UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

121. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(a) कुमारिल भट्ट
(b) माध्वाचार्य
(c) धर्मपाल
(d) पुलकेशिन द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. ‘मिलिन्द पण्ह’ महाराज मिलिंद के प्रश्नों पर आधारित है। यह किस भाषा में लिखा गया है ?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) पालि
(d) अरबी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. शाहजहाँ ने अपने किस पुत्र को ‘शाह इक़बाल’ की उपाधि से नवाजा ?
(a) दारा शिकोह
(b) शुजा
(c) औरंगज़ेब
(d) मुराद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. नीचे दिए गये बाबर के युद्धों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
I. घाघरा का युद्ध
II. पानीपत का प्रथम युद्ध
III. चंदेरी का युद्ध
IV. खानवा का युद्ध
(a) IV, II, I, III
(b) II, IV, III, I
(c) III, I, II, IV
(d) I, IV, III, II

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. जियाउद्दीन बरनी ने निम्नलिखित में से किसकी रचना की ?
(a) तारीख-ए-मुबारक शाही
(b) फतावा-ए-जहाँदारी
(c) जैन-उल-अखबार
(d) तारीख-ए-मुहम्मदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. अकबर ने किस क्षेत्र की विजय को यादगार बनाने के लिए ‘बुलन्द दरवाजा’ का निर्माण किया ?
(a) सिंघ
(b) मुलतान
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. 1336 ई. में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) रामराय
(b) कृष्णदेव राय
(c) हरिहर तथा बुक्का
(d) अच्युत राय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. भारत में अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था का “मैग्ना कार्टा” किसे कहा जाता है ?
(a) मैकाले का स्मरणपत्र, 2 फरवरी, 1835
(b) शिक्षा पर वुड्स डिसपैच, 1854
(c) हन्टर शिक्षा आयोग, 1882-83
(d) हाटोंग समिति, 1929

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. ‘अलीगढ़ आंदोलन’ का शुरुआती लक्ष्य क्या था ?
(a) परम्परागत मुस्लिम शिक्षा में सुधार को प्रश्रय देना ।
(b) भारत में धार्मिक आधार मुस्लिम राज्य की स्थापना करना ।
(c) पश्चिमी वैज्ञानिक शिक्षा को भारत के मुस्लिमों के बीच प्रश्रय देना ।
(d) अंग्रेजों के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. बनारस का सेंट्रल हिन्दू स्कूल जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुआ, उसकी स्थापना किसने की ?
(a) मैडम कामा
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेन्ट
(d) सुचेता कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!