121. नीचे दिए गये चित्र में, B व्यापारी आदमियों को, R धनी आदमियों को तथा H ईमानदार आदमियों को प्रदर्शित करता है । कौन सी संख्या धनी व्यापारी आदमियों को प्रदर्शित करेगी ?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 4
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप में नहीं आता ?
माध्य विचलन, समान्तर माध्य, माध्यिका, बहुलक
(a) माध्य विचलन
(b) समान्तर माध्य
(c) माध्यिका
(d) बहुलक
Show Answer/Hide
123. किन्हीं भी आँकड़ों के समूह का उनके माध्य से विचलनों का बीजीय योग हमेशा होता है।
(a) धनात्मक
(b) अनन्त
(c) शून्य
(d) ऋणात्मक
Show Answer/Hide
124. यदि किसी धन का साधारण ब्याज मूलधन का आधा हो तथा ब्याज दर वर्षों की संख्या की आधी हो, तो वर्षों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 6
(b) 10
(c) 7
(d) 8
Show Answer/Hide
125. यदि पाँच पेंसिलों तथा दो कॉपियों का मूल्य ₹ 225 है और तीन कॉपियों तथा चार पेंसिलों का मूल्य ₹ 320 है, तो एक पेंसिल की कीमत क्या है ?
(a) ₹5
(b) ₹6
(c) ₹4
(d) ₹7
Show Answer/Hide
126. निम्नलिखित संख्या समूह में विलुप्त संख्या अंकित कीजिए :
13 (70) 22
12 (60) 18
17 (?) 26
(a) 76
(b) 96
(c) 116
(d) 86
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित प्रश्न में, एक के अलावा सभी, एक तरीके से समान हैं । उस युग्म को चुनिए, जो अन्य से भिन्न है ।
बाबर : मुगल
कनिष्क : कुषाण
महावीर : जैनधर्म
चन्द्रगुप्त : मौर्य
(a) चन्द्रगुप्त : मौर्य
(b) कनिष्क : कुषाण
(c) महावीर : जैनधर्म
(d) बाबर : मुगल
Show Answer/Hide
128. एक कक्षा में लड़के और लड़कियाँ मिलाकर कुल 35 विद्यार्थी हैं । एक मासिक परीक्षा में पूरी कक्षा का औसत प्राप्तांक 18 था । लड़कियों तथा लड़कों के प्राप्तांकों का औसत क्रमश: 22 तथा 15 था । यदि सभी विद्यार्थी उस परीक्षा में सम्मिलित हुए हों, तो उस कक्षा में लड़कों की संख्या क्या है ?
(a) 18
(b) 15
(c) 17
(d) 20
Show Answer/Hide
129. सोहन एक दिन कुछ पुस्तकें खरीदता है, अगले दिन इनकी चार गुना तथा तीसरे दिन 8 पुस्तकें खरीदता है । यदि उसने कुल मिलाकर 38 पुस्तकें खरीदी, तो उसने दूसरे दिन कितनी पुस्तकें खरीदी ?
(a) 24
(b) 6
(c) 8
(d) 16
Show Answer/Hide
130. नैनीताल से देहरादून जाने के लिए पाँच बसें उपलब्ध हैं और इतनी ही बसें देहरादून से नैनीताल के लिए हैं । यदि एक आदमी उस बस से नैनीताल वापस नहीं आना चाहता है जिससे वह देहरादून गया है, तो नैनीताल और देहरादून के बीच में कितने तरीकों से आने-जाने की यात्रा की जा सकती है?
(a) 24
(b) 20
(c) 16
(d) 12
Show Answer/Hide
131. निम्नांकित श्रेणी का विलुप्त पद ज्ञात कीजिए :
B 23 Y, E 17 V, H 11 S, ______
(a) K 7 P
(b) K 5 P
(c) L 8 Q
(d) M 9 R
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में कौन सी संख्या 45 से पूर्णत: विभाजित है ?
(a) 181560
(b) 331145
(c) 202860
(d) 3033550
Show Answer/Hide
133. 15 भुजाओं वाले एक नियमित बहुभुज के आन्तरिक कोणों का योग है
(a) 2340°
(b) 1800°
(c) 2520°
(d) 2160°
Show Answer/Hide
134. एक 135 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 49 कि.मी./घंटे की चाल से चल रही है । एक आदमी जो कि 5 कि.मी./घंटे की चाल से रेलगाड़ी की विपरीत दिशा में चल रहा है, को रेलगाड़ी कितने समय में पार कर लेगी ?
(a) 10 सेकंड
(b) 9 सेकंड
(c) 5 सेकंड
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
135. तीन संख्याएँ 3:4:6 के अनुपात में हैं और उनका गुणनफल 1944 है । इनमें से सबसे बड़ी संख्या है :
(a) 06
(b) 12
(c) 18
(d) 20
Show Answer/Hide
136. यदि n(A ∪ B) = 5, n(B) = 3 और n(A) = 4, तब n(A ∩ B) का मान है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Show Answer/Hide
137. एक प्रकाश स्रोत से प्राप्त होने वाली रोशनी उससे दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है । यदि प्रारम्भ में एक मोमबत्ती पुस्तक से 10 सेमी दूर रखी हो, तो उसे कितनी दूर और रखना चाहिए ताकि पहले से ठीक आधी रोशनी प्राप्त हो ?
(a) 10(√2 + 1) सेमी
(b) 10(√2-1) सेमी
(c) 100(√3 + 1) सेमी
(d) 56(√2 + 1) सेमी
Show Answer/Hide
138. यदि 5 @ 6 = 61 और 8 @ 10 = 164, तो 7 @ 9 = ?
(a) 125
(b) 63
(c) 130
(d) 32
Show Answer/Hide
139. इस श्रृंखला को देखिए :
80, 10, 70, 15, 60, _____
अगली संख्या क्या होनी चाहिए ?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 50
Show Answer/Hide
140. कुल 4 लड़कों और 4 लड़कियों में से 3 लड़कों और 2 लड़कियों के समूह का कितने तरीकों से गठन किया जा सकता है ?
(a) 15
(b) 16
(c) 20
(d) 24
Show Answer/Hide
श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे