41. अति लघु परिवार की अवधारणा किसने दिया है :
(A) मरडोक
(B) जिमरमैन
(C) दुर्णीम
(D) वार्नर
Show Answer/Hide
42. जब एक उच्च जाति लड़की एक निम्न जाति के लड़के साथ विवाह करती है, तो यह प्रणाली ______ के नाम से जाना जाता है।
(A) अनुलोम विवाह
(B) प्रतिलोम विवाह
(C) लावरट विवाह
(D) सोरोरेट विवाह
Show Answer/Hide
43. एक रेखीय प्रक्रमन समस्या में कौन सा शब्द प्रयुक्त नहीं होता है :
(A) स्लैक चर
(B) उद्देश्य फलन
(C) अवतल क्षेत्र
(D) सुसंगत हल
Show Answer/Hide
44. समुच्चय 6 आव्यूह गुणन के अंतर्गत बनाता है :
(A) अबेलियन समूह
(B) नॉन अबेलियन समूह
(C) चक्रीय समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. 10 कोटि के परिमित चक्रीय समूह के कुल जनकों की संख्या है :
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. हाइब्रिड कैपिटल इंस्ट्रूमेन्ट (ऋण इक्विटी) ______ पूंजी का हिस्सा है।
(A) टियर – II
(B) टियर -1
(C) इक्विटी शेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. शुष्क हवा “सन्ता अना” ______ में बहती है।
(A) कैलिफोर्निया
(B) साइबेरिया
(C) स्वीटजरलैण्ड
(D) अर्जेन्टिना
Show Answer/Hide
48. राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय किस यूनियन मिनिस्ट्री के अंतर्गत कार्य करता है :
(A) जल संसाधन मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय
(D) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ।
Show Answer/Hide
49. NABARD की स्थापना ______ में हुई थी।
(A) चौथी पंचवर्षीय योजना
(B) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(C) छठी पंचवर्षीय योजना
(D) आठवीं पंचवर्षीय योजना
Show Answer/Hide
50. “जवाहर रोजगार योजना” कब प्रारम्भ हुई :
(A) 1985
(B) 1987
(C) 1989
(D) 1991
Show Answer/Hide
51. “नीली क्रान्ति” ______ से सम्बन्धित है।
(A) मछली उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) अन्न उत्पादन
(D) आयल सीड उत्पादन
Show Answer/Hide
52. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क – रुद्रप्रयाग
(B) कार्बेट नेशनल पार्क – नैनीताल
(C) अस्कोट वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी – पिथौरागढ़
(D) बिनसर वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी – अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
53. ‘झिलमिल ताल कन्सरवेशन रिसर्व’ स्थित है :
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) टिहरी
Show Answer/Hide
54. जोशीमठ का मूल नाम है :
(A) जोशी मन्दिर
(B) जोशी प्रयाग
(C) ज्योतिर्मठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. ‘स्कन्द पुराण’ में गढवाल को जाना जाता है :
(A) गढ़
(B) बद्रीगढ़
(C) मानसखण्ड
(D) केदारखण्ड
Show Answer/Hide
56. उत्तराखण्ड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं :
(A) नारायण दत्त तिवारी
(B) हरीश रावत
(C) नित्यानन्द स्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. ई-बैकिंग के सन्दर्भ में OTP का तात्पर्य है :
(A) वंस थू पासवर्ड
(B) वन टाइम पासवर्ड
(C) आनली टेस्ट प्रोटोकॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. निम्न में से कौन सा एक वेब ब्राउसर नहीं है :
(A) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(B) मोजिला फायरफॉक्स
(C) गूगल क्रोम
(D) वर्ल्ड वाइड वेब
Show Answer/Hide
59. HTTP का तात्पर्य है :
(A) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) हाइपर टूल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. प्रोटीन की अल्पता कारक है :
(A) रिकेट्स की
(B) स्कर्वी की
(C) क्वाशिओरकर की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide