UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

May 11, 2025

141. दिये गये चित्र का अवलोकन करें । जहाँ पर आयत पुरुषों को दर्शाता है, वर्ग शिक्षित को दर्शाता है, त्रिभुज शहरी को दर्शाता है तथा वृत्त सिविल सेवक को दर्शाता है ।
तब वो संख्या जो न ही शिक्षित है न ही शहरी, लेकिन सिविल सेवक पुरुष है, हैं:
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

(a) 4
(b) 10
(c) 16
(d) 9

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

142. यदि TEACHER को 2513859 से कूटित किया जाता है, तो BOOK का कूट होगा :
(a) 2662
(b) 2335
(c) 3352
(d) 2345

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

143. एक परिवार के सभी छः सदस्य A, B, C, D, E तथा F एक साथ यात्रा कर रहे हैं। B, C का बेटा है लेकिन C, B की माँ नहीं है। A और C एक विवाहित जोड़ा है। E, C का भाई है। D, A की बेटी है। F, B का भाई है । A के कितने बच्चे हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

144. गौरव 20 मीटर उत्तर की ओर चलता है । बायें मुड़कर वह 40 मीटर चलता है । फिर बायें मुड़कर वह 20 मीटर चलता है । पुनः दाहिने मुड़कर 20 मीटर चलता है। अब, वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 20 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 60 मीटर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

145. दी गयी आकृति में कुल कितने आयत हैं ?

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

(a) 15
(b) 20
(c) 16
(d) 23

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

146. दी गयी आकृति में कुल कितने त्रिभुज हैं ?

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

(a) 21
(b) 17
(c) 23
(d) 25

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

147. 21 लड़कियों की एक पंक्ति में, जब मोनिका अपनी दायीं ओर चार स्थान खिसकती है तो वह बायीं ओर से 12वें स्थान पर हो जाती है तब उसकी दायीं ओर से पंक्ति में प्रारम्भिक स्थिति क्या थी ?
(a) 10वीं
(b) 12वीं
(c) 14वीं
(d) 16वीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
माना मोनिका पहले बाएं छोर से ‘xवें’ स्थान पर थी।
दाएं से चार स्थान आगे स्थानांतरित करने के बाद, उसकी नई स्थिति (x + 4)वीं होगी, जो बाएं छोर से 12वें स्थान के बराबर है।
इसलिए, हम लिख सकते हैं:
x + 4 = 12
⇒ x = 12 – 4
⇒ x = 8
इसलिए, पंक्ति के बाएं छोर से मोनिका की स्थिति 8वीं है।
इसलिए, पंक्ति के दाएं छोर से उसकी स्थिति = (21 – 8) + 1
= 13 + 1
= 14
अतः, सही उत्तर ’14वीं’ है।

148. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘×’ का अर्थ ‘–’, ‘÷’ का अर्थ ‘×’ और ‘-‘ का अर्थ ‘+’ है, तो 8 + 6 × 4 ÷ 3 – 4 का मान है :
(a) -12
(b) 12
(c) -20/3
(d) 20/3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

149. A, B, C और D पत्तों का एक खेल खेलते हैं। A, B से कहता है, “अगर मैं आपको 8 पत्ते देता हूँ तो आपके पास C के बराबर पत्ते होगें और मेरे पास C की तुलना में 3 कम होगें। इसके अलावा अगर मैं C से 6 पत्ते लेता हूँ तो मेरे पास D के दोगुने पत्ते होंगे” । यदि B और D के पास एक साथ मिलाकर 50 पत्ते हैं, तो A के पास पत्ते हैं।
(a) 27
(b) 30
(c) 40
(d) 45

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
यदि A, B को 8 पत्ते देता है तो B के पास C के जितने पत्ते होंगे और A के पास C से 3 कम होंगे:
⇒ B + 8 = C ——- (i)
⇒ A – 8 = C – 3 या C = A – 5 —— (ii)
साथ ही, यदि A, C से 6 पत्ते लेता है, तो A के पास D से दोगुने पत्ते होंगे:
⇒ A + 6 = 2D ——– (iii)
तथा B और D के पास कुल 50 पत्ते हैं:
⇒ B + D = 50 या D = 50 – B ——– (iv)
अभी,
(ii) को (i) में रखने पर, हमारे पास है:
⇒ B + 8 = A – 5
⇒ A – B = 13 ——– (v)
⇒ A = 13 + B —— (a)
(iv) को (iii) में रखने पर, हमारे पास है:
⇒ A + 6 = 2(50 – B)
⇒ A + 6 = 100 – 2B
⇒ A + 2B = 94 ——– (vi)
⇒ A = 94 – 2B ——– (b)
(a) और (b) को हल करने पर, हम प्राप्त करते हैं:
⇒ 13 + B = 94 – 2B
⇒ 3B = 94 – 13
⇒ 3B = 81
⇒ B = 27
(b) का मान (a) में रखने पर, हम प्राप्त करते हैं:
⇒ A = 13 + 27
⇒ A = 40
इस प्रकार, A को ’40’ पत्ते मिलते हैं।
अतः, सही उत्तर “40” है।

150. यदि Z = 52 तथा BAT = 46, तो HAT का मान होगा :
(a) 48
(b) 50
(c) 58
(d) 60

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

 

Read Also :

Read Related Post

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop