासा
(d) भुजबासा
Show Answer/Hide
जाडगंगा / जाह्नवी – भैरोघाटी नामक स्थान पर भागीरथी नदी से मिलती है।
15. ‘उण्टाधुरा दर्रा’ उत्तराखण्ड के निम्नलिखित हिमनदों में से किस एक के समीप स्थित है ?
(a) पिण्डारी हिमनद
(b) मिलम हिमनद
(c) कफनी हिमनद
(d) सुन्दरढुंगा हिमनद
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से किसको परम्परागत रूप से उत्तराखण्ड में “किसानों का सर्वोत्तम मित्र” कहा जाता है ?
(a) साल
(b) टुन
(c) भीमल
(d) ओक (बांज)
Show Answer/Hide
17. गढ़वाल हिमालय में अधिक ऊंचाई वाले चरागाहों में अस्थायी आवासों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) मैत
(b) खर्क
(c) खादू
(d) खरसाल
Show Answer/Hide
18. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(1) उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे न्यूनतम है ।
(2) उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है ।
(3) उ. सिं. नगर में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत सर्वाधिक है।
(a) कथन (1), (2) एवं (3) सत्य हैं ।
(b) कथन (2) एवं (3) सत्य हैं।
(c) सभी कथन गलत हैं।
(d) कथन (1) सत्य है ।
Show Answer/Hide
19. उत्तराखण्ड के किस राष्ट्रीय पार्क को 2015 में प्रोजेक्ट टाइगर स्कीम में सम्मिलित किया गया है ?
(a) जिमकॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क
(b) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(c) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क
(d) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
Show Answer/Hide
20. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के प्रतिशत (भारत की जनगणना 2011) के अनुसार जिलों को अवरोही क्रम में सुव्यवस्थित किया गया है। सही विकल्प का चयन करें:
(a) उ. सिं. नगर, देहरादून, पिथौरागढ़, चमोली
(b) देहरादून, उ. सिं. नगर, पिथौरागढ़, चमोली
(c) उ. सिं. नगर, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़
(d) देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, उ. सिं. नगर
Show Answer/Hide
thank you so much sir.