81. पार्श्व रेखा तन्त्र किसमें पाया जाता है –
(A) मछली में
(B) मेढ़क में
(C) सरीसृप में
(D) मनुष्य में
Show Answer/Hide
82. संकुल [Pt (NH3)6] Cl4 देता है –
(A) 5 आयन
(B) 4 आयन
(C) 3 आयन
(D) 2 आयन
Show Answer/Hide
83. सालमॉन है –
(A) एनाड्रोमस मछली
(B) केटाड्रोमस मछली
(C) मोलस्का
(D) कीट
Show Answer/Hide
84. किस फसल में अधिकतम नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है –
(A) आलू में
(B) गन्ना में
(C) टमाटर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. निम्न में से कौन एक सत्य मछली है –
(A) सिल्वर फिश
(B) स्टार फिश
(C) डॉग फिश
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86.
CH3 – CH – CH2 – CH2 – OH
|
CH3
का IUPAC नाम है –
(A) 1 पेन्टेनॉल
(B) पेन्टेनॉल
(C) 2-मेथिल-4 ब्यूटेनॉल
(D) 3-मेथिल-1-ब्यूटेनॉल
Show Answer/Hide
87. भारत का राष्ट्रीय फल है –
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) केरिका
(D) कोलोकेशिया
Show Answer/Hide
88. द्विसंघी पुकेंसर किसकी विशेषता है –
(A) रैनन कुलेसी
(B) फैबेसी
(C) पोएसी
(D) माल्वेसी
Show Answer/Hide
89. औषधि में उपयोग होने वाली एलोय (Aloe) किस कुल से सम्बन्धित है –
(A) लिलियेसी
(B) सोलेनेसी
(C) मालवेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है –
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) ब्रह्मकमल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
91. मुण्डक (Capitulum) पुष्पक्रम पाया जाता है –
(A) मेरीगोल्ड में
(B) साल्विया में
(C) जैसमिन में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. पौधे का नाम बताइये जिसमें जालिकावत शिराविन्यास (Reticulate venation) होता है –
(A) म्यूसा
(B) कैना
(C) ओराइजा
(D) मेंजीफेरा
Show Answer/Hide
93. 3-हैक्साइन-1-ईन में 1 आबन्धों की संख्या है –
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
94. मछली का हृदय है –
(A) एक वेश्मी
(B) छ: वेश्मी
(C) नौ वेश्मी
(D) द्विवेश्मी
Show Answer/Hide
95. बरगद के पेड़ की शाखाओं से विकसित होने वाली जड़े कहलाती हैं –
(A) श्वसन जड़े
(B) आरोही जड़े
(C) स्तम्भ जड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. नागफनी में काँटे किसका रूपान्तरण है –
(A) शाखा
(B) पुष्प
(C) वाह्य त्वचा
(D) पत्ती का
Show Answer/Hide
97. पुष्पीय कलिका टेड्रिल किसमें पाये जाते हैं –
(A) एण्टीगोनोन
(B) गुलाब
(C) ब्रायोफाइलम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. सबसे अच्छे ईंधन की आक्टेन संख्या क्या होती है –
(A) 181
(B) 81
(C) 281
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. ‘सल्फर शॉवर’ का सम्बन्ध होता है –
(A) मॉस से
(B) फर्न से
(C) दोनों A एवं B से
(D) पाइनस से
Show Answer/Hide
100. जिम्नोस्पर्म का एण्डोस्पर्म होता है –
(A) ट्रिप्लॉयड
(B) हैप्लॉयड
(C) पॉलीप्लायड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |