UBTER Fisheries Inspector Exam Paper with Answer Key

UBTER मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) Exam Paper 2016 (Answer Key)

July 29, 2021

81. पार्श्व रेखा तन्त्र किसमें पाया जाता है –
(A) मछली में
(B) मेढ़क में
(C) सरीसृप में
(D) मनुष्य में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. संकुल [Pt (NH3)6] Cl4 देता है –
(A) 5 आयन
(B) 4 आयन
(C) 3 आयन
(D) 2 आयन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. सालमॉन है –
(A) एनाड्रोमस मछली
(B) केटाड्रोमस मछली
(C) मोलस्का
(D) कीट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. किस फसल में अधिकतम नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है –
(A) आलू में
(B) गन्ना में
(C) टमाटर में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्न में से कौन एक सत्य मछली है –
(A) सिल्वर फिश
(B) स्टार फिश
(C) डॉग फिश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86.
CH3 – CH – CH2 – CH2 – OH

|
CH3
का IUPAC नाम है –
(A) 1 पेन्टेनॉल
(B) पेन्टेनॉल
(C) 2-मेथिल-4 ब्यूटेनॉल
(D) 3-मेथिल-1-ब्यूटेनॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. भारत का राष्ट्रीय फल है –
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) केरिका
(D) कोलोकेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. द्विसंघी पुकेंसर किसकी विशेषता है –
(A) रैनन कुलेसी
(B) फैबेसी
(C) पोएसी
(D) माल्वेसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. औषधि में उपयोग होने वाली एलोय (Aloe) किस कुल से सम्बन्धित है –
(A) लिलियेसी
(B) सोलेनेसी
(C) मालवेसी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है –
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) ब्रह्मकमल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. मुण्डक (Capitulum) पुष्पक्रम पाया जाता है –
(A) मेरीगोल्ड में
(B) साल्विया में
(C) जैसमिन में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. पौधे का नाम बताइये जिसमें जालिकावत शिराविन्यास (Reticulate venation) होता है –
(A) म्यूसा
(B) कैना
(C) ओराइजा
(D) मेंजीफेरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. 3-हैक्साइन-1-ईन में 1 आबन्धों की संख्या है –
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. मछली का हृदय है –
(A) एक वेश्मी
(B) छ: वेश्मी
(C) नौ वेश्मी
(D) द्विवेश्मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. बरगद के पेड़ की शाखाओं से विकसित होने वाली जड़े कहलाती हैं –
(A) श्वसन जड़े
(B) आरोही जड़े
(C) स्तम्भ जड़े
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. नागफनी में काँटे किसका रूपान्तरण है –
(A) शाखा
(B) पुष्प
(C) वाह्य त्वचा
(D) पत्ती का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. पुष्पीय कलिका टेड्रिल किसमें पाये जाते हैं –
(A) एण्टीगोनोन
(B) गुलाब
(C) ब्रायोफाइलम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. सबसे अच्छे ईंधन की आक्टेन संख्या क्या होती है –
(A) 181
(B) 81
(C) 281
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. ‘सल्फर शॉवर’ का सम्बन्ध होता है –
(A) मॉस से
(B) फर्न से
(C) दोनों A एवं B से
(D) पाइनस से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. जिम्नोस्पर्म का एण्डोस्पर्म होता है –
(A) ट्रिप्लॉयड
(B) हैप्लॉयड
(C) पॉलीप्लायड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop