41. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
कैलास पर्वत पर भगवान ________ का निवास है ।
(a) शंकर
(b) विष्णु
(c) लक्ष्मी
(d) सरस्वती
Show Answer/Hide
42. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
सुदामा मथुरा के बड़े-बड़े ________ को देखकर चकित रह गए ।
(a) प्रसाद
(b) प्रासाद
(c) प्रशाद
(d) प्रशादा
Show Answer/Hide
43. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
सुगंध और ________ में अंतर करना कठिन कार्य नहीं है ।
(a) खुशबू
(b) दुर्गंध
(c) समीर
(d) सदुपयोग
Show Answer/Hide
44. दो या दो से अधिक पदों के उस समुदाय को क्या कहते हैं जो किसी एक विचार को पूर्णता से प्रकट करने में समर्थ हो ?
(a) वर्ण
(b) वाक्य
(c) लिपि
(d) ध्वनि
Show Answer/Hide
45. जिन वाक्यों में किसी न किसी रूप में कार्य का ‘हाँ’ में विधान किया जाता है उन्हें कहा जाता है –
(a) विधेयात्मक वाक्य
(b) निषेधात्मक वाक्य
(c) प्रश्नमूलक वाक्य
(d) विस्मयादिबोधक वाक्य
Show Answer/Hide
46. वाक्य में प्रयुक्त किए जाने वाले शब्दों का उनके लिंग, वचन और पुरुष आदि के अनुसार जो आपसी सम्बन्ध होता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) अन्वय
(b) क्रम
(c) उद्देश्य
(d) समानाधिकरण
Show Answer/Hide
47. वाक्य के घटक होते हैं –
(a) कर्म और क्रिया
(b) उद्देश्य और विधेय
(c) कर्ता और क्रिया
(d) कर्म और विशेषण
Show Answer/Hide
48. ‘क्या तुम स्कूल जाओगे ?’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) प्रश्नवाचक
(b) आज्ञावाचक
(c) निषेधवाचक
(d) संदेहवाचक
Show Answer/Hide
49. जब एक से अधिक स्वतंत्र वाक्यों को समानाधिकरण बोधक अव्ययों से जोड़कर एक वाक्य बना दिया जाता है तब उसे क्या कहा जाता है ?
(a) संयुक्त वाक्य
(b) साधारण वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) प्रश्नमूलक वाक्य
Show Answer/Hide
50. शुद्ध वाक्य का चयन करें-
(a) मैं प्रत्येक रविवार पर घर जाता हूँ ।
(b) मैं प्रत्येक रविवार से घर जाता हूँ।
(c) मैं प्रत्येक रविवार को घर जाता हूँ ।
(d) मैं प्रत्येक रविवार में घर जाता हूँ ।
Show Answer/Hide
51. शुद्ध वाक्य का चयन करें-
(a) तुमसे कोई काम नहीं हो सकता ।
(b) तुम्हारे से कोई काम नहीं हो सकता ।
(c) तुम्हारे से कोई काम नहीं हो सकते ।
(d) तुम्हारे में कोई काम नहीं हो सकते ।
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित वाक्य में क्रिया-सम्बन्धी अशुद्ध वाक्य है :
(a) झील बहुत गहरी है ।
(b) यह काम उसने करा है ।
(c) आपने मुझ पर बड़ी कृपा की ।
(d) वह मेरे घर कई दिन तक रहा ।
Show Answer/Hide
53. ‘श्याम ने लिखा है, कि वह कल आ रहा है।’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) संयुक्त वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित वाक्यों में अशुद्ध वाक्य चुनिए, जिसमें उपयुक्त विराम चिह्नों का प्रयोग न हो –
(a) अरे ! वह कब आया ?
(b) रोको मत जाने दो ।
(c) उसने कहा, “तुम बुद्धिमान हो ।”
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. निम्नांकित में से शुद्ध शब्द छाँटिए –
(a) आशीर्वाद
(b) आर्शीवाद
(c) आर्सीवाद
(d) आशिरवाद
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित शब्दों में व्यंजन अशुद्धि वाला शब्द छाँटिए –
(a) अधीन
(b) अशुद्धि
(c) अतिथि
(d) मूर्धण्य
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित विकल्पों में कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
(a) हेतु
(b) साधू
(c) हाउस
(d) उच्चारण
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है :
(a) पूजनीय
(b) अभिमानी
(c) पत्नि
(d) संन्यासी
Show Answer/Hide
59. इनमें से सही शब्द है :
(a) जलुस
(b) पारितोषक
(c) आप्लावित
(d) आतिश्योक्ति
Show Answer/Hide
60. ‘छक्के छुड़ा देना’ मुहावरे का सही अर्थ छाँटिए –
(a) पूरी तरह से परास्त करना ।
(b) परास्त होना ।
(d) अलग हो जाना ।
(c) बुद्धि ठिकाने न रहना ।
Show Answer/Hide
Answer of question no.2 is option B not option C