UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) - 27 April 2024 (Answer Key)

UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) – 27 April 2024 (Answer Key)

April 27, 2024

21. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन.सी.पी.सी.आर.), सी.पी. सी. आर. अधिनियम, 2005 के तहत किस आयु वर्ग के व्यक्ति को बच्चों के रूप में परिभाषित करता है ?
(a) 0-14 आयु वर्ग
(b) 0-16 आयु वर्ग
(c) 0-18 आयु वर्ग
(d) 0-21 आयु वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1995

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. गलत जोड़े को पहचानें :
(a) अनुच्छेद 106 – संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(b) अनुच्छेद 110 – “धन विधेयक” की परिभाषा
(c) अनुच्छेद 102 – संसद में सदस्यता संबंधी अनर्हता
(d) अनुच्छेद 118 – विनियोग विधेयक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म (संविधान की अनुसूची – विषय) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप
(b) आठवीं अनुसूची – भाषाएँ
(c) नौवीं अनुसूची – राज्य सभा में सीटों का आवंटन
(d) दसवीं अनुसूची – दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के स्थायी सभापति कौन थे ?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सच्चिदानन्द शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. “पंचायत राज दिवस” कब मनाया जाता है ?
(a) 15 अगस्त
(b) 24 अप्रैल
(c) 14 नवम्बर
(d) 26 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड में नहीं पाई जाती है ?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) राजी
(d) गोंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. जनपदों को भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया है, सही विकल्प को चुनें:
(a) उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी
(b) चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़
(c) चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी
(d) चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. निम्नलिखित में से किस राज्य में “मैती समुदाय” के लोग नहीं रहते हैं ?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) नागालैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. निम्नलिखित में से कौन सा कथन हिंद-प्रशांत (इंडो-पैसेफिक) क्षेत्र के बारे में गलत है ?
(a) 2040 तक विश्व के 30% जी.डी.पी.
(b) 50% वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(c) 65% विश्व की जनसंख्या
(d) 37% विश्व के गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (*)

31. 22 फरवरी, 2023 को भारत ने शिकागो अधिवेशन का अनुमोदन किया जिसका संबंध है
(a) जलवायु कार्य योजना
(c) अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन
(b) अनाज एवं कृषि उत्पादन
(d) परमाणु अप्रसार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. किस देश के तट पर नौसेना अभ्यास मालाबार – 2023 के 27वें संस्करण का आयोजन किया गया ?
(a) टोक्यो (जापान)
(b) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
(c) कोचीन (भारत)
(d) सिंगापुर (सिंगापुर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. किस देश के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया ?
(a) ग्रीस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यू. के.
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. वह स्थान बतायें जहाँ विश्व का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय शिखर वार्ता ‘आर.ई.ए.आई. एम. 2023’ ‘सेना में कृत्रिम ज्ञान के सुरक्षित प्रयोग’ का आयोजन हुआ था
(a) पेरिस (फ्रांस)
(b) सिओल (दक्षिण कोरिया)
(c) हेग (नीदरलैंड्स)
(d) वियना (ऑस्ट्रिया)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली में G-20 (जी.-20) की शिखर बैठक 2023 के उपरांत इसका सदस्य नहीं है ?
(a) यूरोपियन यूनियन
(b) गल्फ कॉऑपरेशन कौंसिल
(c) अफ्रीकन यूनियन
(d) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. “राइट टू साइट” को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंधापन नियन्त्रण नीति को लागू करने वाला पहला राज्य कौन है ?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. किस राज्य में वार्षिक संतरा महोत्सव- 2023 का तीसरा संस्करण आयोजित किया गया ?.
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. भारतीय क्रिकेटर को आई. सी. सी. मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2023 से नवाजा गया ?
(a) विराट कोहली
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) रोहित शर्मा
(d) शुभमन गिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘वज्र प्रहार- 2023’ भारत – अमरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास अभी हाल में कहाँ हुआ ?
(a) मेघालय
(b) केरल
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. अंतर्राष्ट्रीय ‘एमी’ अवार्ड-2023 जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
(a) एकता कपूर
(b) करीना कपूर
(c) जान्हवी कपूर
(d) यामी गौतम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop