UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key

UKPSC FRO (Forest Range Officer) Pre Exam Paper 28 Nov 2021 (Official Answer Key)

November 28, 2021

121. यदि 2x = 3y = 12z, तब 1/z – 1/y का मान है :
(a) 2/x
(b) 1/x
(c) -1/x
(d) -2/x

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. यदि a1/3 + b1/3 + c1/3 = 0, तब (a + b + c) का मान है :
(a) 3abc
(b) 9abc
(c) 27abc
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. 14/33, 42/55, 21/22 का लघुत्तम समापवर्त्य है :
(a) 42/22
(b) 42/11
(c) 21/42
(d) 11/42

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. लुप्त संख्या ‘?’ है :
UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key
(a) 7
(b) 25
(c) 49
(d) 129

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. वर्तमान में पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 5:1 का है। 12 वर्षों के पश्चात यह अनपात 2.1 को जायेगा। पिता व पुत्र की वर्तमान आयु का योग क्या है ?
(a) 76 वर्ष
(b) 77 वर्ष
(c) 74 वर्ष
(d) 72 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. एक दिये गये वर्ग की भुजाओं के मध्य बिंदओं को मिलाते हुए एक वर्ग खींचा जाता है। इसी प्रकार तीसरा वर्ग, दूसरे वर्ग के अन्दर खींचा जाता है और यही प्रक्रिया अनिश्चित चलती है । यदि प्रथम वर्ग की भुजा 4 cm है तो समस्त वर्गों के क्षेत्रफल का योग होगा:
(a) 16 वर्ग सेमी.
(b) 32 वर्ग सेमी.
(c) 8 वर्ग सेमी.
(d) 64 वर्ग सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण कीजिए :
0, 6, 24, 60, 120, 210, __
(a) 240
(b) 290
(c) 336
(d) 504

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. 6 व्यक्ति P, Q, R, S, T एवं U एक वृत्ताकार मार्ग में केन्द्र की तरफ मुँह करके बैठे हैं। R, P के दाहिने से तीसरा है। Q, T के बायें से तीसरा है। U, P तथा T के मध्य है एवं S, U के बायें से तीसरा है, तो घड़ी की सूई की दिशा में इन 6 व्यक्तियों का क्रम है :
(a) SQRUTP
(b) TSRQUP
(c) SRTUPQ
(d) SQPUTRA

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. निम्नलिखित चित्र में कुल त्रिभुजों की संख्या है :
UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. नीचे दिया गया चित्र 500 छात्रों में से उन छात्रों की संख्या दर्शाता है जिन्होंने तीन विभिन्न विषयों में विशिष्टता प्राप्त की है। ठीक दो विषयों में विशिष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रतिशत है :
UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key
(a) 8%
(b) 9%
(c) 10%
(d) 12%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. निम्नलिखित अनन्त श्रेणी का योग है :
UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key
(a) log e 6
(b) log e 2 – log e 3
(c) log e 3 – log e 2
(d) – log e 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. एक आदमी धारा के विपरीत दिशा में 7 किमी जाने में अथवा धारा के साथ 15 किमी जाने में 2 घंटे लगाता है, तो धारा की गति (किमी/घंटा) में है :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. दिये गये चित्र में विभिन्न अक्षर युग्मों को आपस में जोड़ने के लिए कितनी अतिरिक्त रेखाओं की आवश्यकता है ?
UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key
(a) 40
(b) 25
(c) 24
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. निम्नलिखित विकल्पों में से भिन्न आंकिक युग्म है :
(a) 26, 4
(b) 226, 140
(c) 274, 16
(d) 82, 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. यदि किसी वर्ष 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस माह में सोमवार के दिनों की संख्या है :
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. एक परीक्षा में, एक विद्यार्थी प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक पाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के 1 अंक खोता है । यदि वह सभी 60 प्रश्न हल करता है और 130 अंक पाता है, तो उसके द्वारा सही हल किए गये प्रश्नों की संख्या है :
(a) 38
(b) 40
(c) 42
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. वह पद ज्ञात कीजिए जो शृंखला में उपयुक्त नहीं है :
1CV, 5FU, 9IT, 15LS, 17OR
(a) 9IT
(b) 15LS
(c) 17OR
(d) 5FU

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. 1 से 100 तक कितनी संख्यायें ऐसी हैं जो न केवल 4 से पूर्ण विभाजित होती हैं बल्कि 4 उनका एक अंक भी है ?
(a) 7
(b) 8
(c) 18
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. यदि x < y एवं x < z, तो निम्न में से कौन सा कथन हमेशा सत्य है ? माना x ≥ 0
I : y < x
II : x <yz
III : 2x < y+z
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) II एवं III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. निम्नलिखित विकल्पों में से विजातीय विकल्प बताइए :
(a) मृदंग
(b) वीणा
(c) सितार
(d) सारंगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop