UKPSC Lower PCS Pre Exam - 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

41. “डोल्वी” इस्पात संयंत्र अवस्थित है
(a) तमिलनाडु में
(b) महाराष्ट्र में
(c) ओडिशा में
(d) कर्नाटक में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. “झूम खेती” को ______ भी कहते हैं ।
(a) दुग्ध उत्पादन (कृषि)
(b) रेशम-उत्पादन (कृषि)
(c) मत्स्य उत्पादन (पालन)
(d) स्थानान्तरी खेती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. ‘हीराकुंड’ बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) पेन्नार
(d) दामोदर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य आंशिक रूप से हिमालय व आंशिक रूप से मैदान में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. ‘साझा संपत्ति संसाधन’ भारत में किसके स्वामित्व में आते हैं ?
(a) निजी
(b) ग्राम
(c) राज्य
(d) जनपद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. एफ.एल.-2 नीति का संबंध है :
(a) उत्तराखण्ड की वन नीति से
(b) उत्तराखण्ड की परिवार नियोजन की नीति से
(c) उत्तराखण्ड की शराब नीति से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. रजिया सुल्तान किस वर्ष शासक बनी ?
(a) सन् 1236 ई. में
(b) सन् 1240 ई. में
(c) सन् 1266 ई. में
(d) सन् 1210 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. ‘मनसबदारी’ प्रथा किसने प्रारम्भ की ?
(a) शेरशाह
(b) अलाउद्दीन ख़लजी
(c) औरंगजेब
(d) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्न में से किस संधि के द्वारा प्रथम अंग्रेज-मराठा युद्ध का अंत हुआ ?
(a) सूरत की संधि
(b) मंगलोर की संधि
(c) सालबाई की संधि
(d) अमृतसर की संधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. किस गवर्नर जनरल ने भारत में ‘ठगी’ का अंत किया ?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(d) लॉर्ड मेयो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. भारत में किस वर्ष में सरकारी डाक सेवा की शुरुआत हुई ?
(a) सन् 1853 ई. में
(b) सन् 1854 ई. में
(c) सन् 1855 ई. में
(d) सन् 1856 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. हमारा राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ किस पुस्तक से लिया गया है ?
(a) आनन्द मठ
(b) नील दर्पण
(c) गीतांजली
(d) सत्यार्थ प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. ‘धन के बहिर्गमन’ के सिद्धान्त को निम्न में से किसने प्रतिपादित किया ?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) दादाभाई नौरोजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. बौद्ध धर्म में “त्रिरत्न” क्या इंगित करता है ?
(a) सत्य, अहिंसा, दया
(b) प्रेम, करुणा, क्षमा
(c) बुद्ध, धम्म, संघ
(d) विनय पिटक, सुत्त पिटक, अभिधम्म पिटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. बेगम मुमताज महल का मूल नाम क्या था ?
(a) मेहरुन्निसा
(b) गुलबदन बानो
(c) रौशन आरा
(d) आरज़मन्द बानो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) हुकुम सिंह
(b) एम.ए. अयंगार
(c) जी.वी. मावलंकर
(d) जी.एम.सी. बालयोगी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर पर प्रत्यक्षत: लागू होता है ?
(a) अनुच्छेद 371
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 375
(d) अनुच्छेद 376

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. किस संवैधानिक संशोधन को भारतीय संविधान का संशोधित संस्करण कहा गया है ?
(a) 40वाँ
(b) 41वाँ
(c) 42वाँ
(d) 43वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार किस अनुच्छेद को भारतीय संविधान की आत्मा कहा गया है ?
(a) 29
(b) 31
(c) 32
(d) 352

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. “विन्डोज” निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) हार्डवेयर
(c) एक्टिव डेस्कटॉप
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

  1. श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!