21. भारतमाला परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) भारतमाला परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में संरचनात्मक भिन्नताओं को समाप्त कर सड़क परिवहन दक्षता को बढ़ाना है।
(2) भारतमाला परियोजना में भारत की सीमाओं के साथ राजमार्गों का विकास भी शामिल है ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके ।
सही विकल्प चुनिये :
(a) (1) सही है, लेकिन (2) गलत है ।
(b) दोनों (1) और (2) सही हैं।
(c) (2) सही है, लेकिन (1) गलत है ।
(d) दोनों (1) और (2) गलत हैं ।
Show Answer/Hide
भारतमाला परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का विकास करना है, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संपर्क, तटीय सड़कों का विकास, और राष्ट्रीय गलियारों की दक्षता में सुधार शामिल है। यह परियोजना राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में राजमार्गों के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करती है।
22. निम्न में से कौन सा भारतीय प्रदेश उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु विशेषताएँ रखता है?
(a) कर्नाटक पठारी प्रदेश
(b) राजस्थान रेगिस्तानी प्रदेश
(c) ओडिशा तटीय प्रदेश
(d) केरल तटीय प्रदेश
Show Answer/Hide
उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु मुख्यतः मध्य भारत, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में पाई जाती है, जहाँ ग्रीष्मकालीन वर्षा और शीतकालीन शुष्कता होती है।
23. “लौटता मानसून” की अवधारणा निम्नलिखित में से किस ऋतु से सम्बन्धित है ?
(a) ग्रीष्म ऋतु
(b) शीत ऋतु
(c) शरद ऋतु
(d) बसन्त ऋतु
Show Answer/Hide
“लौटता मानसून” या “पश्चिमी मानसून की वापसी” अक्टूबर-नवंबर के महीनों में होता है, जब दक्षिण-पश्चिम मानसून की हवाएँ कमजोर पड़ती हैं और उत्तर भारत से पीछे हटती हैं।
24. निम्नलिखित में से भारत के किस क्षेत्र में काली मिट्टी पाई जाती है ?
(a) छोटानागपुर पठार
(b) दक्कन पठार
(c) तराई क्षेत्र
(d) सुन्दरवन क्षेत्र
Show Answer/Hide
दक्कन पठार में काली मिट्टी, जिसे रेगुर मिट्टी भी कहा जाता है, व्यापक रूप से पाई जाती है। यह मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त होती है।
25. किस भारतीय ने 12 दिसंबर, 2024 को सबसे कम उम्र का शतरंज विश्व चैम्पियन बनकर इतिहास रचा है ?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) विदित गुजराथी
(c) हरिका द्रोणावली
(d) गुकेश डी
Show Answer/Hide
18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोम्माराजू ने 12 दिसंबर, 2024 को डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के निर्विवाद शतरंज विश्व चैम्पियन बने।
26. स्वतन्त्रता के बाद एक समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) असम
Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड स्वतंत्रता के बाद भारत का पहला राज्य बना जिसने एक समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत नागरिक मामलों में समानता लाना है।
27. 19वाँ जी-20 शिखर सम्मेलन में आयोजित किया गया।
(a) टोक्यो
(b) रियो डि जेनेरो
(c) ओसाका – कोबे
(d) सिंगापुर
Show Answer/Hide
19वाँ जी-20 शिखर सम्मेलन 18–19 नवंबर 2024 को ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित किया गया था।
28. जम्मू और कश्मीर विधानसभा आम चुनाव 2024 में अनुसूचित जातियों के लिये कितनी सीटें आरक्षित थीं ?
(a) 05
(b) 07
(c) 08
(d) 10
Show Answer/Hide
2024 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए 7 सीटें आरक्षित थीं।
29. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने भारत में अपनी पहली हेली- एम्बुलेंस सेवा शुरू की ?
(a) एम्स, नई दिल्ली
(b) एम्स, ऋषिकेश
(c) एम्स, भुवनेश्वर
(d) एम्स, भोपाल
Show Answer/Hide
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में एम्स ऋषिकेश में भारत की पहली हेली-एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करना है
30. उत्तराखण्ड में आयोजित, 38वें राष्ट्रीय खेलों में दो सौ से अधिक पदक जीतने वाले एकमात्र राज्य का नाम बताइए ।
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र ने 200 से अधिक पदक जीतकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
31. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुमाऊँ परिषद का द्वितीय अधिवेशन आयोजित किया गया था ?
(a) टनकपुर
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) हलद्वानी
Show Answer/Hide
कुमाऊँ परिषद का दूसरा अधिवेशन 1918 में हलद्वानी में हुआ था। यह परिषद उत्तराखंड के राजनीतिक जागरण का प्रारंभिक केंद्र बनी।
32. निम्नलिखित में से किस जिले में ‘मोष्तामानु मेला’ आयोजित होता है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चम्पावत
(c) नैनीताल
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
यह प्रसिद्ध मेला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में आयोजित होता है। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व रखता है।
33. निम्नलिखित में से कौन ‘कस्टमरी लॉ ऑफ कुमाऊँ’ पुस्तक का लेखक है ?
(a) तारादत्त गैरोला
(b) बी. पी. सक्सेना
(c) पन्नालाल
(d) एल. डी. जोशी
Show Answer/Hide
यह पुस्तक कुमाऊँ क्षेत्र की पारंपरिक विधियों और रीति-रिवाजों का विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत करती है।
34. निम्नलिखित में से कौन सी नदी तिब्बत पठार से उत्पन्न होती है और इसे विश्व की सबसे लंबी सीमा पार करने वाली नदियों में से एक माना जाता है ?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) सिन्धु
(c) गंगा
(d) यमुना
Show Answer/Hide
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है (वहाँ इसे ‘सांगपो’ कहा जाता है) और भारत होते हुए बांग्लादेश तक जाती है।
35. कमिश्नर हैनरी रैम्जे द्वारा स्थापित ‘बारह आना बीसी’ व्यवस्था निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित थी ?
(a) भू-व्यवस्था
(b) न्यायिक सुधार
(c) युद्ध कोष
(d) दुर्भिक्ष कोष
Show Answer/Hide
यह एक राजस्व संबंधी व्यवस्था थी जिसे हैनरी रैम्जे ने कुमाऊँ में लागू किया था, जिसमें 12 आना हिस्सा सरकार का और 4 आना जनता का माना जाता था।
36. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में गुरु गोविन्द सिंह एवं फतेहशाह के मध्य भंगाणी में युद्ध का उल्लेख है ?
(a) अकाल उस्तात
(b) वृत विचार
(c) बिचित्र नाटक
(d) गुरु विलास
Show Answer/Hide
यह ग्रंथ गुरु गोविन्द सिंह द्वारा रचित आत्मकथात्मक काव्य है जिसमें भंगाणी युद्ध का वर्णन मिलता है।
37. चमोली के भोटिया के संबंध में ‘मैत’ एवं ‘गुनसा’ से तात्पर्य है
(a) कर
(d) आभूषण
(c) निवास-स्थान
(b) मोटा अनाज
Show Answer/Hide
चमोली के भोटिया समुदाय की पारंपरिक शब्दावली में ‘मैत’ ससुराल और ‘गुनसा’ मायका या निवास स्थान को दर्शाता है।
38. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
प्राचीन स्थल – जिला
(a) लाखामंडल – देहरादून
(b) पांडुकेश्वर – चमोली
(c) गोविषान – उधमसिंह नगर
(d) बैजनाथ – पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
बैजनाथ – बागेश्वर
39. निम्नलिखित में से कौन सा ताल केदारनाथ क्षेत्र में स्थित नहीं है ?
(a) चोराबाड़ी ताल
(b) बासुकी ताल
(c) सतोपंथ ताल
(d) लोखाम ताल
Show Answer/Hide
चोराबाड़ी, बासुकी और सतोपंथ ताल केदारनाथ क्षेत्र में हैं; लोखाम ताल, नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक भीमताल क्षेत्र में स्थित है।
40. टिहरी राज्य की प्रथम प्रिंटिंग प्रेस किस शासक के द्वारा प्रारम्भ की गई थी ?
(a) भवानी शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) प्रताप शाह
(d) सुदर्शन शाह
Show Answer/Hide
टिहरी राज्य की पहली प्रिंटिंग प्रेस राजा प्रताप शाह ने शुरू की थी।