उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक सांख्यिकी अधिकारी ASO (Assistant Statistical Officer) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Uttarakhand Public Service Commission organized the Uttarakhand ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper held on 06th October 2024. This Exam Paper Uttarakhand ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper 2024 Question Paper with Offical Answer Key.
Post Name | सहायक सांख्यिकी अधिकारी ASO (Assistant Statistical Officer) |
Exam Date |
06 October, 2024 |
Number of Questions | 100 |
Paper Set |
C |
UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper 2024
(Answer Key)
Part – I (सामान्य हिन्दी)
1. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(a) आधी भरी गागर छलकती है।
(b) भरी गागर नहीं छलकती है।
(c) ओछा व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है ।
(d) नाम और गुण में अन्तर होना ।
Show Answer/Hide
2. ‘ऊपर की ओर उछाला हुआ’ – वाक्यांश के लिए इनमें से सही शब्द है –
(a) उत्क्षिप्त
(b) उच्छल
(c) उत्स्रुत
(d) प्रक्षिप्त
Show Answer/Hide
3. ‘संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका सम्बन्ध बाक्य के किसी दूसरे शब्द के साथ जाना जाए’, उसे कहते हैं –
(a) प्रत्यय
(b) कारक
(c) उपसर्ग
(d) समास
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से ‘कण्ठ तालव्य’ ध्वनि है :
(a) ‘ष’
(b) ‘ट’
(c) ‘र’
(d) ‘ए’
Show Answer/Hide
5. ‘दुर्गम’ में उपसर्ग है
(a) दुश्
(b) दुर्ग
(c) दुर्
(d) दुष्
Show Answer/Hide
6. ‘बिना पलक गिराए’ – वाक्यांश के लिए इनमें से एक शब्द सही नहीं है –
(a) निर्निमेष
(b) अनिमिष
(c) आपलक
(d) अपल
Show Answer/Hide
7. इनमें से ‘व्योम’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है –
(a) कान्तार
(b) शून्य
(c) पुष्कर
(d) दिव
Show Answer/Hide
8. ‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द है –
(a) अर्कजा
(b) कुंभिल
(c) शशितनया
(d) इषुका
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से एक अशुद्ध वाक्य है :
(a) मैं जानता हूँ कि उसने मुक्तहस्त से दान दिया है ।
(b) बाघ और बकरी कभी एक घाट पानी नहीं पीते ।
(c) लड़की पुस्तक लेकर दौड़ती हुई घर आयी ।
(d) अभंग एक मराठी छन्द है ।
Show Answer/Hide
10. हिन्दी वर्ण किस लिपि में लिखे जाते हैं ?
(a) नन्दिनागरी लिपि में
(b) ब्राह्मी लिपि में
(c) देवनागरी लिपि में
(d) खरोष्ठी लिपि में
Show Answer/Hide