21. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है –
(A) अल्मोड़ा में
(B) पौड़ी गढ़वाल में
(C) चमोली और रुद्रप्रयाग में
(D) टिहरी गढ़वाल में
Show Answer/Hide
22. इसरो ने एक दिन में ______ उपग्रह को प्रक्षेपित कर कीर्तिमान स्थापित किया –
(A) 20
(B) 50
(C) 5
(D) 10
Show Answer/Hide
23. अलेक्सैण्डर और पौरुष के मध्य लड़ाई किस नदी के किनारे हुई थी –
(A) झेलम
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) सतलज
Show Answer/Hide
24. इतिहासकार कल्हान ______ था –
(A) जैन
(B) बुद्ध
(C) ब्राह्मण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. रायदास, सेन और कबीर किसके अनुयायी थे –
(A) रामचन्द्र
(B) रामानन्द
(C) श्री कृष्णा नन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. गुरु गोविन्द सिंह 1708 में ______ में मारे गये थे –
(A) अमृतसर
(B) नान्देड
(C) आनन्दपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. सही युग्म का चयन कीजिए –
. विधायक – पार्टी
(A) पुष्कर सिंह धामी – बी०जे०पी०
(B) हेमेश खर्कवाल – कांग्रेस
(C) सुरेन्द्र सिंह नेगी – कांग्रेस
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
Show Answer/Hide
28. महिला साक्षरता में उत्तराखण्ड का देश में ______ रैंक पर नाम है –
(A) 31 वें
(B) 21 वें
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. उत्तराखण्ड में सबसे अधिक अल्पसंख्यक हैं –
(A) सिख
(B) जैन
(C) मुस्लिम
(D) बुद्ध
Show Answer/Hide
30. निम्न में से कौन एक नगरपालिका नहीं है –
(A) केदारनाथ
(B) ऋषिकेश
(C) पिथौरागढ़
(D) श्रीनगर
Show Answer/Hide
31. मानव संसाधन विकास मन्त्री कौन है –
(A) अरुण जेटली
(B) प्रकाश जावडेकर
(C) सुषमा स्वराज
(D) राज नाथ सिंह
Show Answer/Hide
32. पंजाब और हरियाणा की राजधानी है –
(A) अमृतसर
(B) रूपनगर
(C) अम्बाला
(D) चंड़ीगढ़
Show Answer/Hide
33. ‘चाँदपुर गढ़’ साम्राज्य था –
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) टिहरी गढ़वाल में
(C) चमोली में
(D) पिथौरागढ़ में
Show Answer/Hide
34. प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी का मन्दिर स्थित है –
(A) उड़ीसा में
(B) तमिलनाडु में
(C) असम में
(D) पश्चिम बंगाल में
Show Answer/Hide
35. ‘गढ़वाल ऐन्सीएन्ट एण्ड माडर्न’ किताब किसके द्वारा लिखी गयी थी –
(A) जी०डी० डबराल
(B) पातीराम
(C) जी०डी० जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. निम्न में से कौन-सा ग्लेशियर बागेश्वर जनपद में स्थित है –
(A) कफनी
(B) गंगोत्री
(C) पिण्डारी
(D) A और C दोनों
Show Answer/Hide
37. निम्न में कौन-सा जनपद गढ़वाल मण्डल में नहीं आता है –
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) उत्तरकाशी
(D) चम्पावत
Show Answer/Hide
38. उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक थी –
(A) कंचन सी० नेगी
(B) सी०सी० भट्टाचार्य
(C) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. वर्ष 2014 में ______ भारत में पारित हुआ –
(A) आन्ध्र प्रदेश पुर्नगठित अधिनियम
(B) सुरक्षा अधिनियम
(C) राष्ट्रीय जल अधिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. ______ को अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षडयन्त्र के मामले में फाँसी पर चढ़ा दिया था –
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) राम सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide