UKPSC ACF, FRO Pre Exam Paper - 18 May 2025 (Official Answer Key)

UKPSC ACF, FRO Pre Exam Paper – 18 May 2025 (Official Answer Key)

June 12, 2025

भाग – 2 : सामान्य अभिरुचि / बुद्धिमत्ता परीक्षा

101. नीचे दी गई आकृति में लुप्त संख्या है :

5 4 9
6 3 ?
7 2 4
65 20 45

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘RED’ को 360 तथा ‘BOX’ को 720 लिखा जाता है । शब्द ‘BLUE’ को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
(a) 1440
(b) 780
(c) 2520
(d) 1725

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. P, Q, R, S, T एक पिकनिक पर गये । P, Q का पुत्र है किन्तु Q, P का पिता नहीं है। R, S का पुत्र है जो कि P का भाई है । T, S की पत्नी है। समूह में पुरुषों की संख्या है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. पाँच लोग A, B, C, D, E एक समाचार – पत्र पढ़ते हैं। जो सबसे पहले पढ़ता है वह उसे C को देता है । जो अन्त में पढ़ता है वह उसे A से देता है। E न तो पहला न अन्तिम पाठक है। B व A के बीच में दो पाठक हैं । B, समाचार-पत्र किसको देता है ?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. नीचे दिये गये सम्बन्ध को पूर्ण करें ।
समाचार-पत्र : प्रेस :: कपड़ा : ?
(a) दर्जी
(b) वस्त्र
(c) मिल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. तस्वीर में एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए अंजलि ने कहा “यह मेरी बहन के भाई के पिता का इलकौता पुत्र है” । अंजलि का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है ?
(a) माँ
(b) पिता
(c) मामा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. किसी परीक्षा में, एक छात्र को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है । वह सभी 75 प्रश्न हल करता है तथा 125 अंक पाता है, तो उसके द्वारा सही हल किए गये प्रश्नों की संख्या है
(a) 35
(b) 40
(c) 42
(d) 46

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. किसी क्रिकेट मैच में, पाँच बल्लेबाजों A, B, C, D, E ने औसतन 36 रन बनाए । D ने E से 5 रन अधिक बनाए । E ने A से 8 रन कम बनाए । B ने D व E के संयुक्त स्कोर के बराबर रन बनाए । B व C ने मिलकर 107 रन बनाए । E ने कितने रन बनाए ?
(a) 62
(b) 45
(c) 28
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. यदि a + b का आशय a- b से है, a – b का आशय a× b से है, a × b का आशय a ÷ b से है तथा a ÷ b का आशय a + b से है, तो (4 + 3 – 5 × 1 ÷ 4) × (5 + 2 – 3 × 1 ÷ 4) का मान है
(a) -7/3
(b) -8/3
(c) – 11/3
(d) – 13/3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
UKPSC FRO Pre Exam 2025
(a) 9
(b) 12
(c) 15
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop