UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

May 11, 2025

81. सौरमंडल में अधिकांश क्षुद्रग्रह (ऐस्टेरॉइड्स) निम्न ग्रहों की कक्षाओं के मध्य स्थित हैं :
(a) मंगल एवं बृहस्पति
(b) बृहस्पति एवं शनि
(c) पृथ्वी एवं मंगल
(d) शुक्र एवं पृथ्वी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
मंगल और बृहस्पति ग्रहों की कक्षाओं के बीच स्थित क्षुद्रग्रहों का समूह “क्षुद्रग्रह पट्टी” (Asteroid Belt) कहलाता है। यही क्षेत्र सौरमंडल में अधिकांश क्षुद्रग्रहों का घर है।

82. निम्नलिखित में से कौन सा एक चित्र (image) फाइल का एक्सटेन्शन नहीं है ?
(a) .पीएनजी (.png)
(b) .जेपीईजी (.jpeg)
(c) .टीआईएफएफ (.tiff)
(d) .सीओएम (.com)

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
.png, .jpeg, और .tiff सभी चित्र फ़ाइल फॉर्मेट हैं, जबकि .com एक एक्सिक्यूटेबल फाइल एक्सटेंशन होता है, जिसे डॉस और विंडोज़ में चलाया जाता है।

83. निम्नलिखित में से कौन सी कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) है ?
(a) हार्ड डिस्क (Hard disk)
(b) रैम (RAM)
(c) यूएसबी (USB) ड्राइव
(d) डीवीडी (DVD)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
RAM (Random Access Memory) कंप्यूटर की प्राथमिक या मुख्य मेमोरी होती है, जहाँ अस्थायी रूप से डेटा संग्रहित किया जाता है जब तक कि कंप्यूटर चालू हो।

84. कम्प्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) राउटर
(d) रैम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
राउटर एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को इंटरनेट या अन्य नेटवर्क से जोड़ने में सहायता करता है। यह डेटा पैकेट को उनके गंतव्य तक मार्गदर्शित करता है।

85. निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?
(a) रोम चिप
(b) हार्ड डिस्क
(c) लिनक्स
(d) मदरबोर्ड

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, न कि हार्डवेयर। अन्य विकल्प — रोम चिप, हार्ड डिस्क और मदरबोर्ड — सभी हार्डवेयर घटक हैं।

86. निम्नलिखित में से कौन ई-मेल सेवा प्रदाता है ?
(a) लिनक्स
(b) याहू मेल
(c) फोटोशॉप
(d) एमएस वर्ड

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
Yahoo Mail एक लोकप्रिय ई-मेल सेवा है। लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम, फोटोशॉप एक ग्राफिक्स एडिटिंग सॉफ्टवेयर और MS Word एक वर्ड प्रोसेसिंग टूल है।

87. कौशाम्बी निम्नलिखित में से किस महाजनपद की राजधानी थी ?
(a) सूरसेन
(b) कंबोज
(c) कुरु
(d) वत्स

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
प्राचीन भारत में वत्स महाजनपद की राजधानी कौशाम्बी थी, जो वर्तमान उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह बौद्ध और जैन दोनों परंपराओं में भी महत्वपूर्ण स्थल है।

88. अलवार संत निम्नलिखित में से किस एक धर्म से संबंधित थे ?
(a) शैव
(b) वैष्णव
(c) जैन
(d) बौद्ध

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
अलवार संत तमिलनाडु में भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत थे, जो भगवान विष्णु की भक्ति में समर्पित थे। इसलिए, वे वैष्णव परंपरा से संबंधित माने जाते हैं।

89. प्राचीन भारत में ‘विष्टि’ क्या था ?
(a) बलात् श्रम
(b) व्यापार एवं वाणिज्य कर
(c) मंदिर कर
(d) सिंचाई कर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
‘विष्टि’ प्राचीन भारत में एक प्रकार की अनिवार्य श्रम सेवा (forced labor) थी, जहाँ आम नागरिकों से बिना वेतन के श्रम लिया जाता था, विशेषकर राज्य कार्यों के लिए।

90. निम्नलिखित में से किस बहुलक का उपयोग विद्युत स्विच बनाने के लिए किया जाता है ?
(a) ग्लिप्टल
(b) पॉलिस्टाइरीन
(c) बैकेलाइट
(d) पॉलिप्रोपेन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
बैकेलाइट एक थर्मोसेटिंग बहुलक (polymer) है जो गर्म होने पर कठोर हो जाता है। इसका उपयोग विद्युत स्विच, सॉकेट आदि के निर्माण में होता है क्योंकि यह विद्युत रोधी होता है।

91. शिवाजी के अष्टप्रधानों में निम्नलिखित में से कौन वित्त मंत्री होता था ?
(a) पेशवा
(b) अमात्य
(c) वाकिया -नवीस
(d) दबीर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
शिवाजी के अष्टप्रधान में “अमात्य” को वित्त मंत्री (finance minister) कहा जाता था। अन्य मंत्री भी विशिष्ट कार्यों के लिए नियुक्त किए गए थे जैसे पेशवा (प्रधान मंत्री), वाकिया-नवीस (गुप्तचर प्रमुख) आदि।

92. 1882 का हंटर आयोग संबंधित था
(a) सिंचाई
(b) शिक्षा
(c) अकाल
(d) पुलिस

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
हंटर आयोग की स्थापना 1882 में लॉर्ड रिपन ने की थी। यह आयोग भारत में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गठित किया गया था।

93. किस मुगल बादशाह को ‘शाहे बेखबर’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) फर्रुखसियर
(b) जहाँदरशाह
(c) बहादुरशाह प्रथम
(d) शाहआलम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
बहादुरशाह प्रथम को “शाहे बेखबर” (अविवेकी या अयोग्य राजा) कहा जाता था क्योंकि उसका शासनकाल अत्यधिक विलासी और अव्यवस्थित था।

94. इल्बर्ट बिल विवाद किसके काल में हुआ ?
(a) रिपन
(b) इल्गिन
(c) कैनिंग
(d) कर्जन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
1883 में लॉर्ड रिपन के समय इल्बर्ट बिल विवाद हुआ, जिसमें प्रस्तावित किया गया कि भारतीय न्यायाधीश यूरोपीय लोगों का मुकदमा सुन सकते हैं। इस पर यूरोपीय समाज ने विरोध किया।

95. निम्नलिखित में से किसने ‘मित्र मेला’ संगठन की स्थापना की ?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) गणेश शंकर विद्यार्थी
(c) लाला हरदयाल
(d) रोशन सिंह

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
वीर सावरकर ने 1899 में ‘मित्र मेला’ नामक गुप्त संगठन की स्थापना की थी, जो बाद में ‘अभिनव भारत’ नाम से प्रसिद्ध हुआ। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं को जोड़ना था।

96. भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णीत निम्नलिखित वादों पर विचार कीजिए तथा इन्हें सबसे पहले से लेकर अंतिम निर्णीत के सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(I) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य

(II) गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(III ) एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ
(IV) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (I), (II), (III), (IV)
(b) (II), (IV), (I), (III)
(c) (IV), (III), (II), (I)
(d) (IV), (I), (II), (III)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

  • गोपालन बनाम मद्रास राज्य (1950)
  • गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
  • केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य (1973)
  • एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ (1994)

97. नीति आयोग अस्तित्व में आया
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद के स्थान पर
(c) योजना आयोग के स्थान पर
(b) अन्तर्राज्य परिषद के स्थान पर
(d) क्षेत्रीय परिषद के स्थान पर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को की गई थी। यह योजना आयोग (Planning Commission) की जगह पर लाया गया जो 1950 से अस्तित्व में था।

98. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन ने शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकारों में जोड़ा ?
(a) 86वाँ संशोधन
(b) 90वाँ संशोधन
(c) 93वाँ संशोधन
(d) 95वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के अंतर्गत अनुच्छेद 21A जोड़ा गया, जिसके अनुसार 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिला।

.99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) भारत के संविधान के अनुसार, संघीय संसद और राज्यों की विधायिकाएँ संप्रभु हैं ।
(2) सर्वोच्च न्यायालय के पास किसी कानून को असंवैधानिक घोषित करने की शक्ति है यदि वह संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल (1) सही है ।
(b) केवल (2) सही है ।
(c) (1) और (2) दोनों सही हैं ।
(d) (1) और (2) दोनों ही सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
(1) गलत है क्योंकि भारत की संसद और राज्य विधानसभाएं संप्रभु नहीं हैं, बल्कि वे संविधान के अधीन हैं।
(2) सही है — सुप्रीम कोर्ट के पास यह अधिकार है कि वह किसी कानून को असंवैधानिक घोषित कर सके।

100. मुहम्मद बिन तुगलक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) दीवान-ए-अमीर कोही की स्थापना
(2) बाज़ार नियंत्रण का प्रारंभ
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) दोनों (1) एवं (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

  • दीवान-ए-अमीर कोही — यह एक कृषि विभाग था जिसकी स्थापना मुहम्मद बिन तुगलक ने की थी।
  • बाजार नियंत्रण — यह नीति अलाउद्दीन खिलजी के समय लागू की गई थी, न कि मुहम्मद बिन तुगलक के।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop