UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) - 27 April 2024 (Answer Key)

UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) – 27 April 2024 (Answer Key)

41. किस वर्ष दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आरंभ हुई ?
(a) 2005
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. मनोज सरकार को “देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न” से किस वर्ष के लिये सम्मानित किया गया ?
(a) 2017 – 2018
(b) 2018 – 2019
(c) 2019 – 2020
(d) 2020 – 2021

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. नगर निगम के मनोनित सदस्य क्या कहलाते हैं ?
(a) पार्षद
(b) महापौर
(c) उप-महापौर
(d) एल्डरमैन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. भारत के किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत केंद्रीय मंत्री परिषद् में प्रधानमंत्री के साथ कुल मंत्रियों की संख्या, “लोकसभा” के कुल सदस्यों की संख्या के पंद्रह प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती है ?
(a) 84वाँ संशोधन अधिनियम, 2001
(b) 87वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
(c) 90वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
(d) 91वाँ संशोधन अधिनियम, 2003

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए :
0, 2, 3, 5, 8, 10, 15, 18, 24, 26, 35
(a) 18
(b) 24
(C) 26
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. यदि किसी कूट भाषा में RED को 6720 से कूटित किया जाता है, तो GREEN को उस कूट भाषा में कैसे कूटित करेंगे ?
(a) 1677199
(b) 1677209
(c) 16717209
(d) 9207716

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. यदि  हो, तो x का मान है
(a) ⅔
(b) ⅓
(c) 4/3
(d) 5/3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. 5 बच्चे एक टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। प्रत्येक को एक दूसरे के साथ खेलना है। उन्हें कितने खेल खेलने चाहिए ?
(a) 30
(b) 24
(c) 10
(d) 08

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. यदि E = 5 और HOTEL = 12, तब LAMB = ?
(a) 7
(b) 10
(c) 26
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. यदि पंचभुज के चार कोण चित्र में दिये गये हैं, तो पाँचवें कोण का मान है :
UKPSC Lab Assistant Exam 2024 (Answer Key)
(a) 190°
(b) 145°
(c) 295°
(d) 195°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
MK : 169/121 : : JH : ?
(a) 100/64
(b) 100/81
(c) 64/100
(b) 81/100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए
100, 90, 81, 72.9, ______
(a) 64.6
(b) 65.61
(c) 66.61
(d) 64.17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. k के किस मान के लिए बिन्दु A (2, 3), B ( 4, k) और C(6, −3) एक सरल रेखा में हैं
(a) 1
(b) -1
(c) 0
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. किस शहर में “राजीव गाँधी साहसिक खेल अकादमी” स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) नई टिहरी
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. रीना की उम्र सुनीता से दोगुनी है । 3 साल पहले उसकी उम्र सुनीता की उम्र का 3 गुना थी । अब रीना की उम्र कितनी है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्न में से किस प्राणी की आँखों में पेक्टिन होता है ?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) छिपकली
(d) पक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. निम्न में से कौन अण्डे देता है तथा बच्चों को प्रत्यक्ष जन्म नहीं देता ?
(a) एकिडना
(b) पार्कयूपाइन
(c) कंगारू
(d) मंजोरू

Show Answer/Hide

Answer – (*)

58. निम्नलिखित में कौन सी धातु को मिट्टी के तेल में नहीं रखा जाता है ?
(a) लीथियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) लेड (सीसा)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. शुष्क बर्फ है
(a) ठोस NH3
(b) ठोस CO2
(c) ठोस H2O
(d) ठोस SO2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) जिंक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!