41. किस वर्ष दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आरंभ हुई ?
(a) 2005
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2014
Show Answer/Hide
42. मनोज सरकार को “देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न” से किस वर्ष के लिये सम्मानित किया गया ?
(a) 2017 – 2018
(b) 2018 – 2019
(c) 2019 – 2020
(d) 2020 – 2021
Show Answer/Hide
43. नगर निगम के मनोनित सदस्य क्या कहलाते हैं ?
(a) पार्षद
(b) महापौर
(c) उप-महापौर
(d) एल्डरमैन
Show Answer/Hide
44. भारत के किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत केंद्रीय मंत्री परिषद् में प्रधानमंत्री के साथ कुल मंत्रियों की संख्या, “लोकसभा” के कुल सदस्यों की संख्या के पंद्रह प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती है ?
(a) 84वाँ संशोधन अधिनियम, 2001
(b) 87वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
(c) 90वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
(d) 91वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए :
0, 2, 3, 5, 8, 10, 15, 18, 24, 26, 35
(a) 18
(b) 24
(C) 26
(d) 10
Show Answer/Hide
46. यदि किसी कूट भाषा में RED को 6720 से कूटित किया जाता है, तो GREEN को उस कूट भाषा में कैसे कूटित करेंगे ?
(a) 1677199
(b) 1677209
(c) 16717209
(d) 9207716
Show Answer/Hide
47. यदि हो, तो x का मान है
(a) ⅔
(b) ⅓
(c) 4/3
(d) 5/3
Show Answer/Hide
48. 5 बच्चे एक टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। प्रत्येक को एक दूसरे के साथ खेलना है। उन्हें कितने खेल खेलने चाहिए ?
(a) 30
(b) 24
(c) 10
(d) 08
Show Answer/Hide
49. यदि E = 5 और HOTEL = 12, तब LAMB = ?
(a) 7
(b) 10
(c) 26
(d) 8
Show Answer/Hide
50. यदि पंचभुज के चार कोण चित्र में दिये गये हैं, तो पाँचवें कोण का मान है :
(a) 190°
(b) 145°
(c) 295°
(d) 195°
Show Answer/Hide
51. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
MK : 169/121 : : JH : ?
(a) 100/64
(b) 100/81
(c) 64/100
(b) 81/100
Show Answer/Hide
52. श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए
100, 90, 81, 72.9, ______
(a) 64.6
(b) 65.61
(c) 66.61
(d) 64.17
Show Answer/Hide
53. k के किस मान के लिए बिन्दु A (2, 3), B ( 4, k) और C(6, −3) एक सरल रेखा में हैं
(a) 1
(b) -1
(c) 0
(d) 2
Show Answer/Hide
54. किस शहर में “राजीव गाँधी साहसिक खेल अकादमी” स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) नई टिहरी
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
55. रीना की उम्र सुनीता से दोगुनी है । 3 साल पहले उसकी उम्र सुनीता की उम्र का 3 गुना थी । अब रीना की उम्र कितनी है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 12
Show Answer/Hide
56. निम्न में से किस प्राणी की आँखों में पेक्टिन होता है ?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) छिपकली
(d) पक्षी
Show Answer/Hide
57. निम्न में से कौन अण्डे देता है तथा बच्चों को प्रत्यक्ष जन्म नहीं देता ?
(a) एकिडना
(b) पार्कयूपाइन
(c) कंगारू
(d) मंजोरू
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में कौन सी धातु को मिट्टी के तेल में नहीं रखा जाता है ?
(a) लीथियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) लेड (सीसा)
Show Answer/Hide
59. शुष्क बर्फ है
(a) ठोस NH3
(b) ठोस CO2
(c) ठोस H2O
(d) ठोस SO2
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) जिंक
Show Answer/Hide