UBTER Dark Room Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

UBTER Dark Room Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

81. 108 ग्राम जल के विद्युत अपघटन वियोजन से प्राप्त ऑक्सीजन के मोलों की संख्या है –
(A) 2.5
(B) 3
(C) 5
(D) 7.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन के द्रव्यमान का अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 1 : 1
(C) 1 : 1837
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. Na+ आयन समइलैक्ट्रानिक है –
(A) Li+
(B) Ba+2
(C) Ca+2
(D) Mg+2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोहर कक्षक की त्रिज्या r है तब L2+ के प्रथम कक्षक की त्रिज्या होगी –
(A) r/9
(B) 9 r2/4
(C) 3 r
(D) r/3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्न में से कौन-सा यौगिक सबसे कम आयनिक है –
(A) BaCl2
(B) KCI
(C) AgCl
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्न में से किस पदार्थ का क्वथनांक सबसे अधिक होगा –
(A) He
(B) CsF
(C) NH3
(D) CHCl3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. H3PO4 में फॉस्फोरस की संयोजकता है –
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. N2 अणु में बन्ध बनाने वाले इलेक्ट्रॉन की संख्या है –
(A) 6
(B) 2
(C) 7
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्न में से किसमें एक उपसहसंयोजक बन्ध है –
(A) CO2
(B) SO3-2
(C) CH4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. उपसहसंयोजी बन्ध युक्त यौगिक है –
(A) O3
(B) SO3
(C) H2SO4
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. जल में शर्करा के विलयन में होते हैं –
(A) मुक्त परमाणु
(B) मुक्त आयन
(C) मुक्त अणु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. H3PO4 के 1 M विलयन की नॉर्मलता है –
(A) 0.5 N
(B) 1.0 N
(C) 3.0 N
(D) 5.0 N

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. शुद्ध पानी की मोललता क्या है –
(A) 1
(B) 55.5
(C) 18
(D) इनमें से कोई नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्न में से कौन अणुसंख्यक गुण धर्म नहीं है –
(A) क्वथनांक में उन्नयन
(B) प्रकाशिक सक्रियता
(C) परासरण दाब
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. सिलिकॉन है –
(A) अर्ध चालक
(B) कुचालक
(C) चालक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. Na2CO3 को किसकी पहचान में प्रयुक्त नहीं कर सकते –
(A) SO32-
(B) CO32-
(C) S2-
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. CH3 –CH2 –CH –NH2 का IUPAC नाम है –
|
CH3
(A) 1-मेथिल-1-एमीनोप्रोपेन
(B) 2-मेथिल-3-एमीनोप्रोपेन
(C) 2-एमीनोब्यूटेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. CH3 –CH –CH3 यौगिक का सही नाम है –
|
CH3
(A) ब्यूटेन
(B) डाईमेथिल एथेन
(C) आइसोप्रोपिल मेथेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. C–H बंध की सबसे अधिक लम्बाई किसमें है –
(A) C2H6
(B) H6C6
(C) C2H4
(D) C2H2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. साइक्लोपेण्टौडाईएनिल ऋणायन है –
(A) नॉन–एरोमैटिक
(B) एरोमैटिक
(C) असमतलीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!