Uttarakhand Lab Assistant Home Science Exam Paper with Answer Key

UBTER प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science) Exam Paper 2017 (Answer Key)

81. एक कपड़े की सतह पर तिरक्षी लाईन है, उसकी बुनाई कहलाती है :
(A) सादी
(B) साटिन
(C) विल
(D) डोबी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ‘टोकोफेरॉल’ होता है :
(A) विटामिन – K
(B) विटामिन – B4
(C) विटामिन – E
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. जिस दूध में ऐच्छिक स्वाद के विकास के लिए सूक्ष्म जीवों को मिलाया जाता है। वह होता है ______ दूध।
(A) सुसंस्कृत
(B) सांद्र
(C) वाष्पीकृत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. pH का मूल्य 1 से 14 के बीच बदलता है। जहाँ 7 होता है।
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) अल्कली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. लोक सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे :
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) पी.आर. पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. भारतीय संविधान में किस आर्टिकल्स से “राइट टू एजूकेशन” सम्बन्धित है :
(A) आर्टिकल 21A
(B) आर्टिकल 45
(C) आर्टिकल 02
(D) आर्टिकल 29

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. FIFA द्वारा वर्ष 2016 में किसको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया :
(A) नेयमार
(B) लियोनेल मेसी
(C) क्रिसटियानो रोनाल्डो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. उच्चतम न्यायालय ने बी.सी.सी.आई. को चलाने के लिए एक समिति का गठन किया। उस समिति का अध्यक्ष कौन है :
(A) रामचन्द्र गुआ
(B) डायना एडल्जी
(C) कपिल देव
(D) विनोद राय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. 2017 में सर्वश्रेष्ठ आस्कर फिल्म किसको दिया गया :
(A) एराइवल
(B) मूनलाइट
(C) ला ला लैण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. जावा प्रोग्रामिक को किसने डेवलप किया :
(A) जेम्स क्लार्क
(B) डगलस
(C) जेम्स गोसलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. गंगा नदी भारत के किन प्रदेशों से गुजरती है :
(A) उत्तराखण्ड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. काजीरंगा नेशनल पार्क किस प्रदेश में स्थित है :
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) सिक्किम
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से किस देश की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा, भारत की सीमा को स्पर्श करती है :
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बंग्लादेश
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश कितनी उम्र पर सेवानिवृत्त होता है :
(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 70 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे :
(A) एच. जे. कानिया
(B) एस.आर. दास
(C) पतंजली शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. रोगों से बचने की क्षमता देने वाला भोज्य पदार्थ है :
(A) चीनी
(B) घी
(C) हरे पत्तेदार सब्जियाँ
(D) मिठाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. अण्डे में पाये जाने वाला पायसीकरण ऐजेन्ट है :
(A) लेसीथिन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) लाईसिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. भारत में प्रथम कॉटन मिल कहाँ स्थापित की गयी थी :
(A) पौड़ी
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे मनाया जाता है :
(A) 12 जून
(B) 21 मई
(C) 12 जुलाई
(D) 12 मई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. 1904 में ‘भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम’ किसने पारित किया :
(A) लिटन
(B) कर्जन
(C) मेयो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!