UKPSC Jail Bandi Rakshak (Warde) Exam 15 Oct 2023 (Answer Key)

UKPSC Jail Bandi Rakshak (Warde) Exam 15 Oct 2023 (Official Answer Key)

October 15, 2023

41. वेद्दा जनजाति ________ में पायी जाती है।
(a) थाइलैण्ड
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) तस्मान
(d) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्न चित्रानुसार बताइये कि कितने शिक्षित युवा बेरोज़गार हैं :
UKPSC Jail Bandi Rakshak (Warde) Exam 15 Oct 2023 (Answer Key)
(a) 8
(b) 3
(c) 19
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. ‘A × B’ का अर्थ है कि ‘B, A की माँ है’ और ‘A + B’ का अर्थ है कि ‘B, A का पति है’ । तब ‘M, N का बेटा है’ के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) P + N × M
(b) N × M + P
(c) K + M × N
(d) L + M × P

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ‘मृच्छकटिकम्’ किसने लिखी है ?
(a) भास
(b) कालिदास
(c) वसुबन्धु
(d) शूद्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. संविधान के किस संशोधन से यह स्पष्ट किया गया है कि प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या लोक सभा की कुल शक्ति की 15% से अधिक नहीं होगी ?
(a) 89वें संशोधन द्वारा
(b) 90वें संशोधन द्वारा
(c) 91वें संशोधन द्वारा
(d) 92वें संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय है ?
(a) रोम
(b) न्यूयॉर्क
(c) जिनेवा
(d) हेग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. 2019 के नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के अनुसार निम्न में से किस एक देश के अवैधानिक प्रवासी नागरिकता के लिए अर्हित नहीं होंगे ?
(a) अफ़गानिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. भारत सरकार द्वारा ‘स्टार्टअप इण्डिया’ कार्यक्रम निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रारम्भ किया गया ?
(a) 2014
(b) 2017
(c) 2016
(d) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. “भारत सरकार योजना आयोग” के अंतिम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(c) डॉ. मोण्टेक सिंह अहलूवालिया
(b) श्री नरेन्द्र मोदी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में “पेटेण्ट अधिनियम” लागू किया गया ?
(a) 1968
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रारम्भ की गयी ?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1951

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. भारत सरकार द्वारा “बीस सूत्रीय कार्यक्रम” निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रारम्भ किया गया ?
(a) 1980
(b) 1978
(c) 1975
(d) 1979

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. ईडन गार्डन मैदान कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. मेलबॉर्न क्रिकेट क्लब (एम सी सी) मैदान किस देश में है ?
(a) भारत
(b) न्यूज़ीलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. पेले किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) बैडमिण्टन
(b) हॉकी
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. स्प्रिंगफील्ड कॉलेज किस देश में है ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) जापान
(c) न्यूज़ीलैण्ड
(d) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. स्कूल ऑफ लिपज़िग किस देश में है?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट जब पारित किया गया उस वक्त भारत के गवर्नर जनरल एवम् वायसराय कौन थे ?
(a) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिट्टन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. रामप्रसाद बिस्मिल और अश्फाक़ उल्लाह को निम्नलिखित में किस मामले में फाँसी दी गई ?
(a) काकोरी षड्यंत्र केस
(b) लाहौर षड्यंत्र केस
(c) केन्द्रीय सभा बम केस
(d) चटगाँव केस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित में कौन एक मराठी राष्ट्रवादी लेखक था ?
(a) लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ
(c) सुब्रमण्यम् भारती
(b) विष्णुशास्त्री चिपलुणकर
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop