खण्ड – II
(सामान्य बुद्धि परीक्षण)
101. एक फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मैच से पूर्व हर टीम को, अपनी हर प्रतिभागी टीम से एक मैच खेलना है। फाइनल मैच से पूर्व कितने मैच खेले जायेंगे?
(a) 37
(b) 45
(c) 46
(d) 90
Show Answer/Hide
102. एक संख्या व उसके व्युत्क्रम के 4 गुना का योग 8 ½ है । वह संख्या क्या हैं है ?
(a) 8, ½
(b) ⅛
(c) ½
(d) -8, -¼
Show Answer/Hide
103.
का मान है :
(a) 19/43
(b) 21/44
(c) 43/19
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
104. किसी कार्य को A, 10 दिन में कर सकता है । B उसी काम को 15 दिन में कर सकता है । 4 दिन दोनों साथ-साथ काम करते हैं और फिर दोनों कार्य छोड़ देते हैं । C बचे हुए कार्य को करने के लिए जुड़ता है । यदि C अकेले ही उस कार्य को 12 दिनों में कर सकता है तो वह शेष कार्य को कितने दिनों में सम्पन्न करेगा ?
(a) 2 दिन
(b) 3 दिन
(c) 4 दिन
(d) 6 दिन
Show Answer/Hide
105. दो ट्रेनें जो कि विपरीत दिशा में चल रही हैं, एक दूसरे को कितनी देर में पार करेंगी, यदि उनकी गति क्रमश: 120 किमी/घण्टा व 100 किमी/घण्टा है और वे एक दूसरे से 110 किमी की दूरी पर हैं ?
(a) ½ घण्टा
(b) ½ घण्टे से अधिक
(c) ½ घण्टे से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
106. एक पाई आरेख के लिए क्या सत्य है ?
(a) इस पर 100% data प्रदर्शित होता है।
(b) केन्द्र पर निर्मित कुल कोण 360° से कम या अधिक हो सकता है।
(c) इसका आकार वृत्त के अतिरिक्त भी कुछ हो सकता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
107. एक वृत्त की त्रिज्या में 10% की वृद्धि की जाती है । इस वृत्त के अन्दर निर्मित अधिकतम आकार के वर्ग की भुजा कितने प्रतिशत बढ़ जायेगी ?
(a) 10%
(b) 5%
(c) 20%
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
108. उस मद को चिह्नित करो जो समूह से अलग है
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) भारत
(d) अर्जेंटीना
Show Answer/Hide
109. एक घड़ी में सुइयों के मध्य 12:30 पर क्या कोण होगा ?
(a) 180°
(b) 165°
(c) 175°
(d) 195°
Show Answer/Hide
110. वह न्यूनतम संख्या ज्ञात करें जिसे 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 से अलग-अलग भाग देने पर शेषफल 3 आये ।
(a) 2543
(b) 2523
(c) 3523
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
111. (995)2 + (99)2 का मान है :
(a) 999826
(b) 999956
(c) 999116
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित श्रृंखला में आगे आने वाले मद को ज्ञात करें :
K, M, Q, S, ___
(a) X
(b) V
(c) T
(d) W
Show Answer/Hide
113. एक निश्चित कूट भाषा में ‘MINIATURE’ को ‘495912395’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘PRIVATE’ को कैसे लिखा जा सकता है ?
(a) 7919125
(b) 7914125
(c) 7194512
(d) 7994125
Show Answer/Hide
114. संलग्न चित्र में यदि वृत्त C का क्षेत्रफल 97 है तो वर्ग PQRS का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a) 24
(b) 30
(c) 81
(d) 36
Show Answer/Hide
115. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमश: 12 मिनट व 18 मिनट में भर सकते हैं। दोनों नलों को एक साथ खोल दिया गया। यदि 4 मिनट के बाद नल A को बन्द कर दिया गया, तब शेष टंकी को भरने में नल B को कितना समय लगेगा ?
(a) 8 मिनट
(b) 9 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 11 मिनट
Show Answer/Hide
116. निम्न में से कौन सा युग्म एक ही तथ्य को दर्शाता है ?
(a) Φ, {Φ}
(b) Φ, {0}
(c) Φ, {}
(d) {Φ}, {0}
Show Answer/Hide
117. वन्दना अपनी कार से उत्तर दिशा में 30 किमी. सफर करती है। फिर वह बायें मुड़कर 40 कि.मी. जाती है। पुनः बायें मुड़कर 30 कि.मी. गाड़ी चलाती है। फिर बायें मुड़कर 50 कि.मी. का सफर कार द्वारा तय करती है। अब वह अपने आरम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 10 कि.मी:
(b) 50 कि.मी.
(c) 30 कि.मी.
(d) 20 कि.मा.
Show Answer/Hide
118. एक चित्र की ओर इशारा करके एक व्यक्ति ने कहा, “उसकी बहन के पिता, मेरे दादाजी के अकेले सुपुत्र हैं” । व्यक्ति का चित्र वाली औरत से क्या सम्बन्ध है ?
(a) चाचा
(b) पिता
(c) पुत्र
(d) भाई
Show Answer/Hide
119. नीचे लिखी श्रृंखला में कितने ऐसे 7 हैं जिनकी पूर्ववर्ती संख्या 6 है और अनुसरण करने वाली संख्या 4 नहीं है ।
74276436753578437672406743
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 6
Show Answer/Hide
120. A + B का अर्थ है कि B, A का भाई है; A x B का अर्थ है कि B, A का पति है; A – B का अर्थ है कि B की माता A है और A ÷ B का अर्थ है कि B के पिता A हैं। निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प P को T की नानी इंगित करता है ?
(a) Q – P + R ÷ T
(b) P x Q ÷ R – T
(c) P x Q ÷ R + T
(d) P + Q ÷ R – T
Show Answer/Hide
Fro female cut off.