181. रडार (RADAR) का पूर्ण अभिरूप क्या है ?
(a) रेडियो डिटेक्शन एण्ड रेंजिंग
(b) रेडियो डायवरजेन्स एण्ड रेंजिंग
(c) रेडियो डिटेक्शन एण्ड रेडिएशन
(d) रेडियल डिस्टेंस एण्ड रेंजिंग
Show Answer/Hide
182. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(a) मॉनिटर
(b) टच स्क्रीन
(c) प्रिंटर
(d) प्लॉटर
Show Answer/Hide
183. कंप्यूटर में फ़ायरवॉल का उपयोग क्यों किया जाता है ?
(a) परिवीक्षण के लिए
(b) डाटा ट्रांसमिशन के लिए
(c) प्रमाणीकरण के लिए
(d) सुरक्षा के लिए
Show Answer/Hide
184. भारत में आधुनिक कृषि के जनक कौन है ?
(a) एम. एस. स्वामीनाथन
(b) सलीम अली
(c) बी.वी. राव
(d) एन. एस. रंधावा
Show Answer/Hide
185. वर्गीज कुरियन को जाना जाता है-
(a) हरित क्रान्ति के लिए
(b) श्वेत क्रान्ति के लिए
(c) नीली क्रान्ति के लिए
(d) पीत क्रान्ति के लिए
Show Answer/Hide
186. विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(a) देहरादून में
(b) गोपेश्वर में
(c) पिथौरागढ़ में
(d) अल्मोड़ा में
Show Answer/Hide
187. केन्द्रीय अन्न विश्लेषण प्रयोगशाला (CGAL) कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुम्बई
Show Answer/Hide
188. निम्न में से कौन सा परजीवी पोषक रणनीति का उपयोग करता है?
(a) गाय
(b) मशरूम
(c) टेप-वर्म (फीता कृमि)
(d) शेर
Show Answer/Hide
189. खाना बनाते समय वर्तन की तली बाहर से काली हो रही हो, तो इसका मतलब है कि :
(a) भोजन पूर्णतया नहीं पक रहा है।
(b) ईंधन पूर्णतया नहीं जल रहा है।
(c) ईंधन गीला है।
(d) ईंधन पूर्णतया जल रहा है।
Show Answer/Hide
190. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन ________ में होता है।
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लाज्मोडियम
(d) लीशमैनिया
Show Answer/Hide
191. निम्नलिखित में से कौन एक पादप हॉर्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
Show Answer/Hide
192. ओजोन परत द्वारा किन हानिकारक किरणों का अवशोषण होता है ?
(a) गामा किरणों का
(b) पराबैंगनी किरणों का
(c) एक्स-किरणों का
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
193. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना है :
(a) किसी पिण्ड को आवेशित करने की प्रक्रिया ।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया ।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित धारा उत्पन्न करना ।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया ।
Show Answer/Hide
194. निम्न में से कौन सा/से ऊर्जा स्रोत नवीकरणीय नहीं हो सकता/सकते है/हैं ?
(i) कोयला
(ii) जैव – भार
(iii) सूर्य का प्रकाश
(iv) पेट्रोलियम
(a) (i) और (ii) दोनों
(b) (i) और (iv) दोनों
(c) (ii) और (iii) दोनों
(d) (iii) और (iv) दोनों
Show Answer/Hide
195. ट्यूबलाइट में चोक का उद्देश्य ________ होता है।
(a) धारा को कम करने के लिए
(b) धारा को बढ़ाने के लिए
(c) वोल्टेज को क्षणिक रूप से कम करने के लिए
(d) वोल्टेज को क्षणिक रूप से बढ़ाने के लिए
Show Answer/Hide
196. स्थिरवैद्युत अवक्षेपण का उपयोग व्यापक रूप से ________ के नियंत्रण में होता है।
(a) PM10
(b) PM2.5
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
Show Answer/Hide
197. निम्नलिखित में से किस फसल में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवाणु होते हैं?
(a) गेहूं
(b) धान
(c) मक्का
(d) मटर
Show Answer/Hide
198. इंटिग्रेटेड सर्किट कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रयोग किए गए ?
(a) दूसरी पीढ़ी
(b) तीसरी पीढ़ी
(c) पहली पीढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
199. फाईल को ट्रांसफर करने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है ?
(a) TCP/IP
(b) SMTP
(c) FTP
(d) यह सभी
Show Answer/Hide
200. कौन सा लॉजिक गेट यूनिवर्सल गेट के नाम से जाना जाता है?
(a) AND
(b) NAND
(c) NOT
(d) XOR
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |