UBTER Fisheries Inspector Exam Paper with Answer Key

UBTER मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) Exam Paper 2016 (Answer Key)

41. अशोक मेहता समिति सम्बन्धित थी –
(A) कृषि सुधारों से
(B) उद्योग सुधारों से
(C) पंचायती राज से
(D) पर्यटन सुधारों से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. नये प्रदेश के सृजन का अधिकार है –
(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) संसद को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. डाण्डी मार्च किस दिनांक से प्रारम्भ हुई थी –
(A) 12 मार्च, 1921
(B) 12 मार्च, 1925
(C) 12 मार्च, 1941
(D) 12 मार्च, 1930

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. एक टेराबाइट (1 TB) बराबर होता है –
(A) 1028 जीबी
(B) 1024 जीबी
(C) 1012 जीबी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. इण्टरनेट का पिता किसे जाना जाता है –
(A) एलन पेरिस
(B) जेम्स पॉल
(C) विन्ट केर्फ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. महात्मा गाँधी को देश के पिता’ किसने प्रथम बार कहा –
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) तिलक
(D) आर० एन० टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. गलत युग्म का चयन कीजिए –
(A) हिन्दी दिवस – 14 सितम्बर
(B) इन्जीनियर्स डे – 15 सितम्बर
(C) विश्व फोटोग्राफी डे – 19 अगस्त
(D) विश्व हृदय दिवस – 29 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. मानव हृदय में कितने भाग होते हैं –
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. हीमोग्लोबिन का रंग होता है –
(A) सफेद
(B) लाल
(C) काला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. खून जमने के लिए किस विटामिन की आवश्यकता होती है –
(A) विटामिन K
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्न में से किस मछली के पृष्ठीय पंख चूषकों में रूपान्तरित हो जाते हैं –
(A) टोरपीडो
(B) एकीनीज
(C) हिप्पोकैम्पस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. सिक्का धातुएं उपस्थित होती हैं –
(A) s-ब्लॉक में
(B) d-ब्लॉक में
(C) p-ब्लॉक में
(D) f-ब्लॉक में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. लाल बॉक्साइट में उपस्थित मुख्य अशुद्धि है –
(A) SiO2
(B) K2SO4
(C) Fe2O3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. थॉमस धातुमल है –
(A) Ca3(PO4)2
(B) CaSiO4
(C) CaCO3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. प्रथम ट्रांसजेनिक गाय है –
(A) टोमी
(B) पोली
(C) मोली
(D) रोजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. कोशिका भित्ति रहित कोशिका कहलाती है –
(A) प्रोटोप्लास्ट
(B) साइटोप्लास्ट
(C) क्रोमो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निम्न में से कौन-सी एक ‘विदेशज’ (Exotic) भारतीय मछली है –
(A) क्लेरिअस
(B) लेबियो
(C) साइप्रिस
(D) डेफ्निआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ब्रायोफाइट्स में लैंगिक जनन पाया जाता है –
(A) समयुग्मकी
(B) असमयुग्मकी
(C) विषमयुग्मकी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. अधातु आक्साइड जल में घुलकर बनाते हैं –
(A) अम्लीय विलयन
(B) क्षारीय विलयन
(C) उदासीन विलयन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्न में H2O2 द्वारा अपचयित नहीं किया जा सकता है –
(A) Ag2O
(B) Fe3+
(C) अम्लीय KMnO4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!