UKPSC Lower PCS Pre Exam - 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

October 12, 2021

81. भारत और नेपाल के मध्य कौन सी नदी सीमा बनाती है ?
(a) सरयू
(b) राम गंगा
(c) काली
(d) पिंडर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. गूगल है एक
(a) सर्च इंजन
(b) आर.डी.बी.एम.एस. सॉफ्टवेयर
(c) मल्टिमीडिया सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. रक्त का थक्का (स्कंदन) बनने हेतु कौन सा विटामिन आवश्यक है ?
(a) ई
(b) डी
(c) के
(d) सी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. लवणीय जल में उगने वाले पौधे कहलाते हैं
(a) हाइड्रोफाइट्स
(b) मोजोफाइट्स
(c) हैलोफाइट्स
(d) थैलोफाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. “जैव-प्रौद्योगिकी संस्थान” स्थित है
(a) अल्मोड़ा में
(b) देहरादून में
(c) श्रीनगर में
(d) पंतनगर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित में से कौन सा ‘माँसपेशीय’ प्रोटीन है ?
(a) मायोसिन
(b) किरैटिन
(c) लाइसोजाइम
(d) हीम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित में से किन तरंगों को ध्रुवीकृत नहीं किया जा सकता ?
(a) ध्वनि तरंगें
(b) रेडियो तरंगें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) एक्स-किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. ‘आर.एच. फैक्टर’ नाम का आधार है
(a) चमगादड़
(b) रीसस बंदर
(c) गैंडा
(d) चूहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. एक उपग्रह का उपयोग होता है
(a) संचार हेतु
(b) मौसम की भविष्यवाणी हेतु
(c) कृषि एवं वानिकी हेतु
(d) उपरोक्त सभी के लिये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. ‘मार्श गैस’ है
(a) मीथेन
(b) ईथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. ‘मानव जीनोम’ का अनुक्रमण सफलतापूर्वक किया गया वर्ष
(a) सन् 1995 ई. में
(b) सन् 2001 ई. में
(c) सन् 2010 ई. में
(d) सन् 2015 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. डी.एन.ए. में नहीं पाया जाता
(a) गुआनीन
(b) ऐडनीन
(c) यूरेसिल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. 2016 में थॉमस कप जीतने वाला कौन पहला यूरोपीय देश बन गया ?
(a) स्वीडन
(b) ब्रिटेन
(c) डेनमार्क
(d) हॉलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. वनों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है ?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) केन्या
(d) नॉर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. चीन का दक्षिण चीन सागर में किस क्षेत्र के नियंत्रण को लेकर फिलीपीन्स और विएतनाम के साथ विवाद चल रहा
(a) नतूना द्वीप
(b) प्रतास द्वीप
(c) स्प्रैटली द्वीप श्रृंखला
(d) ताइवान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. कौन सा राज्य देश का पहला ‘डिजिटल राज्य’ बन गया है ?
(a) सिक्किम
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. “एडीटर अनप्लग्ड : मीडिया मैग्नेटस्, नेताज् एण्ड मी” पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) विनोद मेहता
(b) एस. निहाल सिंह
(c) इन्दर मल्होत्रा
(d) कुलदीप नैय्यर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया ?
(a) बाजीराव मस्तानी
(b) दम लगा के हईसा
(c) बाहुबली
(d) मैरी कोम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार (2015) दिया गया है
(a) रघुवीर चौधरी को
(b) भालचंद्र नेमाड़े को
(c) केदारनाथ सिंह को
(d) प्रतिभा राय को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित में से किस अंग द्वारा इन्सुलिन हॉर्मोन स्रावित होता है ?
(a) गुर्दा
(b) हृदय
(c) यकृत
(d) अग्न्याशय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

  1. श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop